पोषण पखवाड़ा के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरुक
नवादा:- हम समझाने आये हैं, हम बतलाने आये हैं गीत के बोल पर पोषण पखवारा मार्च 2023 के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के कलाकारों के द्वारा आज रजौली प्रखंड के हरदिया, रजौली बाजार और बहादुपुर गांव में लोगों को जागरूक किया गया।
विदित हो कि श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में नवादा जिला के सभी प्रखंडों में पोषण आधारित जनजागरूकता के लिए लागातार नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। आज गांवों में काफी संख्या में भीड़ लगी हुई थी और कार्यक्रम का शुरूआत हुआ। नाटक का नाम था कैसे शोभी पलना।
नाटक में सास-बहू में घरेलू काम के चलते झगड़ा होता है। बहू गर्भवती रहती है, आशा कार्यकर्ता घर पर आकर गर्भवती महिला के खानपान, टीकाकरण एवं अस्पताल ले जाकर प्रसव कराने का सलाह देती है। आशा का बात नहीं मानकर घर में प्रसव करा दिया जाता है, जिससे बच्चा कुपोषित एवं कमजोर पैदा होता है। फिर जच्चा और बच्चा को लेकर आशा के द्वारा अस्पताल भेजा जाता है। डॉक्टर को दिखाने पर कुपोषण से होने वाले बीमारी, उचित देखभाल एवं टीकाकरण का सलाह दिया जाता है। फिर सास और बहु को पछतावा होता है कि हम आशा कार्यकर्ता की बातों को मान लेते तो हमारा बच्चा कुपोषित नहीं पैदा होता।
कलाकारों के द्वारा बताया गया कि यदि हम शुरू से ही ध्यान देंगे तो बच्चा कुपोषित नहीं पैदा होगा उसके लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना अति आवश्यक है, यथाः- तरह-तरह के फल और शब्जी गर्भवती महिला के लिए जरूरी, जन्म के एक घंटे के अन्दर शिशु को माॅ का दूध देना जरूरी है, पहले 06 महीने में सिर्फ माॅ के दूध से ही शिशु का विकास होता है, जब शिशु 06 महीना का हो जाये, तो रोज 02 से 03 कटोरी खाना खिलाना जरूरी है। खुद भी मोटे अनाज को अपने रोज के भोजन में शामिल करें, क्योंकि इसमें पोषक तत्व जैसे:- प्रोटीन, आयरन, फाईवर अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होते हैं। कलाकारों के द्वारा बारी-बारी से नारा लगाया गया और गीत-संगीत एवं नृत्य के द्वारा संबोधित करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं कल दिनांक 29.03.2023 को नारदीगंज प्रखंड के नारदीगंज बाजार, ननौरा एवं ओड़ो गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर पोषण पखवारा के बारे में लोगों जागरूक किया जायेगा। नुक्कड़ नाटक के कलाकार ने टीम लीडर विनोद सिंह, रंजीत कुमार, अविनाष कुमार, भोला भाई, विक्की कुमार, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, धीरज मंडल, निक्की कुमार, मुन्नी कुमारी, प्रिती कुमारी ने कार्यक्रम का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Mar 28 2023, 19:13