/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर उतरे सड़क पर कहा, मेरा घर राहुल गांधी का घर है Gorakhpur
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर उतरे सड़क पर कहा, मेरा घर राहुल गांधी का घर है


गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं प्रान्तीय अध्यक्ष/विधायक वीरेन्द्र चौधरी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय घोष कंपनी पर पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, निषादों के राजा गुह्यराज निषाद एवं महर्षि कश्यप ऋषि की जयन्ती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनायी गयी।

नेतागणों ने तीनों महान विभूतियों पर अपने-अपने विचार भी रखें। इस दौरान प्रदेश सचिव/सदस्य, उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रशासन प्रभारी/उपाध्यक्ष तौकीर आलम ने किया। इसी क्रम में नेतागणों ने घोष कंपनी चौराहा से टाउनहाल तक हाथों में ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर है‘ लिखी हुई तख्ती लेकर पदयात्रा की। पदयात्रा में भारी पुलिस बल प्रशासन द्वारा तैनात किये गये थे।

अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि आज ही के दिन चमन में तीन फूल खिले थे पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, निषादों के राजा गुह्यराज निषाद एवं महर्षि कश्यप ऋषि। इन तीनों विभूतियों की महान गौरव गाथा है बाबू जगजीवन राम ने दलितों, शोषितों की आवाज बनकर उभरें। निषाद वंश के गौरव महाराजा गुह्यराज निषाद एवं महर्षि कश्यप ऋषि अपनी प्रतिभा एवं विद्वता के कारण जग प्रसिद्ध हुए।

प्रदेश सचिव/सदस्य, उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि निषाद वंश के राजा महाराजा गुह्यराज निषाद प्रभु श्रीराम के परम मित्र थे महाराजा गुह्यराज निषाद ने प्रभु राम के वनवास के दौरान दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े थे। महाराजा गुह्यराज निषाद, निषादों के प्रेरणास्रोत थे और निषादों में आदिकाल तक रहेंगे। निषादों के वंशज महर्षि कश्यप एक वैदिक ऋषि थे उन्होंने अनेकों रचनायें लिखी है।

इन्हें परमपिता ब्रम्हा का अवतार भी माना गया है कश्यप ऋषि प्राचीन वैदिक ऋषियों में प्रमुख ऋषि भी माने जाते हैं। बाबू जगजीवनराम भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री एवं राजनेता थे लोग इन्हें प्यार से बाबूजी भी कहा करते थे। इन तीनों महान विभूतियों के जयन्ती पर इन्हें कोटि-कोटि नमन।

कार्यक्रम में सर्वश्री प्रदेश सचिव/सदस्य उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद, तौकीर आलम, महेन्द्रनाथ मिश्रा, गया प्रसाद, धर्मराज चौहान, प्रवीण पासवान, अनुराग पाण्डेय, देवेन्द्र निषाद धनुष, ज्ञान पाण्डेय, नरसिंह नरायण पाण्डेय, सच्चिदानन्द तिवारी, संतोष सिंह, विजय राय, सोनू चौहान, चन्दा मिश्रा, राजकिशोर तिवारी, मोहम्मद इरफान, धनन्जय सिंह, दिनेश मौर्या, सुखराम यादव, कुशेन्द्र चौबे, अली हुसैन, अमीन, सैफ आलम आदि लोग मौजूद रहे।

*IPL जैकपॉटः My Circle-11 पर लगाए थे 49 रुपये, 4 घंटे में ही करोड़पति बना ख़जनी क्षेत्र सिंकरीगंज का होमगार्ड*


गोरखपुर जनपद के सिंकरीगंज क्षेत्र का विवेकानन्द सिंह पुत्र ओम प्रकाश नाथ सिंह पिपरी निवासी महज चार घंटे में ही एक करोड़ रुपये सहित एक लग्जरी कार का मालिक बन गया.

सिंकरीगंज थाना में होमगार्ड पद पर तैनात विवेकनन्द चार घंटे में ही एक करोड़ रुपये का मालिक बन गया.

