/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz *कबाड़ी दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेट की टीम ने आग पर पाया नियंत्रण Patna City
*कबाड़ी दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेट की टीम ने आग पर पाया नियंत्रण

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बायपास थाना क्षेत्र के पैजावा के पास एक कबाड़ी दुकान में आग लग गयी।

देखते ही देखते आग ने पूरी कबाड़ी दुकान को अपने आगोश में ले लिया,जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना दमकल बाले को दी गयी। 

सूचना मिलते ही पांच यूनिट दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच आग पर नियंत्रण पा लिया।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।इस आगलगी की घटना से लाखों का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी स्पस्ट नही हो पाया है।

रोटरी आगामी सत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य करेगी : एसपी बगड़िया

पटना : रोटरी मंडल 3250 के जोन 10 के अंतर्गत आने वाले रोटरी क्लबों की आंचलिक बैठक आज पटना सिटी स्तिथ होटल केएल सेवन परिसर में सहायक मंडलाध्यक्ष कुमुद रंजन की अगुआई में संपन्न हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन रोटरी सत्र 2023- 24 के मंडलाध्यक्ष शिव प्रकाश बगड़िया ने द्वीप प्रज्वलित करते हुए किया। 

उद्घाटन के उपरांत संबोधन में मंडलाध्यक्ष एसपी बगड़िया ने कहा कि रोटरी आगामी सत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य करेगी, बिहार और झारखंड में इसकी अति आवश्यकता है।"

जोनल बैठक को संबोधित करते हुए रोटरी सम्राट के चयनित क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार, रोटरी पटना साउथ के चयनित क्लब अध्यक्ष जेपी शर्मा, रोटरी पटना आर्यन के चयनित अध्यक्ष डॉक्टर किशोर ने आने वाले रोटरी वर्ष में अपने अपने क्लब की संभावित गतिविधियों की रिपोर्ट पेश किया। इस दौरान भारी संख्या में रोटरी क्लबों के सक्रिय सदस्य मंडल पदाधिकारी भी मौजूद थे।

जोनल 10 की इस बैठक के मौजूद मंडल 3250 के पदाधिकारियों में मंडल प्रशिक्षक पीडीजी विवेक कुमार, मंडल लीगल चेयर राजेश कुमार, फाउंडेशन चेयर विजय यादव, मंडल आरएलआई चेयर सुशील पोद्दार, पब्लिक इमेज चेयर संजीव यादव , वर्तमान क्लब अध्यक्ष गोविंद चौधरी, आगामी सत्र के क्लब सचिव अभिषेक पैट्रिक, कविता अरोड़ा,क्लब प्रशिक्षक संजय सिन्हा, पोलियो चेयरमैन विनोद झुन्न झूंन वाला, विनय लांबा, डा अभिषेक गोलवारा, देवराज बल्लभ, राजीव कुमार, अनूप कुमार, रामकुमार, मंजू रंजन, शालिनी कुमारी, पूजा एन शर्मा,रेखा यादव आदि प्रमुख थे।

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विहिप और बजरंग दल ने निकाला विशाल शोभा यात्रा, सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम

पटना :- हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल कार्यकर्ताओ द्वारा पटना सिटी के चौक स्थित सनातन सभा भवन से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। 

यह शोभा यात्रा सनातन सभा भवन से प्रारम्भ हो कर गाय घाट के महादेव मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ । 

इस शोभा यात्रा में पटना के मेयर सीता साहू समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। 

वही बीते दिन बिहार शरीफ और सासाराम में हुई हिंसक घटना को देखते हुए। इस शोभा यात्रा में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए रेपिडेक्सफोर्स और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखी गई। कड़ी सुरक्षा के बीच शोभा यात्रा निकाला गया। 

इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुरानी परंपरा के अनुसार हिंदू धर्म में एक सप्ताह तक चलने वाला हनुमान जन्मोत्सव और हिंदू पर्व की समाप्ति पर शोभायात्रा निकाली जाती है। साथ हिंदुओ के प्रत्येक पर्व को भाईचारे के साथ मानने की सीख मिलती है।

*मैट्रिक परीक्षा में पटना जिला से टॉप आयी छात्रा को किया गया सम्मानित*

पटना : बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम आ चूका है जिसमें छात्र छात्राओं ने अच्छी रैंक लाकर अपने बिहार,जिला सहित अपने परिवार का नाम रौशन किया है।

अगर बात पटना जिले की करे तो पटनासिटी जेठूली पंचायत के बंकाघाट निवासी राम सहाय महतो की पुत्री कोमल कुमारी ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 94 .4% अंक प्राप्त कर पटना जिला में टॉप रैंक में चौथा स्थान प्राप्त की है। 

