जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया जनता दरबार का आयोजन 32 आवेदन आये, 21 आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया
नवादा:- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, एवं श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने संयुक्त रूप से नवादा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया।
![]()
उप विकास आयुक्त और अपर समाहर्ता ने फरियादियों की शिकायतों को बड़े ही गंभीरता के साथ सुने और समाधान के लिए आश्वासन भी दिये।
आज की जनता दरबार में 32 आवेदन आये जिसमें से 21 आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया शेष को संबंधित पदाधिकारी के पास त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया।
आज की जनता दरबार में वारिसलीगंज प्रखंड, चकवाय प्रखंड के अंजीरा देवी के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम-बाघी, प्रखंड -वारिसलीगंज के भवन निर्माण के संबंध में आवेदन दिया गया। प्रखंड काशीचक, चण्डीनावां के अमरेन्द्र कुमार, कोशमी देवी, वीरन कुमार, आंशी कुमारी एवं आशिष कुमार द्वारा राशन कार्ड उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया गया।
प्रखंड पकरीबरावां, ग्राम-अटारी के सीता देवी के द्वारा नली-गली योजना का राशि नये वार्ड सदस्य के द्वारा बकाया राशि ट्रांसफर नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया गया। कौआकोल प्रखंड, पाली ग्राम के आनन्दी देवी द्वारा सेवान्त लाभ के भुगतान के संबंध में आवेदन दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास त्वरित जाॅच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, कुमारी रिता सिंहा डीपीओ आईसीडीएस, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Apr 01 2023, 11:57