कूर्था के अनेक पंचायतों में माले की ओर से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई जयंती।
जहानाबाद -से भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न एवं महान समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 132 वां जयंती निघमा, राजेपुर, इब्राहिमपुर में मनाया गया, एवं उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके जीवन पर विचार रखा गया, उनके जीवन पर विचार रखते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने कहा कि आज बाबा साहेब की 132 वीं जयंती पूरे देश में मनाया जा रहा है, लेकिन केंद्र की सत्ता में बैठे मोदी सरकार आज संविधान पर हमला शुरू कर दिया है।
संविधान में वर्णित बोलने का अधिकार, शिक्षा पाने का अधिकार, स्वास्थ्य सेवा का अधिकार, चुनाव लड़ने व वोट देने के अधिकार को भी समाप्त करने पर अमादा है।,आज उनकी जयंती पर हमें संविधान बचाने की लड़ाई को तेज करने की जरूरत है।
आज केंद्र में भाजपा की सरकार से किसान परेशान ,गरीब - मजदूर, छात्र - नौजवान परेशान है,तथा सरकारी संस्थानों को निजी कंपनियों के हाथो में करने की पूरी प्लानिंग चल रही है। संविधान में मिले अधिकार पर हमला तेज कर दिया गया है।आजाद भारत के लोकतंत्र में जो लोगों को बोलने की आजादी थी उसे समाप्त किया जा रहा है,। सरकार के खिलाफ बोलने पर मुकदमा कर जेल में डाला जा रहा है ।
बाबासाहेब ने भारतीय संविधान को लिखने के बाद बोले थे, कि संविधान लागू कराने के लिए भी आपको लड़ना पड़ेगा, संविधान लागू के बाद बाबा साहब ने आर एस एस और हिंदू संगठनों को उस वक्त चोट मारा था, जब हिंदू धर्म में छुआ - छूत एवं उच्च - निच्च का भेद - भाव जैसी कुरितियां को समाप्त करने की बात कही थी।उसी समय नागपुर में सवा लाख लोगों के साथ हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाया था। और बोले थे कि सेकुलर राष्ट्र पर खतरा इन्हीं आर.एस.एस के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज वक्त है कि आर. एस.एस. समर्थित भाजपा को हम लोगों को एकजुट होकर देश के गद्दी से हटाना पड़ेगा, तभी संविधान को बचा सकते हैं।
बाबा साहेब के जीवन पर विचार जिला परिषद सदस्य महेश यादव किसान नेता राजेश्वर यादव,गणेश यादव, मजहर आलम, बबुआनंद यादव, गणेश पासवान,बाल सुंदर मिस्त्री अन्य लोगों ने भी अपना बिचार रखा। अध्यक्षता इंकलावी नौजवान सभा के राज्य परिषद सदस्य दीपक कुमार ने किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 14 2023, 20:15