कहते हैं भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है. विवेका की किस्मत ऐसी चमकी की वो एक ही रात में करोड़पति बन गया. मामला खजनी तहसील क्षेत्र के सिंकरीगंज पिपरी निवासी विवेका नन्द स्थानीय थाना में होमगार्ड है ,112 नम्बर पीआरबी की गाड़ी चलाता है , आईपीएल मैच में ऑनलाइन ऐप में रुपये लगाना करोड़पति बना गया.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेन्नई और लखनऊ के बीच सोमवारर को दिन के तीन हुए मैच में जीते पैसे लगाए थे. देर रात सर्कल इलेवन ऐप में विवेकानन्द को एक करोड़ रुपये का इनाम मिला है. इस मैच में लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने दांव लगाया था, लेकिन लाखों लोगों के बीच विवेकानन्द की किस्मत चमकी और वह एक करोड़ रुपये व एक लग्जरी कार जीत गया.

विवेका नन्द ने बताया कि बिगत 11 वर्षो से होमगार्ड की नौकरी करता हूँ , चार भाई है ,मेरी शादी हो गई है ,पिता किसान है ,प्रारम्भिक जीवन बहुत कष्टमय बिता है , आज किस्मत ने तिजोरी खोल दिया है , बधाई देने वालो का फोन पूरा दिन आ रहा है , परिवार में खुशियों लड़ी लग गई है । छोटे बड़े लोगो का आशिर्वाद है मेरे जैसे लोगबक किस्मत जग गया । इंसान को मायूस नही होना चाहिए अपना कर्तब्य करिये कभी कोई मंजिल जरूर मिल जाता।

*प्रसव पश्चात नसबंदी अपना कर खुशहाल जीवन जी रहे हैं नेहा और सुनील*


गोरखपुर। अगर दंपति में महिला नसबंदी के निर्णय पर सहमति बनी है तो प्रसव पश्चात नसबंदी श्रेयस्कर है। इसकी प्लानिंग भी प्रसव से पहले ही कर लेनी चाहिए, क्योंकि पहले से मानसिक तौर पर तैयार महिला के लिए प्रसव पश्चात नसबंदी सरल, सुरक्षित और असरदार होती है ।

दोस्त की सलाह पर दूसरे बच्चे के प्लानिंग के समय नेहा और सुनील ने भी यही किया । जब दूसरे बच्चे के लिए ऑपरेशन किया गया तो सर्जन ने दंपति की सहमति से उसी समय नेहा की नसबंदी कर दी । इस निर्णय को लेने में सुनील के दोस्त की सलाह काफी मददगार साबित हुई। अब दो बच्चों के नियोजित परिवार के साथ यह दंपति खुशहाल जीवन जी रहा है।

पिपराईच ब्लॉक क्षेत्र के बेला कांटा गांव के निवासी और पेशे से व्यापारी सुनील सिंह (37) की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। वह बताते हैं कि शादी के बाद पत्नी नेहा (29) के साथ मिल कर तय किया कि पहला बच्चा दो साल बाद ही करेंगे। इस संदेश के बारे में उन्होंने कई बार पढ़ा और सुना था। तीन साल तक परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का खुद इस्तेमाल किया और प्लानिंग के साथ पहला बच्चा 2017 में किया । पत्नी की प्रसव पूर्व जांच के लिए जब पिपराईच सीएचसी जाना हुआ तो वहां से सलाह मिली की दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य रखिएगा । इससे पहले बच्चे को पर्याप्त पोषण मिलता है और मां भी स्वस्थ रहती है । जच्चा बच्चा स्वास्थ्य में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है ।

नेहा बताती हैं कि परिवार को छोटा रखने के निर्णय में सुनील की भूमिका ज्यादा रही । पहला बच्चा ऑपरेशन से हुआ था इसलिए चार साल के अंतर के बाद जब दूसरा बच्चा प्लान किया तो तय किया फिर से ऑपरेशन हुआ तो खुद नसबंदी करा लूंगी। पति के दोस्त उमेश ने अपनी पत्नी के ऑपरेशन के समय ही नसबंदी करवा ली थी और अपना अनुभव सुनील को बताया था। इसलिए दंपति ने तय किया कि दूसरे बच्चे के ऑपरेशन के समय ही नसबंदी करवा लेंगे। जिला महिला अस्पताल में जुलाई 2022 में भर्ती होते ही स्टॉफ को पहले से ही नसबंदी के निर्णय के बारे में बता दिया गया था जिसका पूरा लाभ मिला और ऑपरेशन के साथ ही नसबंदी हो गयी। नसबंदी के बाद 3000 रुपये भी खाते में मिले । नसबंदी के बाद कभी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई ।

