/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *दो दिन में गोरखपुर मंडल को 4326 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री* Gorakhpur
*दो दिन में गोरखपुर मंडल को 4326 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री*


गोरखपुर- दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंडल के तीन जिलों का दौरा कर 4326 करोड़ रुपये से अधिक के 1540 विकास कार्यों की सौगात देंगे। शनिवार को वह गोरखपुर और देवरिया में होंगे तो रविवार को गोरखपुर और महराजगंज में। गोरखपुर में वह शनिवार को 10.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया तो अगले दिन रविवार को 1045.66 करोड़ रुपये के 258 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शनिवार को देवरिया पहुंचकर 479.77 करोड़ रुपये के 223 विकास कार्यों तथा रविवार को महराजगंज में 2790.57 करोड़ रुपये के 1058 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कुशीनगर को 451करोड़ रुपये के 106 विकास कार्यों की सौगात उनके पिछले दौरे (29 मार्च) में मिल चुकी है।

शनिवार पूर्वाह्न मुख्यमंत्री के हाथों मिनी स्टेडियम का शिलान्यास सहजनवा के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज परिसर में हुआ। इसके बाद सीएम योगी गीडा क्षेत्र में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेस द्वारा स्थापित किए जाने वाले प्लांट के लिए भूमि पूजन किया। पेप्सिको की फ्रेंचाइजी की तरफ से इस प्लांट के लिए 1071 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद देवरिया के बरहज स्थित ग्राम बहोर धनवती पहुंचेंगे। यहां वह स्वर्गीय मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देवरिया के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में 198.38 करोड़ रुपये के 101 विकास कार्यों का लोकार्पण व 281.39 करोड़ रुपये के 122 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

रविवार को सीएम योगी के हाथों विकास कार्यों का उपहार देने का सिलसिला जारी रहेगा। पूर्वाह्न वह हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) मैदान पर आयोजित समारोह में 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तो 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास भी उनके हाथों संपन्न होगा। इस समारोह के बाद मानीराम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) गोरखपुर शाखा का उद्घाटन करेंगे।

रविवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराजगंज पहुंचेंगे। जीएसवीएस इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में सम्मिलित होकर 474.42 करोड़ रुपये के 144 विकास कार्यों का लोकार्पण व 2316.53 करोड़ रुपये के 914 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इन कुल कार्यों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ ही सर्वाधिक संख्या (700 से अधिक) जल जीवन मिशन के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की परियोजनाओं की है।

*सल्तनत परवीन के यूपीपीसीएस में 6 वां रैंक लाने पर उर्दू अकादमी के चेयरमैन ने दी बधाई*


गोरखपुर- उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, लखनऊ की निगरानी में चल रही, आई० ए० एस० स्टड़ी सेन्टर मोहान रोड पारा लखनऊ, ने एक बार फिर UPPSC, PCS में अपना परचम लहराया है सल्तनत परवीन ने UPPSC, PCS में (6) रैंक ला कर ये साबित कर दिया कि कोई काम बडा या नामुमकिन नहीं होता। आप की मेहनत और कड़ी तपस्या उस चीज को कामयाबी में बदल देती है।

सल्तनत परवीन ने पी. सी० एस० में स्थान बना कर माँ बाप और अपने शिक्षको के साथ उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि सल्तनत परवीन आई० ए० एस० स्टड़ी सेन्टर मोहान रोड पारा लखनऊ, की एक अचछी स्टूडेंट रही है। इन ख्यालात का इजहार उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा अंसारी ने गोरखपुर कैमप आफिस मे किया। इन्होंने कहा कि पिछले सालों के मुकाबले में हम ने इस साल आई० ए० एस० सटड़ी सेन्टर में लडिकयो की 8 सीट को बढ़ा कर 20 कर दिया है

मेरी दुआ है कि बच्चे सल्तनत परवीन की तरह इस देश का नाम रौशन करें। चेयमैन ने सारे बच्चों को मुबारक बाद (बधाई) देते हुए कहा कि अस्ल कामयाबी तब होगी जब आप गददी पर बैठ कर इन्साफ करेगे।

