/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz किसानों को मिली पशुपालन की जानकारी lucknow
किसानों को मिली पशुपालन की जानकारी


लखनऊ। गोसाईगंज के दाउदपुर सैदापुर गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में किसानों को पशुओं की देखभाल एवं नस्ल सुधार सहित कई जानकारी के साथ ही दवाएं दी गई।

दाउदपुर सैदापुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन प्रधान सुरेश कुमार वर्मा ने किया। मेले में गोसाईगंज पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा तथा गंगागंज प्रभारी डॉ विजयनाथ ने किसानों को बांझपन, खुरपका, मुहपका, गलाघोटू, बीमारी के साथ ही नस्ल सुधार और पशुओं के रख रखाव की जानकारी दी।

पशु आरोग्य मेले में पशुधन प्रसार अधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र यादव, शिव नारायण यादव, फार्मासिस्ट शूरवीर सिंह तोमर तथा आदित्य कुमार, सुनील कुमार, संजय यादव, दीपक यादव, निर्मल, गोविंद सिंह व रामसिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 

किसानों को कृमिनाशक, वाह्यपरजीवी किलनी तथा चपटी, बाझपन और मिनरल मिक्चर जैसी दवाएं दी गई। मेले में 798 पशुओं का पंजीकरण किया गया। बताया गया की सरकार की मंशा के अनुसार गांवो में शिविर लगा कर किसानों को पशुपालन संबंधी जानकारी देने के साथ ही दवाओं का वितरण किया जा रहा है।

अशियाना,चिनहट,गाजीपुर,मानकनगर और सुशांत गोल्फ सिटी में दिया घटना को अंजाम

लखनऊ। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। शातिर चोर लगातार पुलिस की गश्त को चुनौती देते हुए बंद मकान और दुकानों बंद मकानों और दुकानों को टार्केट कर रहे है।

 चोरों ने आशियाना में मकान के गेट का ताला तोड़कर एयरफोर्स से रिटायर्डकर्मी के घर से लाखों की नकदी और जेवर चोरी कर ले गए। वहीं, चोरों ने गाजीपुर,चिनहट, मानकनगर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। शातिर चोरों ने सुशांत गोल्फ सिटी में दो वाहनों से बैटरी चोरी कर ले गए। 

आशियाना थाना क्षेत्र मानसरोवर योजना स्थित जलवायु बिहार निवासी विनोद कुमार द्विवेदी एयरफोर्स से रिटायर्ड है। बीते 13 मार्च को वह परिवार के साथ अपने पैतृक निवास कन्नौज गए हुए थे। शनिवार को उनके पड़ोसी ने घर में चोरी होने की जानकारी दी। जब वह घर पहुंचे, तो मकान के गेट का ताला टूटा और सामान अस्त-व्यस्त मिला। विनोद ने बताया कि उन्होंने गमले में पानी डालने के लिए मकान के बाहरी गेट की चाबी घर में काम करने वाली आया रीता को दी थी। विनोद के मुताबिक चोरों ने कमरे की अलमारी से सोने की चेन, अंगूठी, हीरे की अंगूठी, कान की समेत करीब 3.50 लाख के जेवर व 50 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। 

वहीं, चिनहट क्षेत्र स्थित अलताफ नर्सरी निवासी प्रशून कुमार श्रीवास्तव कुछ दिन पहले परिवार के साथ गांव मैसही वजार कुशीनगर गए थे। चोरों ने बीते गुरुवार को मकान का ताला तोड़कर घर में खड़ी स्कूटी, इन्वर्टर की वैटरी, जेवर से भरा लाखों रुपए कीमत के बैग आैर 15 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। इसके साथ ही चोरों ने गाजीपुर थाना क्षेत्र ए-515 इन्द्रिनगर निवासी ऊषा पन्त पत्नी स्व. कर्नल विनोद चन्द्र पन्त का बेटा धीरेन्द्र पंत कर्नल है आैर गुजरात के भुज में तैनात है। पिछले छह महीने से ऊषा बेटे के साथ गुजरात में रह रही है।