सुरक्षित है प्रसव पश्चात नसबंदी

हौसला साझेदारी के तहत नसबंदी सेवा प्रदान कर रहे सूर्या क्लिनिक की सर्जन डॉ बुशरा का कहना है कि प्रसव पश्चात नसबंदी सामान्य प्रसव की स्थिति में 72 घंटे के अंदर करना श्रेयस्कर होता है। इस समय महिला के नसबंदी की नसें आसानी से पहचान में आ जाती हैं और चीरा भी छोटा लगता है। यह नसबंदी काफी सफल होती है । सामान्य प्रसव से अधिकतम सात दिन के भीतर यह नसबंदी हो जानी चाहिए। वहीं ऑपरेशन से बच्चा होने की स्थिति में अलग से कोई चीरा नहीं लगाना पड़ता है और यह नसबदी उसी समय कर दी जाती है।

लाभार्थी और प्रेरक को मिलते हैं पैसे

डिवीजनल फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र बताया कि प्रसव पश्चात नसबंदी अपनाने वाले लाभार्थी के खाते में 3000 रुपये और प्रेरित करने वाले के खाते में 400 रुपये देने का प्रावधान है। सामान्य दिनों में महिला नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2200 और प्रेरक को 300 रुपये दिये जाते हैं । सर्जन की उपलब्धता वाले मंडल के सभी सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है ।

1560 महिलाओं ने अपनाई सेवा

एनएचएम के ड्रिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर पवन कुमार गुप्ता का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर वित्तीय वर्ष 2022-23 तक की अवधि में करीब 1560 महिलाओं ने प्रसव पश्चात नसबंदी की सेवा का चुनाव किया है । सर्वाधिक 457 प्रसव पश्चात नसबंदी वित्तीय वर्ष 2021-22 में हुई थी ।

आशा के जरिये दिया जा रहा है संदेश

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने बताया कि प्रसव पश्चात नसबंदी के प्रचार प्रसार का प्रयास आशा कार्यकर्ताओं के जरिये किया जा रहा है। इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित भी किया जाता है । ग्रामीण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) और शहरी क्षेत्र एवं जंगल कौड़िया ब्लॉक में पीएसआई इंडिया संस्थाएं भी परिवार नियोजन कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रही हैं । हौसला साझेदारी के तहत सम्बद्ध निजी अस्पतालों में भी प्रसव पश्चात नसबंदी की सुविधा दी जा रही है।

जनपद में कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए नई पुलिस चौकियों को मिली स्वीकृति


गोरखपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जनसुनवाई, अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम व बेहतर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनपद गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व पुलिस अधीक्षक उत्तरी के नेतृत्व में कमेटी गठित कर पूर्व की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नई अस्थाई पुलिस चौकियों को खोलने का प्रस्ताव दिया गया था।

जिसे शासन स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद जनपद के विभिन्न थानों में कुल 31 नई अस्थाई पुलिस चौकियों को खोला जा रहा है। बता दें कि अब जनपद में कुल 99 पुलिस चौकियां हो जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हलकों की भी संख्या में काफी इजाफा किया गया है। जिससे समय रहते अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