कोमल कुमारी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं कोमल को बधाई देने के लिए उनके घर पर लोग पहुँच रहे है।

कोमल को उसके कोचिंग में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान आज उसे सम्मानित भी किया गया है।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे राजद नेता चंदन यादव ने कोमल को अपने स्तर से 2500 रुपए नगद राशि देकर सम्मानित भी किया।

इससे पहले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी भी कोमल को सम्मानित कर चूके है।

कोमल का सपना है कि वो पढ़ लिखकर एक आई ए एस बन देश की सेवा करें।

एमपी बिरला सीमेंट ने किया कॉन्ट्रेक्टर सम्मेलन,सम्मेलन के दौरान डीलर रहे मौजूद।।

  

 पटनासिटी, आज पटना के एक होटल में एमपी बिरला सीमेंट ने एक कॉन्ट्रेक्टर सम्मेलन का आयोजन किया।इस सम्मलेन के दौरान राजधानी पटना के कई डीलर मौजूद रहे। इस सम्मेलन के दौरान डीलरों को सीमेंट से सम्बंधित कंटेंट के बारे में डीलरों को बताया गया कि कैसे इस देश का पुराना सीमेंट लोगो का विश्वास जीतता आ रहा है।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डिप्टी मैनेजर सेल्स संदीप कुमार बर्मा ने बताया जी करीब 70 बर्षो  पहले हमने शुरुआत की थी और आज हमने पूरे भारत मे इस सीमेंट के जरिये हर घर का विश्वास जितने की कोशिश की है।उन्होंने कहा कि हमने इस सफर के दौरान लोगो का प्यार और विस्वास जितने की कोशिश की है और उसमें हम सफल भी रहे है।

उन्होंने सभी डीलरों का धन्यवाद भी दिया और कहा कि आप सभी ने कम्पनी के साथ कदम ताल मिलाकर और जिस तरह से विस्वास जताया है बह धन्यवाद के पात्र है।

राघोपुर के विंद टोली के सैंकड़ो घरों में लगी आग,कई मवेशी आए आग की चपेट में।

 

    पटनासिटी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर प्रखंड के वीरपुर पंचायत के बिंद टोली के सैकड़ों मकान में आज आग लग गई जिससे जान माल का काफी नुकसान हुआ है ।अगलगी की घटना दोपहर की है जब एक साथ सैंकड़ो मकान भीषण आग की चपेट में आ गया जिसके बाद सभी मकान धू धू कर जलने लगा ।इस अगलगी की घटना में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है ।

कई मवेशीयो की इस अगलगी की घटना में झुलस कर मौत हो गई है, वही घरों में लगे आगे से लोगों के घरों में रखे पैसे और काफी चीज जल गए। हालांकि इस आग लगी की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई जिसके बाद मौके वारदात पर चार दमकल यूनिट गाड़ियां पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। लेकिन इसके पहले झोपड़ी नुमा मकान जलकर राख हो गया। 

स्थानीय राजद नेता कुंदन राय ने बताया कि दोपहर 11:00 एक मकान में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई जिसके बाद यह आग विकराल रूप ले लिया और सैंकड़ो झोपड़ी नुमा मकान में भीषण आग लग गई जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।कई घरों में रखे हुए नगद पैसे सहित 4 मवेशियों की मौत इस घटना में हो गयी है।

 हालांकि कुंदन राय ने बताया कि घटना की सूचना उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को दे दिया गया है जिसके बाद उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन की टीम को हर संभव मदद करने को कहा है।

बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के दो गुटो मे हुई मारपीट, 10 बाल कैदी समेत सुप्रीटेंडेंट घायल

 पटना :- राजधानी पटना के आलम गंज थाना क्षेत्र के बबुआगंज इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के बीच में विवाद को लेकर आपस में जमकर मार पीट हुई। जिसमे 10 बाल कैदी समेत सुप्रीटेंडेंट भी घायल हो गई । 

वही गंभीर रूप से घायल छह बाल कैदियों को इलाज के लिए NMCH भेजा गया है। वही सुप्रीटेंड का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। 

बताया जाता है कि किसी बात को लेकर बाल कैदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई थी।जिसकी सूचना मिलने पर बाल कैदी गृह के सुपरिटेंडेंट बीच बचाव के लिए पहुंचे। 

जहां बीच बचाव में वो भी घायल हो गए।

राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी, घर का ताला तोड़कर उड़ाया लाखों की संपत्ति