 बहन के बेटे पंकज गंगवार कुमार ने बताया कि चोरों ने उनकी मौसी के मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत का सामान आैर नकदी चोरी कर ले गए। पंकज का कहना है कि मकान में कितने की चोरी हुई है। यह उनकी मौसी के घर आने के बाद ही पता चल पाएगा। इसके अलावा मानकनगर के पुराना आडीएसओ निवासी श्वेता चौधरी पत्नी अनिल कुमार बीते बुधवार को अपने मायाके गई थी।

 शुक्रवार को घर में चोरी होने की जानकारी हुई। श्वेता ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो मकान का ताला टूटा मिला। चोरों ने कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की नकदी आैर जेवर चोरी कर ले गए। उधर, चोरों ने सुशांत गोल्फ सिटी के अवध बिहार योजना सेक्टर-2 निवासी चन्द्र प्रकाश राय ई-रिक्शा का बैटरी स्टेपनी, नरेन्द्र बहादुर सिंह ई-रिक्शा की बैटरी और चोरी कर ले गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही हैं।

*नवरात्रि स्पेशल: शिक्षित ही नहीं स्किल्ड भी हो रहीं प्रदेश की बेटियां*


लखनऊ। पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया। भारत में शिक्षा के प्रचार और प्रसार के साथ देश की तरक्की को जोड़ने वाला यह स्लोगन आपको टीवी, अखबार और विज्ञापनों में खूब देखने को मिलता होगा। 

भले ही यह स्लोगन देखने में हर किसी के लिए शिक्षा की पहुंच पर जोर देता हो, लेकिन भारत जैसे देश में बेटियों की स्थिति को देखते हुए इस स्लोगन के पीछे बेटियों के लिए अनिवार्य शिक्षा का महत्वपूर्ण संदेश छुपा हुआ है। पीएम मोदी भी कई मंचों से बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा दे चुके हैं।

 सार ये है कि बिना बेटियों को शिक्षा प्रदान किए एक सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। इस दिशा में उत्तर प्रदेश ने काफी काम किया है। 

यहां न सिर्फ शहरों, गांवों और कस्बों तक बेटियों के लिए जरूरी शिक्षा का अभियान चलाया गया है, बल्कि प्रदेश की बेटियों को व्यावसायिक शिक्षा से भी जोड़ने की पहल की गई है। यही नहीं, बेटियों को केंद्र में रखकर मिशन शक्ति भी चलाया जा रहा है, जबकि योगी सरकार बेटियों को सेल्फ डिफेंस के लिए भी प्रेरित कर रही है।

बेटियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रदेश में अलग से कस्तूबरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का भी संचालन किया जा रहा है। कुल मिलाकर प्रदेश में आधी आबादी के उन्मूलन और उन्हें शिक्षित करने को लेकर योगी सरकार सजग भी और संकल्पित भी। 

 

मुफ्त शिक्षा से लेकर शारीरिक दक्षता तक का रखा जा रहा ध्यान

हाल ही में गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की संवेदनशील सरकार सबका संबल बन रही है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान सरकार की इसी संवेदनशीलता के प्रयास हैं। 

यह सरकार की संवेदनशीलता का ही नतीजा है कि प्रदेश में बेटियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसे उपकरणों से सुशोभित किया जा रहा है। बेटियों के लिए सरकारी स्कूलों में कॉमन रूम और अलग से शौचालय की व्यवस्था की गई है।

उन्हें खेलकूद से जोड़ने के लिए महिला मंगल दल की स्थापना की गई है और उसके लिए बेटियों को किट भी सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। गांव-गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं ताकि बेटियां भी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बन सकें।

 यही नहीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सरकार की ओर से पांच-पांच हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है, जबकि टॉपर्स को 20 हजार रुपए की राशि दी जा रही है।

बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने के साथ ही योगी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म से स्नातक स्तर की शिक्षा तक 15 हजार रुपए का पैकेज भी दे रही है। यही नहीं, बालिका के विवाह योग्य होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपए भी प्रदान किए जाते हैं। 

‘आरोहिणी इनीशिएटिव’ से सक्षम हो रहीं वंचित वर्ग की बेटियां

सीएम योगी के निर्देश पर वंचित वर्ग की बेटियों को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान, एक एनजीओ के साथ मिलकर प्रदेश के सभी 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आरोहिणी इनीशिएटिव ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू कर रहा है।

