दिल्ली में फ्री बिजली पर झटका! केजरीवाल सरकार ने किया बिजली सब्सिडी पर रोक का ऐलान
#free_electricity_stop_in_delhi
दिल्ली सरकार और एलजी के बीच फ्री बिजली के मसले पर टकराव की स्थिति बन गई है। जिसका सीधा असर दिल्ली के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को मिल रही बिजली सब्सिडी पर पड़ने वाला है।दरअसल, कल से दिल्ली के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी।दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराज्यपाल पर बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी से जुड़ी फाइल अपने पास रखने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आतिशी ने दावा किया है कि एलजी के इस तरह से फाइल रोकने के चलते कल से लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी।
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने लोगों को दी जाने वाली फ्री बिजली सब्सिडी पर रोक लगाने का एलान कर दिया है। ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, आज से दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी। यानी कल से सब्सिडी वाले बिल नहीं दिए जाएंगे
एलजी पर सब्सिडी से संबंधित फाइल रोकने का आरोप
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना पर बिजली सब्सिडी से संबंधित फाइल रोकने का आरोप लगाया है। आतिशा ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट में बिजली सब्सिडी की फाइल पास करके एलजी को भेजी थी, लेकिन एलजी साहब ने अभी तक बिजली सब्सिडी की फाइल पास नहीं की है। बिजली कंपनियों को समय पर सब्सिडी का पैसा नहीं मिल पाएगा, इसलिए कल से जो बिल काउंट होगा, वो बिना सब्सिडी के होगा।
एलजी ने नहीं दिया मिलने का वक्त- आतिशी
आतिशी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखते हुए कहा कि ‘मैंने कई बार एलजी ऑफिस में कॉन्टैक्ट कर उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा, लेकिन मुझे 5 मिनट का मिलने का समय भी नहीं दिया गया। जबकि ये बहुत गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि एलजी ऑफिस की तरफ से इस मुद्दे पर कैबिनेट के फैसले वाली फाइल वापस नहीं आई है। जिस कारण लाखों उपभोक्ता की बिजली सब्सिडी रुकी पड़ी है।
एलजी ऑफिस का पलटवार
वहीं अब एलजी ऑफिस की तरफ से मंत्री आतिशी को एलजी के खिलाफ अनावश्यक राजनीति और झूठे आरोप नहीं लगाने की सलाह दी गई है। एलजी ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि मंत्री अपने झूठे बयानों से लोगों को गुमराह करना बंद करें, उन्हे और दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्लीवासियों को जवाब देना चाहिए कि इस मामले में आखिर फैसला 4 अप्रैल तक क्यों लंबित रखा गया, जबकि समय सीमा 15 अप्रैल थी? एलजी ऑफिस ने कहा कि आखिर एलजी के पास फाइल11 अप्रैल को ही क्यों भेजी गई? और फिर 13 अप्रैल को चिट्ठी लिख, आज प्रेस कांफ्रेंस कर नाटक क्यों किया जा रहा है।
Apr 14 2023, 16:50