गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर,वैकल्पिक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने दिए कई आवश्यक निर्देश
नवादा:- श्री अम्ब्रीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा के द्वारा श्री अमित शाह माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार का दिनांक 02 अप्रैल 2023 को हिसुआ आगमन के क्रम में यातायात प्रबंधन के लिए वैकल्पिक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।
वाणिज्य वाहन:-
1. गया से आने वाले बस, ट्रक, पिकअप, ट्रैक्टर आदि हिसुआ बाईपास से होते हुए गया राजगीर रोड में प्रवेश करेगी।
2. नारदीगंज से आने वाले वाणिज्यिक वाहन हिसुआ बाईपास से होते हुए गया के तरफ जायेगी।
3. नारदीगंज चैराहा से रजौली, राॅची आदि जाने वाली वाणिज्यिक वाहन जो राजगीर गया से होकर आयेगी वह नारदीगंज नवादा रोड होते हुए एनएच-31 बख्तियारपुर-रजौली रोड होकर जायेगी।
4. सद्भावना चैक से कोई भी वाणिज्यिक वाहन हिसुआ गया रोड में प्रवेश नहीं करेगी। अगर इन्हें गया राजगीर जाना है तो नवादा नारदीगंज मोड़ होते हुए वनगंगा होकर जायेंगे।
5. नवादा, रजौली एवं अन्य जगहों से आने वाली बसें, प्राईवेट कार हिसुआ या गया जाने के लिए सकरा मोड़ होते हुए बस्ती विगहा को जायेंगे।
6. बस्ती विगहा से पुनः हिसुआ बाईपास होते हुए गया के लिए प्रस्थान करेंगे। सिरदला नरहट से आने वाली वाणिज्यिक वाहन चांदनी चैक होते हुए एनएच-31 रजौली-बख्तियारपुर में जायेंगे।
7. प्राईवेट कार/चार चक्का वाहन नौआवागी से होते हुए रेलवे क्राॅसिंग होते हुए छोटी पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।
पार्किंग स्थल:-
१, टीएस काॅलेज हिसुआ- सभी प्रकार के वाहन जो नवादा-गया रोड होते हुए आयेंगे, उन्हें टीएस काॅलेज, हिसुआ में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
२, गया-हिसुआ रोड एवं राजगीर, नारदीगंज, गया रोड से आने वाले वाहन की पार्किंग व्यवस्था हिसुआ वाईपास के बगल में खाली परती जगह पर की गयी है।
३ नरहट-रजौली-सिरदला से आने वाली वाहन की पार्किंग की व्यवस्था नौआवागी परती भूमि में की गयी है।
४. वी वीआईपी के लिए पार्किंग की व्यवस्थाः-सिंचाई भवन हिसुआ के परती भूमि में की गयी है
५. पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी के लिए पार्किंग की व्यवस्था-प्रखंड कार्यालय, हिसुआ के खाली जमीन पर की गयी है। यहां जाने के लिए प्रखंड कार्यालय, हिसुआ के बगल से पीसीसी रोड गयी है जो प्रखंड कार्यालय के पीछे खाली जमीन पर मिलेगी।
Apr 01 2023, 10:29