उक्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी।

हर बूथ पर मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस: सहजानंद राय


गोरखपुर। भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के नवागत क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजनानंद राय कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रथम दिन रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर बैठे और बड़ी संख्या में आए पार्टी नेताओं की शुभकामनाएं स्वीकार की। उन्होंने आगामी 6 अप्रैल को मनाए जाने वाले पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर तैयारी बैठक भी की।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। इसलिए पार्टी हर साल स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है। इस बार सुबह 9 बजे पार्टी के जिला, मंडल के कार्यालयों और बूथ स्तर पर कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और ध्वजारोहण करेंगे। 9.45 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। हर पार्टी का कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का संबोधन सुन सके, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसके उपरांत पार्टी नेताओं द्वारा दीवारों पर लेखन का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में संगठन के नेताओं, जनप्रतिनिधियों, आयोग और बोर्ड के चेयरमैन, सभासदगण से अपने बूथ पर हरहाल में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। इस बैठक में जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्व जीतांशु सिंह आशु, मंत्री जनार्दन तिवारी, मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, हरिकेश राम त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, हौशला सिंह, राहुल तिवारी, पंकज जायसवाल, युवा मोर्चा के राहुल राय, अंबिकेश दुबे, सुशील प्रजापति आदि मौजूद रहे।

*भाजपा और निषाद पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी- डॉ संजय निषाद*


गोरखपुर । कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उ०प्र० सरकार /राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी डॉ संजय कुमार निषाद गोरखपुर के दौरे के दौरान एनेक्सी भवन सभागार में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर परिक्षेत्र के सभी जिलों की निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी।

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव निकाय और लोकसभा में पार्टी की स्थिति और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए बैठक में जीत और सुनिश्चित करने की चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन है और निषाद पार्टी गठबंधन के साथ ही आगामी चुनावों में उतरेगी।

श्री निषाद ने बताया कि निकाय के सभी बड़े शहरों की 20 फीसदी आबादी मछुआ बाहुल्य है और लगभग 50 नगर परिषद मछुआ बाहुल्य है, ऐसे में सहभागिता तो निषाद पार्टी की भी बनती है और जल्द ही एक हफ्ते के भीतर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी के समक्ष रखी जायेगी।

श्री निषाद ने बताया कि प्रदेश सरकार मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिस प्रकार 10 सालो में पहली बार प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के आत्मबाल सखा महाराजा गुह्यराज निषाद जी की जयन्ती को चैत्र शुक्ल पंचमी पर भव्य और विशाल बनाया गया है उससे यह स्पष्ट होता है कि पूर्व की सरकारो ने मछुआ समाज के सांस्कृतिक धरोहर, राजनीतिक हत्या, और आर्थिक अपंगता करने की कोशिश की थी।

प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मछुआ समाज का उत्थान करने का कार्य कर रही है। श्री निषाद ने कार्यकर्ताओं को गोरखपुर में आयोजित 13 जनवरी संकल्प दिवस और श्रृंगवेरपुर धाम, प्रयागराज में 26 मार्च को आयोजित महाराजा गुह्यराज जयंती की अपार सफलता के लिए कार्यकताओ को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

श्री निषाद ने आज गोरखपुर MP/MLA कोर्ट में पेशी के सवाल पर कहा कि हमे न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है। मैं बाबा साहेब के संविधान पर पूर्ण निष्ठा रखता हूं। पूर्व की सरकार ने मुझे और मेरे साथियो को फर्जी मुकदमे में फसाने की पूर्ण कोशिश की है किंतु हम संविधानवादी लोग न्यायालय के न्याय पर विश्वास रखते है। 2015 के कसरवल आंदोलन को लेकर पूर्व की सरकार के लिए मुझे तो राष्ट्रीय कवि की कविता याद आती है।।

"जब नाश मनुज पर छाता है।"

"तो पहले विवेक मर जाता है।।"

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने कसरवल के नाम पर बेकसूर निषादों को फसाने की कोशिश की थी आज उनका जो हश्र हुआ है यह जगजाहिर है, सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए मुझे आजीवन कारावास भी काटनी हो तो निषाद पार्टी और कार्यकर्ताओं की फौज पीछे नही हटेगी और हम अपने न्याय के लिए न्यायपालिका पर पूर्ण निष्ठा से विश्वास करते हैं।

*हॉस्पिटल में मां को कराया भर्ती,चोरी का बनाया योजना, 465000 रुपये किया चोरी, गिरफ्तार*