*न बिटिया की शादी रुकेगी, न ही पति का इलाज : मुख्यमंत्री*


जनता दर्शन में अलग अलग समस्याओं पर सीएम योगी ने दिया लोगों को भरोसा

गोरखपुर, 8 अप्रैल। पैसे के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी घर की बिटिया की शादी नहीं रुकेगी। साथ ही किसी मरीज का इलाज धन की कमी से बाधित नहीं होगा। न तो घबराएं और न ही परेशान हों। हर जरूरतमंद, पीड़ित की मदद के लिए सरकार तत्पर है।

मदद के दृढ़ इरादे में लिपटे संबल के ये भावनात्मक बोल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हैं। शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अलग-अलग तरह की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने सब को आश्वस्त किया कि समस्या किसी भी तरह की हो उसका निदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। साथ ही जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

जनता दर्शन में कुशीनगर से आई एक महिला ने आर्थिक तंगी की वजह से बिटिया की शादी मैं आ रही दिक्कत मुख्यमंत्री से साझा की। उसकी परेशानी सुनते ही सीएम बेहद संजीदा हो गए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मामले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाया जाए। यदि कोई दिक्कत आ रही हो तो बिटिया की शादी के लिए महिला को भरपूर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने महिला से कहा कि बिल्कुल परेशान मत हो, पैसे की तंगी से बिटिया की शादी नहीं रुकेगी।

इसी तरह जनता दर्शन में एक महिला ने हृदय रोग से पीड़ित पति के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई। मुख्यमंत्री ने अब तक हुए व चल रहे उपचार की जानकारी ली और महिला से कहा कि आप पति को एडमिट कराइए, इलाज के लिए धन की व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज के लिए इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। प्रक्रिया पूर्ण होते ही संबंधित अस्पताल को धनराशि जारी कर दी जाएगी। जनता दर्शन में अपनी माताओं के साथ आए बच्चों को आशीर्वाद व दुलार देने के साथ सीएम योगी ने चॉकलेट गिफ्ट किया। उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

*गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*


गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र से फरार चल रहे गैंगेस्टर अभियुक्त को रामगढ़ ताल पुलिस ने गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0091/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना रामगढ़ताल से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आलोक निषाद पुत्र स्व() रुपचन्द निषाद निवासी गायघाट बुजुर्ग थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष को को गिरफ्तार किया ।

अभियुक्त से दौराने पूछताछ यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त आलोक निषाद का एक अन्य साथी रिंकू

उर्फ तलबल निषाद उम्र 24 वर्ष पुत्र दुर्गा निषाद निवासी गायघाट बुजुर्ग थाना रामगड़ताल जनपद गोरखपुर का निवासी है तथा गैंग का गैंग लीडर है तथा इसी गैंग का सदस्य आलोक निषाद पुत्र स्व रूपचन्द्र निषाद निवासी गायघाट बुजुर्ग थाना रामगड़ताल उम्र करीब 25 वर्ष भी है, तथा एक शातिर वाहन चोर हैं।

इनका एक संगठित गिरोह है, जो अपने व अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ आर्थिक व भौतिक दुर्नियावी या अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर लूट का अपराध कारित करते रहते हैं। गिरोह के सरगना एवं सदस्य का सामान्यतः जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त है इनके विरूद्ध थाना रामगढ़ताल पर मु0अ0सं0 682/22 धारा 392/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 508/22 धारा 392/413 भादवि0 पंजीकृत है।

उक्त गिरोह का दाण्डिक कृत्य समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 2 (बी) की उपधारा 01 मे आता है जो उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम की धारा 3(1) के तहत दण्डनीय अपराध किये थे। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0091/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट, थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 22.02.2023 को पंजीकृत है। तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था।

*गोरखपुर में अधेड़ की हत्या, ईंट से सिर कूचकर उतारा मौत के घाट,हाथ पैर भी तोड़ा, अवैध संबंध में हत्या की आशंका*


गोरखपुर। जिले के पीपीगंज क्षेत्र के तिघरा गांव में अधेड़ की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। 55 वर्षीय शिवधर प्रसाद गुरुवार की रात खेत की रखवाली कर रहा था।