इसके माध्यम से वंचित वर्ग की बेटियों को उनके जीवन में होने वाली घटनाओं की समझ पैदा करने के साथ ही अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

 बेटियों को सक्षम बनाने के लिए टीचर्स को ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जा रही है। टीचर्स के साथ-साथ बेटियों को डिबेट एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से ग्रूम किया जाएगा, ताकि वह अपनी समस्याओं के लिए दूसरों पर डिपेंड न हों बल्कि खुद उसका समाधान तलाश सकें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है बेटियों को उनके जीवन में होने वाले बदलाव के लिए तैयार किया जा सके और चुनौतियों से निपटने में सक्षम व सशक्त किया जा सके। 

सेल्फ डिफेंस में भी निपुण हो रहीं प्रदेश की बेटियां

यूपी के उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कम्पोजिट विद्यालयों में बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है।

 आत्मरक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि बालिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके ताकि वह किसी भी विषम परिस्थितियों से बिना विचलित हुए उसका सामना कर सकें। सेल्फ डिफेंस के लिए आक्रमण सबसे उपयुक्त हथियार है के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण की कार्ययोजना तैयार की गई है।

 स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक एवं केजीबीवी के खेल शिक्षक व शिक्षिकाएं विद्यालय में शारीरिक शिक्षा, खेलकूद, कला संगीत के लिए निर्धारित कालांश के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों में वर्तमान में कुल 10158 स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक तथा 746 केजीबीवी में कुल 10904 अनुदेशक एवं शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यरत है। 

व्यावसायिक प्रशिक्षण से बेटियों को जोड़ा जा रहा

यही नहीं, उत्तर प्रदेश की बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास से भी जोड़ा जा रहा है। इसके अंतर्गत बेटियों को स्कूल में ही व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

 फिलहाल इसकी शुरुआत प्रदेश के उच्चीकृत कस्तूरबा बालिका विद्यालयों से की गई है। इस योजना के अंतर्गत कुल 54 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों को नोटिफाई किया गया है, जहां व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें ट्रेनिंग पार्टनर संस्थाएं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं।

बेटियों की प्री काउन्सलिंग के बाद उनकी रूचि के अनुसार ही उन्हें ट्रेड आवंटित किए जा रहे हैं। विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। कौशल विकास मिशन भी लड़कियों को व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए कई तरह के प्रोग्राम पूरे प्रदेश में चला रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ महिला संवासिनी गृह में भी महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जाने की शुरुआत की गई है।

*नेस्तनाबूत होंगे नशे के सौदागर, एएनटीएफ के पंजे को और मजबूत करेगी योगी सरकार*

 लखनऊ। अवैश नशे के सौदागरों के खिलाफ योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। नार्को नेक्सस की कमर तोड़ने के लिए योगी सरकार अब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को और अधिक ताकतवर बनाने जा रही है। इस संबंध में विभाग की ओर से शासन को कुछ प्रस्ताव भी भेजे गये हैं। यहां से हरी झंडी मिलते ही एएनटीएफ का एक ओर जहां विस्तार होगा, वहीं अवैध नशे के सौदागरों पर कार्रवाई और तेज हो जाएगी। 

योगी सरकार की ओर से अवैध नशे के सौदागरों को जल्द से जल्द और सख्त सजा दिलाने के लिए प्रदेश के छह जिलों में नई फॉरेंसिक लैब का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके साथ ही विभाग द्वारा कार्रवाई के दौरान कोई अनहोनी ना घटे और पुरस्कृत करने के लिए जोखिम भत्ता देने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। 

युद्धस्तर पर हो रहा 6 फॉरेंसिक लैब का निर्माण कार्य 

मादक पदार्थों का अवैध धंधा करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश के छह जिलों में अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। यह नई लैब सहारनपुर, अयोध्या, बांदा, बस्ती, मीरजापुर और आजमगढ़ में बनाई जा रही है। ऐसे में प्रदेश में कुल 18 फॉरेंसिक लैब हो जाएंगी। मालूम हो कि वर्तमान में 12 लैब विभिन्न जिलों में क्रियाशील हैं। एएनटीएफ डीआईजी ने बताया कि अभी तक फारेंसिक लैब तक पकड़े गये मादक पदार्थों की जांच भेजने के लिए काफी समय लगता है। वहीं इन सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में 15 दिन से अधिक का समय लगता है। 