पटना :- राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है। मामला है पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के देवी स्थान  इलाके का । जहां रात के सन्नाटे में चोरों ने तीन तल्ला मकान में छत के रास्ते घुस कर कमरे में दाखिल हुए प्रत्येक कमरा का आलमीरा और किचन का ताला तोड़ कर घर में रखे गहने ,कीमती सामान और नकद रुपए समेत छह लाख रुपए की सम्पति की चोरी कर फरार हो गए। 

वही गृह स्वामी को चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही घर पर पहुंचे। जहां छह लाख से ऊपर का समान गायब पाया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छान बीन में जुट गई। 

बताया जाता है की घर सभी सदस्य घर में ताला लगा कर अपने परिवार के यहाँ गए हुए थे। जिसकी भनक चोरों को लगी और चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर अलमीरा में रखे हुए नगद रुपए , गहने और कीमती सामान समेत छह लाख रुपए तक की सम्पति की चोरी कर ली।  

वही पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना बाईपास थाना को दिया ।जहां बाईपास थाना की पुलिस ने पूरे मामले की जांच की ,साथ ही आस पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज से चोरों की पहचान करने में जुट गई। 

इस घटना से इलाके के लोगो में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है और इस घटना को पुलिस की लापरवाही बता रहे है। चोरी के घटना के बाद परिवार के लोगो का रो - रो कर बुरा हाल है।

पटनासिटी के बालाजी गुणगान महोत्सव में पहुंचे सांसद रविशंकर प्रसाद

              

पटना : राधेश्याम परिवार के द्वारा रविवार को चौक स्थित सनातन धर्म सभा में 11वां मेहंदीपुर बालाजी गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम के तहत रविवार की सुबह राजस्थान से आए कारीगरों द्वारा बालाजी का अलौकिक सिंगार किया गया एवं 56 भोग एवं बालाजी का प्रिय प्रसाद लड्डू का भोग लगाया गया। उसके बाद अखंड ज्योति के साथ पूजन किया गया 701 महिलाओं द्वारा राजस्थानी लाल साड़ी में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमें दिल्ली से आए विजेंद्र चौहान जी ने स्वर दिया। 

आज रविवार को आयोजित गुणगान महोत्सव में भजन संध्या में कानपुर से कोमल तिवारी कोलकाता से रवि शर्मा एवं राजू चौहान दिल्ली की श्री आयुषी राज जय बाबा के भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं पंजाब से आय विशाल सैनी ने ढपली मधुर आवाज पर भक्तों के बीच नृत्य कर बालाजी महाराज को अर्जी लगाई। 

संस्था ते श्री शोभा गुप्ता जी ने बताया कि बालाजी के दरबार में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद. पूर्व मंत्री व विधायक नंदकिशोर यादव पटना की मेयर सीता साहू डिप्टी, मेयर रेशमी चंद्रवंशी सगणमान्य लोगों ने हाजिरी लगाई। 

व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल एवं संयोजक आलोक गुप्ता संजय गुलवारा जी ने बताया रविवार शाम बालाजी का खजाना का वितरण किया गया साथ ही साथ मां अन्नपूर्णा के महा प्रसाद के रूप में 500 लोगों के बीच टिफिन प्रसाद का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम की सफलता के लिए रमेश गुप्ता विजय मित्तल उर्मिला मिश्रा अंकित अग्रवालसीमा शर्मा सरोज जयसवाल रवि अग्रवाल बाबूलाल जी अग्रवाल उज्जवल चौधरी चंदन अग्रवाल सोनू लॉयल्का संजीव मिश्रा विपुल जगनानी पंकज लोयलका सभी राधेश्याम परिवार के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे।

SSB होम्स लेकर आया है अपना नया प्रोजेक्ट स्टार ग्लैक्सी टाउनशिप, जानिए क्या है खास

पटना : साई श्री बालाजी होम्स (SSB होम्स) के इस प्रोजेक्ट में जो स्टार ग्लैक्सी टाउनशिप के नाम से जाना जा रहा है, अपने ग्राहको के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

दीदारगंज चेक पोस्ट के पास इस प्रोजेक्ट में वो सभी सुविधाओं का खयाल रखा गया है जो इसे एक अलग टाउनशिप बनाता है।

बेसीक OPD की व्यवस्था के साथ ही क्लब, जिम, स्टीम बाथ, सिनेमा थियेटर, स्विमिंग पूल बास्केटबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं लोगों को एक सुकून वाली फिलिंग देगा। साथ ही बच्चों के लिए लाइब्रेरी की भी व्यवस्था होगी।

जब घर मे किसी कार्यक्रम हो तो बच्चों की स्टडी डिस्टर्ब हो जाती है लेकिन लाइब्रेरी की व्यवस्था रहने से अब उनके पढ़ाई में कोई भी दिक़्क़त नही आएगा।