इसी दौरान उसका सिर ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने शिवधर का हाथ पैर भी तोड़ दिया था। शुक्रवार की सुबह उनका शव गांव के बाहर खेत मे स्थित ट्यूबेल के पास भूसे में मिला। पुलिस, डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, एक महिला समेत दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

तिघरा गांव निवासी शिवधर प्रसाद गुरुवार की रात करीब 11 बजे घर से गांव के दक्षिण तरफ खेत में रखवाली करने गए थे। पत्नी की मृत्यु के बाद वह रोजाना रात को खाना खाने के बाद खेत जाते थे और वहीं एक कमरे के मकान में सोते थे। शुक्रवार की सुबह शिवधर के घर नहीं पहुंचने पर स्वजन खेत के पास स्थित कमरे पर पहुंचे तो वह नहीं मिले। स्वजन खेत की तरफ तलाश करना शुरू किए तो खून से सना उनका शव ट्यूबेल के पास रखे भूसे के पास मिला।

शव देखने से लग रहा था कि हत्या करने वालों की संख्या एक से अधिक रही होगी। सिर ईंट से कूच दिया गया था और दोनों हाथ व पैर तोड़ दिये गए थे। मृतक के पुत्र भोला प्रसाद व सोनू ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है। मृतक प्राइवेट डाक बांटता था। बताया जा रहा है कि हत्या अवैध संबंध में हुई है।

थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जांच चल रही है। दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

छह माह तक लकड़ी एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र में अंतिम संस्कार कराने पर कोई शुल्क नहीं देय होगा : नगर आयुक्त


गोरखपुर।आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा राजघाट राप्ती नदी के तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की अंत्येष्टि स्थल पर राप्ती नदी के तट पर नगर निगम द्वारा कुल 10 अंत्येष्टि स्थल व प्रदूषण मुक्त लकड़ी आधारित 02 शवदाह संयंत्र तथा 01 प्रदूषण मुक्त गैस आधारित 01 शवदाह संयंत्र बना हुआ है।

अंत्येष्टि स्थल पर कई जगह टाइल्स व सीढ़ियां टूट गयी, जिसे ठीक कराने एवम सबमर्सिबल पम्प को ठीक करने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि अगले 06 माह तक लकड़ी एवम गैस आधारित शवदाह संयंत्र में अंतिम संस्कार कराने पर कोई शुल्क नही देना होगा। केवल रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर अंतिम संस्कार कराया जा सकेगा।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता नर्वदेश्वर पांडेय, अवर अभियंता अवनीश भारती एवम ग्रीन रेवोल्यूशन फाउंडेशन के मालिक संजीव साहनी आदि उपस्थित थे।

सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाया महर्षि कश्यप एवं श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज गुह्य की जयंती


गोरखपुर। महर्षि कश्यप एवं श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज गुह्य की जयंती सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया। नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि महर्षि कश्यप ने अखण्ड तप, अलौकिक ज्ञान, धर्मनिष्ठा, परोपकारिता, अद्भुत तेज आदि समस्त लोकों में गुंजायमान था श्रृंगवेरपुर राजा महाराजा ने प्रभु श्रीराम से मित्रता को युगों-युगों के लिए सार्थक किया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्री अखिलेश यादव जी ने ही महर्षि कश्यप व महाराजा निषादराज गुह्य जी के जयंती पर अवकाश घोषित किया था।

भाजपा सरकार ने अवकाश को निरस्त कर महापुरुषों को अपमानित करने का काम किया।इस दौरान प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी अवधेश यादव प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी इनामुल्लाह खान मिर्जा कदीर बेग श्यामदेव निषाद संजय पहलवान अशोक चौधरी तहौवर हुसैन रामनाथ यादव देवेंद्र भूषण निषाद मैंना भाई राहुल यादव सुरेंद्र निषाद रवि निषाद आनंद निषाद बिंदा देवी उर्मिला देवी वीरेंद्र गुप्ता बृजनाथ मौर्य सरोज निषाद जावेद खान श्याम यादव रामहित यादव अनूप यादव मनु निषाद ब्रह्मानंद साहनी खरभान यादव गंगासागर निषाद महेंद्र कुमार निषाद वी एल साहनी रुदल साहनी आफताब निजामी एजाज अहमद इम्तियाज अहमद चंचला निषाद गीता साहनी विजेंद्र कुमार अग्रहरि रिंकी जायसवाल विशाल सिंह अमन यादव अमित शर्मा काजल चौहान वेद प्रकाश यादव कृपाल निषाद आशीष निषाद नीरज शाही चंदन यादव रामनिवास निषाद घनश्याम निषाद त्रिभुवन साहनी घनश्याम राव गोली यादव संतोष कुमार यादव केसी यादव पप्पू यादव रणजीत चौहान अजय यादव शिव शंकर गौड़ मिथिलेश यादव अफरोज गब्बर अमरजीत यादव अखिलेश आदि मौजूद रहे।

