व्यवसायियों से अवैध वसूली करने पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ
नवादा : रजौली अनुमंडल सभागार में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में डीसीएलआर जफर हसन नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार व व्यवसायियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान रजौली बाजार की विधि व्यवस्था बिगड़ने पर अवैध चुंगी वसूली करने वालों को एसडीओ ने जमकर फटकार लगाया। साथ ही जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
इस दौरान होल्डिंग टैक्स से संबंधित नियमों का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। वही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चंद्रवंशी एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू खान बैठक में चुप्पी साधे रहे।
एसडीओ ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत में पहली बार लोगों के बीच विज्ञापन कर के रूप में होल्डिंग बैनर पोस्टर आदि के रूप में नए टैक्स सिस्टम को लागू किया गया है। इस टेंडर से व्यवसाई और ठेकेदारों दोनों में संयम व्याप्त था। विज्ञापन चुंगी की वसूली के कारण व्यवसायियों में काफी रोष था। इसके कारण बीते शुक्रवार को साप्ताहिक हाट होने के बावजूद बाजार पूर्णता बंद रखा गया साथ ही कहा कि नियमानुसार नगर पंचायत वासियों को टैक्स देना है। किसी भी परिस्थिति में ठेकेदार द्वारा अवैध तरीके से चुंगी नहीं की जाएगी। विज्ञापन कर संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने की भी बात कही गई।
उन्होंने बताया कि बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि नगर पंचायत के कोर कमेटी की बैठक कर विज्ञापन कर संबंधित मामलों को स्पष्ट किया जाए। इसके बाद कोर कमेटी व व्यवसायियों की एक बैठक कर विज्ञापन कर संबंधित नियमों की जानकारी साझा किया जाए साथ ही टैक्स वसूली के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाए।
एसडीओ ने बताया कि नगर पंचायत के लोगों के बीच टैक्स के बारे में जानकारी मिलने के बाद भविष्य में इस तरह की परेशानियां नहीं होगी। वही नगर पंचायत पदाधिकारी को वसूली रसीद की जांच करने को भी निर्देश दिया गया है। अनुमंडल सभागार में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चंद्रवंशी उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू खान के साथ अन्य वार्ड पार्षद एकदम चुप्पी साधे रहे। लगभग डेढ़ घंटे तक चली लंबी बैठक में किसी ने एक शब्द तक नहीं बोला जनप्रतिनिधियों के इस रवैया से नगर पंचायत वासियों में काफी चर्चा का माहौल है।
लोगों का कहना है कि जिन लोगों को हमने चुना वही महत्वपूर्ण बैठक में चुप्पी साधे रहते हैं। साथ ही बताया गया कि सीधे बीते गुरुवार को जनप्रतिनिधियों के गुर्गो द्वारा सोशल मीडिया पर होल्डिंग टैक्स आदि को लेकर कई तरह के भ्रामक पोस्ट वायरल किए जाते हैं। नगर पंचायत में साफ-सफाई के अलावा कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। कोर कमेटी के बाहर रहे वार्ड पार्षदों ने कहां की हम लोगों को होल्डिंग बैनर पोस्टर आदि से संबंधित टेंडर की कोई सूचना नहीं थी। जब बाजार वासियों द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा तब हमें टेंडर से संबंधित बातों की जानकारी हुई है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 12 2023, 16:02