राजकीयकृत मध्य विद्यालय मांदिल के प्रांगण में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती
जहानाबाद : जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय मांदिल के प्रांगण में विश्व विद्वान ,भारत रत्न, सिंबल ऑफ नॉलेज, संविधान निर्माता ,परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जयंती समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी के अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें समस्त विद्यालय परिवारों ने भाग लिया और अपने अपने विचार व्यक्त किए।
छात्रों ने एक से बढ़कर एक बाबासाहेब पर आधारित अभिनय का प्रदर्शन किया तथा गीत संगीत से कार्यक्रम को अद्भुत बनाया। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो ,संघर्ष करो ,को आत्मसात करेंगे तो उनके जीवन के सारे दुख दूर और विकास के सारे रास्ते खुल जाएंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में वरीय शिक्षक अनिल कुमार ,अवधेश कुमार, शीला कुमारी, रानी अर्पणा , राकेश रंजन कुमार, सुनीता कुमारी, निशा कुमारी, अखिलेश प्रसाद सिंह, सरिता कुमारी , सतीश सुंदरपुरी, कुमारी चित्रांगदा ,रकंजीत मांझी, गंगा पासवान, समेत समस्त विद्यालय परिवार शामिल रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 14 2023, 20:13