छात्रनेता आदित्य शुक्ल के नेतृत्व में विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को कार्यालय के बाहर बनाया बंधक


गोरखपुर। बीएससी तृतीय वर्ष के 100 से अधिक छात्रों को वार्षिक परीक्षा में फेल कर दिया गया, पुनः बैक पेपर देने के बाद भी उन्हें पास नहीं किया गया , बुधवार को छात्र विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर एकत्रित होने लगे छात्रनेता आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्य द्वार से नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के बाहर जा पहुंचे , 100 से अधिक छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय का घेराव किया और परीक्षा नियंत्रक को अंदर बंधक बना लिया नारेबाजी की और खबर लिखे जाने तक धरना जारी रहा ।

छात्रनेता आदित्य शुक्ला ने कहा यह छात्र देवरिया, कुशीनगर भाटपार रानी एवं अन्य स्थानों से चलकर यहां है यह पहली बार नहीं आए हैं लगातार आ रहे हैं विश्वविद्यालय प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा था अतः आज परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय का घेराव किया है तब भी हमारी मांगों को सुना नहीं गया है इससे पहले भी हमें कई बार आश्वासन दिया गया है लेकिन हमारी मांगों को नहीं माना गया है।आज हम तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है

इस दौरान ऋषभ सिंह , हिमांशु जायसवाल, काजल सिंह , मुस्कान मद्धेशिया, नीतीश यादव अनामिका तिवारी, निशा राजभर , नेहा मिश्रा, शिवम् कुमार , आकाश मिश्रा , सुमित यादव ,कुलदीप कुमार, अंकित ओझा , अतुल ओझा , रुपेश यादव , रामप्रीत राजभर , अखिलेश चौधरी , शिवम यादव , राज भट्ट , आदि मौजूद रहें।

*दो लुटेरे लूट के रुपए के साथ गिरफ्तार*


गोरखपुर। बेलघाट थाना क्षेत्र में 4 अप्रैल को समूह का पैसा लूट कर फरार होने वाले दो लुटेरों को बेलघाट पुलिस ने गोविन्द कुमार पुत्र सिंहासन निवासी ग्राम हैदराबाद थाना रौनापार जिला आजमगढ़ हाल पता बौरडीह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर भोला यादव पुत्र स्व0 प्रभुनाथ यादव निवासी रौशनगंज थाना रौनापार जिला आजमगढ़ को लूट का पैसा व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बेलघाट थाना क्षेत्र में लगभग 11 बजे समूह के एजेण्ट द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे 60869 को बगही बंधे के पास से छिनकर भाग गये थे, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना बेलघाट पर एक लिखित तहरीर दिया गया था, तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 091/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर तत्काल पुलिस टीम को घटना स्थल व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया था।

मुखविर खास के सूचना पर 02 अभियुक्तगणों को पुलिस हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त किया, हिरासत में लिये गये अभियुक्तगणों से जामा तलाशी ली गयी तो उन्होने अपना नाम क्रमशः गोविन्द कुमार पुत्र सिंहासन निवासी ग्राम हैदराबाद थाना रौनापार जिला आजमगढ़ हाल पता बौरडीह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर भोला यादव पुत्र स्व0 प्रभुनाथ यादव निवासी रौशनगंज थाना रौनापार जिला आजमगढ़ बताया, जामा तलाशी के दौरान गोविन्द कुमार के पास से 01 ग्रे और पिले रंग का बैग बरामद हुआ जिसपर अंग्रेजी मे SOFARI तीन बार अंकित है तथा बैग की चेन खोंलकर देखा गया तो RBL FINSERVE का कलेक्शन सम्बन्धी शीट बरामद हुई तथा बैग के जेब से कुल 60869/ रूपये बरामद हुआ । रुपयों के बारे में पूछने पर बताये कि हम तीन लोग 04.04.2023 को दिन में लगभग 11 बजे समूह के एजेण्ट से इकट्ठा किये गये पैसे को बगही बंधे के पास से छीनकर लेकर भाग गये थे ।

