*दुमका : 4 लाख 74 हजार बच्चों को दिया जाएगा मिजिल्स रूबेला का टीका*
12 से शुरू होगा अभियान, आखिर क्यों जरूरत है MR टीका की, पढ़िए पूरी खबर..
दुमका : जिले में करीब चार लाख 74 हजार बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग 12 अप्रैल से इसे अभियान मोड में चलाएगी।
मिजिल्स रूबेला (MR) कैम्पेन के दौरान जिले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों का मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा ताकि उन सभी बच्चों को मिजिल्स रूबेला जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके।
उक्त जानकारी शनिवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने दी। दुमका के सिविल सर्जन के सभागार में 12 अप्रैल को प्रस्तावित मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का पोस्टर जारी करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि मिजिल्स रूबेला एक विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है।
इन दोनो बीमारी में बुखार के साथ शरीर में दाना निकलता है। मिजिल्स का कुछ गंभीर संकेत भी होता है जैसे कि दस्त, न्यूमोनिया, कुपोषण आदि जिससे बच्चे की मृत्यु तक हो सकती है।
कहा कि ठीक उसी तरह रूबेला अगर गर्भ धारण करने वाली आयु वर्ग के महिलाओं या गर्भावस्था में होने से बार- बार गर्भ का नष्ट होना या अगर गर्भ ठहर भी जाता है तो होने वाला बच्चा जन्मजात दिव्यांग हो सकता है जिसे Congenital Rubella Syndrome (CRS) कहते है। कहा कि इन सबको ध्यान से रखते हुए भारत सरकार ने MR का उन्मूलन करने के लिए 31 दिसम्बर 2023 का लक्ष्य रखा है। श्री शुक्ला ने कहा कि बीते साल 2022 में भारत में कुल 280 MR आउटब्रेक पाये गये जिसमें से झारखण्ड में कुल 120 MR Outbreak तथा सिर्फ दुमका जिले में 23 Outbreak मिलें है। कहा कि इन सबको ध्यान में रखते हुए दुमका जिले में MR टीकाकरण अभियान 12 अप्रैल से पॉच सप्ताह तक अयोजित किया जा रहा है।
सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों, जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एवं चलन्त टीकाकरण सत्र पर टीका दिया जाएगा। कहा कि पहले एवं दूसरे सप्ताह विद्यालय में, तीसरे एवं चौथे सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों में एवं पांचवे सप्ताह में सभी नौ माह से 15 वर्ष के बच्चों को जो टीकाकरण से किसी कारण छूटे गए हैं उनका टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो ताकि लोग जागरूक हो और इसका लाभ ले सके। इस अभियान की जानकारी घर घर तक मिले। इसके लिए स्थानीय भाषा में भी प्रचार प्रसार किया जाए। जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर एक बच्चे का टीकाकरण सही समय पर हो।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
















Apr 08 2023, 20:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.8k