*अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
भदोह- नगर निकाय चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी संपन्न कराए जाने को लेकर जनपद में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत शुक्रवार रात्रि में प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा राजपुरा चौराहा पर चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब में अपमिश्रण कर अन्य राज्यों में बिक्री और तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित दो शातिर अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार शराब तस्करों के कब्जे से चार पहिया वाहन में 05 जरीकेन में 50 लीटर अपमिश्रित शराब, 1017 पाउच अंग्रेजी शराब 8PM 180ml (कुल 183 ली0), मिश्रण केमिकल यूरिया, गंधक व सुहागा बरामद किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर शराब तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध हरियाणा, बिहार व राजस्थान में चोरी,आबकारी व आयुध अधिनियम के अन्तर्गत आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वहीं, अब तक हुई पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया कि हम लोगों का अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए अंग्रेजी शराब में अपमिश्रण कर बिहार राज्य में महंगे दामों पर बेचने का सक्रिय गिरोह है, जिसका लीडर प्रकाश यादव है। शराब बिक्री के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है।
Apr 15 2023, 17:28