उक्त दोनों अभियुक्तगणों से तीसरे भागने वाले साथी के बारे में पूछा गया तो उसका नाम अर्जुन साहनी पुत्र लल्लन उर्फ लुल्लू निवासी रौशनगंज थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बताया गया है । अभियुक्तगण के पास से लूट के कुल 60869/ रूपये व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल हीरो सुपर स्पेलेण्डर UP42AZ5176 बरामद हुआ है ।

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर उतरे सड़क पर कहा, मेरा घर राहुल गांधी का घर है


गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं प्रान्तीय अध्यक्ष/विधायक वीरेन्द्र चौधरी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय घोष कंपनी पर पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, निषादों के राजा गुह्यराज निषाद एवं महर्षि कश्यप ऋषि की जयन्ती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनायी गयी।

नेतागणों ने तीनों महान विभूतियों पर अपने-अपने विचार भी रखें। इस दौरान प्रदेश सचिव/सदस्य, उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रशासन प्रभारी/उपाध्यक्ष तौकीर आलम ने किया। इसी क्रम में नेतागणों ने घोष कंपनी चौराहा से टाउनहाल तक हाथों में ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर है‘ लिखी हुई तख्ती लेकर पदयात्रा की। पदयात्रा में भारी पुलिस बल प्रशासन द्वारा तैनात किये गये थे।

अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि आज ही के दिन चमन में तीन फूल खिले थे पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, निषादों के राजा गुह्यराज निषाद एवं महर्षि कश्यप ऋषि। इन तीनों विभूतियों की महान गौरव गाथा है बाबू जगजीवन राम ने दलितों, शोषितों की आवाज बनकर उभरें। निषाद वंश के गौरव महाराजा गुह्यराज निषाद एवं महर्षि कश्यप ऋषि अपनी प्रतिभा एवं विद्वता के कारण जग प्रसिद्ध हुए।

प्रदेश सचिव/सदस्य, उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि निषाद वंश के राजा महाराजा गुह्यराज निषाद प्रभु श्रीराम के परम मित्र थे महाराजा गुह्यराज निषाद ने प्रभु राम के वनवास के दौरान दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े थे। महाराजा गुह्यराज निषाद, निषादों के प्रेरणास्रोत थे और निषादों में आदिकाल तक रहेंगे। निषादों के वंशज महर्षि कश्यप एक वैदिक ऋषि थे उन्होंने अनेकों रचनायें लिखी है।

इन्हें परमपिता ब्रम्हा का अवतार भी माना गया है कश्यप ऋषि प्राचीन वैदिक ऋषियों में प्रमुख ऋषि भी माने जाते हैं। बाबू जगजीवनराम भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री एवं राजनेता थे लोग इन्हें प्यार से बाबूजी भी कहा करते थे। इन तीनों महान विभूतियों के जयन्ती पर इन्हें कोटि-कोटि नमन।

कार्यक्रम में सर्वश्री प्रदेश सचिव/सदस्य उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद, तौकीर आलम, महेन्द्रनाथ मिश्रा, गया प्रसाद, धर्मराज चौहान, प्रवीण पासवान, अनुराग पाण्डेय, देवेन्द्र निषाद धनुष, ज्ञान पाण्डेय, नरसिंह नरायण पाण्डेय, सच्चिदानन्द तिवारी, संतोष सिंह, विजय राय, सोनू चौहान, चन्दा मिश्रा, राजकिशोर तिवारी, मोहम्मद इरफान, धनन्जय सिंह, दिनेश मौर्या, सुखराम यादव, कुशेन्द्र चौबे, अली हुसैन, अमीन, सैफ आलम आदि लोग मौजूद रहे।