भाजयुमो जहानाबाद ने लगाया युवा चौपाल।
जहानाबाद बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर की 133 वीं जयंती पर भाजयुमो जहानाबाद इकाई ने जिलाध्यक्ष रवि शेखर के नेतृत्व में भारत में हो रहे G 20 सम्मलेन के निमित्त Y 20 के अंतर्गत टेहटा बाजार क्षेत्र में युवा चौपाल का आयोजन
साझा भविष्य : शासन और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर किया।भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि देश में होने जा रहे G 20 सम्मलेन से भारत को विश्व में एक नई शक्ति और पहचान मिलेगी साथ ही देश को आर्थिक शक्ति के रुप में उभरने का मौका मिलेगा। देश के लिए इस बड़े वर्ष में युवाओं की भागेदारी और जिम्मेदारी बढ जाती है।
युवाओं को शासन और लोकतंत्र में अपनी सशक्त और ईमानदार भागेदारी को सुनिश्चित कर देश को आगे बढ़ाने में मदद करना होगा। लोकतंत्र एवं शासन की मजबूती के लिए युवाओं को स्वयं आत्मनिर्भर बनना होगा साथ ही समाज के लोगों को भी स्वरोजगार से समानता के लिए प्रेरित करना होगा ।
चौपाल का आयोजन भाजयुमो सदस्य धर्मवीर सरकार ने किया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विश्वनाथ दास , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गौरव कुमार, रविशंकर, पवन, जीतू, गुड्डू, चन्दन सहित दर्जनों युवाओं की उपस्थिती रही।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 14 2023, 18:31