गोरखपुर। झगहा थाना क्षेत्र निवासी न्यू उदया हास्पिटल ने इलाज कराने के लिए 7 मार्च से 14 मार्च तक माता का ईलाज कराने गये हास्पिटल भर्ती करा कर हास्पिटल कर्मचारियों से घनिष्ठ संबंध बना कर हास्पिटल मे चोरी करने की योजना बना कर 30 मार्च को 465437 रुपए चोरी कर फरार हो गया चोर हरिशंकर जयसवाल को पुलिस ने चोरी गए 465437 रुपए के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किए गिरफ्तार करने में अहम भूमिका गांधी गली का बीपीओ कांस्टेबल संजीत यादव का अहम योगदान रहा जो गांधी गली से लगाए स्टेशन रोड स्टेशन के सामने हर सीसी कैमरे को चेक कर स्टेशन के सामने चाय पीते समय शातिर चोर हरिशंकर जयसवाल का शिनाक्त कर चोरी का खुलासा किया।

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार मे पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 7 मार्च से 14 मार्च तक गांधी गली स्थित न्यू उदया हॉस्पिटल में हरिशंकर जायसवाल ने अपनी मां की इलाज करने के लिए भर्ती कराया भर्ती के दौरान ही अस्पताल में चोरी करने का मन बनाया गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है 30 मार्च को अस्पताल पहुंचकर चोरी किया न्यू उदया हॉस्पिटल के प्रबंधक ने कैंट थाने 02.04.2023 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/2023 धारा 380 भादवि से संबंधित पंजीकृत कराया।

कैंट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए

अभियुक्त हरिशंकर जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी रामपुरा बाजार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर हाल पता ग्रा0 सेमरा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर नई बाजार स्थित अभियुक्त की दुकान से चोरी के कुल 4,65,437/- रुपया व लोहे का 03 अदद सब्बल, 01 अदद मंकी कैप(ग्रे रंग) व प्लास्टिक का झोला तथा 01 अदद गुलाबी शर्ट बरामद हुआ । उक्त अभियोग में बरामदगी व अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के आधार पर धारा 411/413 की बढोत्तरी किया गया वादी मुकदमा द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध न्यू उदय मेडिकल 0प्रा0लि0 के आलमारी के ड्रार में रखा 9,37,000/- रुपया चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दिये गये तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/2023 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत करते हुए घटना का सफल अनावरण कैण्ट पुलिस ने किया।

एसपी सिटी ने बताया कि अपनी माँ का ईलाज न्यू उदय हास्पिटल गाँधी गली में 07.03.2023 से 14.03.2023 तक कराया था, उसी समय हास्पिटल में एकाउन्ट शाखा व आने जाने के रास्ते की रेकी किया और चोरी करने का प्लान बनाया 30.03.2023 को शाम को कैप व एक जैकेट लेकर घुस गया और सबसे उपर के हाल में छिप गया तथा रात्रि में करीब 1 बजे एकाउन्ट शाखा का ताला , दरवाजा व आलमारी को सब्बल से तोड़कर आलमारी में रखा रुपया को प्लास्टिक के झोले में रखकर मंकी कैप व जैकेट पहनकर रुपये लेकर भाग गया, उक्त रुपये को तथा लोहे के सब्बल को उसी झोले में रखकर रामपुर नई बाजार में अपनी दुकान में रखा था तथा पहचान छुपाने के लिए बाल व मूछ मुडवा दिया था जिसे बीपीओ के सूझ बूझ मेहनत से जाल साज चोर को चोरी हुए 465437 रुपए के साथ गिरफ्तार किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बीपीओ संजीत यादव को 10000 नगद इनाम दिया।

अंजली प्रथम, अरजिता रही द्वितीय, अंग्रेजी विभाग में सम-सामयिक विषयों पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता


गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग में डिस्कोर्स : लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में साहित्य के सम-सामयिक विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

ये थे भाषण प्रतियोगिता के विषय

1) द इंपैक्ट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑन लिटरेचर एंड सोसायटी। (साहित्य और समाज पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव।)

2) लिटरेचर एंड जेंडर। (साहित्य एवं लिंग।)

3) टुवर्ड्स एन इंटरडिसिप्लिनरी अप्रोच इन लिटरेचर। (साहित्य में अंतःविषय दृष्टिकोण की ओर।)

ये रहे आज के प्रतियोगिता के विजेता

प्रथम:- अंजली यादव

द्वितीय: अरजिता दुबे

तृतीय: आदर्श वर्मा, श्वेता मिश्रा एवं अक्षिता दत्ता।

विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अंग्रेजी विभाग में डिस्कोर्स : लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में साहित्य के अद्यतन विषयों पर परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों में काफी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं प्रस्तुतीकरण के गुण को विकसित करना हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि विभाग में डिस्कोर्स : लिटरेरी क्लब के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताएं समय -समय पर आयोजित की जाती हैं। जिन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना को प्रबल करना एवं उनका मनोबल बढ़ाना हैं।

इस भाषण प्रतियोगिता का संचालन डॉ पंकज कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका का निर्वहन प्रो. आलोक कुमार, प्रो. सुनीता मुर्मू एवं प्रो. अवनीश राय के द्वारा किया गया।अंतिम परिणाम विभागाध्यक्ष प्रो अजय कुमार शुक्ल द्वारा घोषित किया गया प्रतिभागियों में अभिलाषा पांडे आदर्श वर्मा अक्षिता दत्ता अंजली यादव अरजिता दुबे दीक्षा सिंह कविता कसौधन मालविका तिवारी निधि सोनी राहुल विश्वकर्मा शिवानी सिंह श्वेता आर्या, स्मृति यादव, श्वेता मिश्रा, विशाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

राजघाट पुल से आजाद चौक तक नो वेंडर जोन किया जाएगा घोषित


गोरखपुर। नगर निगम परीक्षेत्र को ठेला खोमचा मुक्त बनाने के बारी-बारी से नो वेंडर जोन घोषित किया जाएगा जिन रोडो को नो वेंडर जोन घोषित कर दिया गया है पुनः उन रोड़ पर अवैध तरीके से लगने वाले ठेला खोमचा वालो पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आज नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए की राजघाट पुल से आजाद चौक तक सड़क के दोनों तरफ कोई भी ठेला खोमचा नहीं लगेगा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पीछे बनाए गए दुकानों में स्थाई तौर पर 280 वेंडरों को शिफ्ट किया जाएगा जिससे रोड पर जाम की समस्या से निजात मिल सके आमतौर पर रोड पर जाम की समस्या ठेला खोमचा से ही होता है नगर आयुक्त ने कहा कि जिन ठेला खोमचा वालो दुकानों में शिफ्ट किया जायेगा उनको बार कोट उपलब्ध करवाया जायेगा ।

जिससे समय समय पर जांच किया जाएगा जांच के दौरान कोई अवैध तरीके से दुकान लगाए हुए पाया जायेगा तो उनके खिलाप कार्यवाही किया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला डूडा पीओ विकास सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर सेंट एंड्रयूज कॉलेज में विरोध प्रदर्शन*


गोरखपुर- नेशनल मुवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन और अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर आज़ पूरे देश और प्रदेश के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारियों ने अपने- अपने कार्यस्थल पर बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया।

आज़ सेंट एंड्रयूज कालेज़ के शिक्षकों ने 1 अप्रैल 2005 को लागू एनपीएस योजना का हाथ पर काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए प्रतीकात्मक विरोध किया और पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को मजबूती देकर अपने नैतिक कर्त्तव्यों का निर्वहन किया।

डॉ सुशील कुमार राय ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विरोध प्रदर्शन में सेंट एंड्रयूज कालेज, गोरखपुर के शिक्षकों में डा रवींद्र कुमार, डा सुशील कुमार राय, डा नवीन श्रीवास्तव, डा पी एन सिंह, डा अरविंद सिंह, डा (श्रीमती) शीबा हिमानी शर्मा, डा (श्रीमती) सीमा शेखर, डा (श्रीमती) ई सी दास और डा (श्रीमती) अर्चना श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।