उन्होंने बताया कि नई फॉरेंसिक लैब के संचालन से मादक पदार्थों की जांच को पहुंचाने में कम समय लगेगा। साथ ही इन सैंपल की जांच रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर मिल जाएगी, जिससे कोर्ट में प्रभावी पैरवी से नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजने में मदद मिलेगी। 

एएनटीएफ के पुलिस कर्मियों को मिलेगा जोखिम भत्ता

यूपी पुलिस मुख्यालय के एडीजी की ओर से शासन को यूपी में अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की तरह एएनटीएफ को भी जोखिम भत्ता देने के लिए प्रस्ताव दिया था, जिस पर शासन स्तर पर विचार विमर्श चल रहा है।

 इसी तरह एएनटीएफ के संचालित थानों क्रमश: मेरठ, बाराबंकी, गोरखपुर, गाजीपुर, झांसी और सहारनपुर के अधिकार क्षेत्र के बंटवारे को लेकर पर शासन स्तर पर मंथन चल रहा है। जल्द ही इस पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा एएनटीएफ को आधुनिक उपकरण की खरीद के लिए 37.25 लाख की धनराशि जल्द ही जारी की जाएगी।  

एएनटीएफ ने छह माह में 16.68 करोड़ के मादक पदार्थ किए जब्त 

मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने के लिए अगस्त 2022 में एएनटीएफ के गठन की घोषणा की थी, जिसके बाद एएनटीएफ ने तोबड़तोड़ कार्रवाई की। पिछले छह माह में कुल 16 कार्रवाई प्रदेश के 11 जिलों में की गई।

 एएनटीएफ डीआईजी अब्दुल हमीद ने बताया कि विभिन्न जिलों से अब तक करीब दस किलो अवैध स्मैक, 21.02 किलो अवैध अफीम, 7.1 किलो अवैध चरस, 966.498 किलो गांजा को जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 16.68 करोड़ है। इन कार्रवाई के दौरान टीम ने अपराधियों के पास से 13 वाहन, 1 अवैध पिस्टल .32 बोर, 9 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए 36 अवैध नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इन कार्रवाइयों को देखते हुए शासन की ओर से एएनटीएफ को और सशक्त बनाने पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

*आकाश से पाताल तक प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ मित्र अडानी को बेच दिया : संजय सिंह*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग स्थित रविंद्रालय प्रेक्षा ग्रह में आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस महासम्मेलन की अगुवाई आप व्यापार प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉक्टर छवि यादव ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में आप उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर आप सांसद संजय सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के करोड़ों व्यापारियों की GST एक बड़ी समस्या है, व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा से संघर्ष करती आई है। सरकार ने जीएसटी का कानून लगा दिया और निराधार जांच में व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार छोटे छोटे व्यापारियों की पर सरकार एक्शन ले रही है क्या प्रधानमंत्री मोदी अपने परम मित्र पूंजीपति अडानी की जांच करवाएंगे जिसके ऊपर लाखों करोड़ का घोटाला साबित हो चुका है और इस भ्रष्टाचार से देश कलंकित हो रहा है।

संजय सिंह ने कहा कि अडानी के भाई ने मॉरीशस में एक ही पते पर छह कंपनियां बनाई और इन कंपनियों में क्या काम होता है या आज तक स्पष्ट नहीं हुआ इनमें कितने कर्मचारी हैं यह भी स्पष्ट नहीं है इसके बावजूद 42000 करोड रुपए का घोटाला एक ही व्यक्ति के नाम पर एक ही पते पर छह कंपनियों के माध्यम से किया गया तो मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि यह पैसा आतंकवादियों का है या बीजेपी के नेताओं का है या पूंजीपतियों का है या यह पैसा आपका है आखिर यह पैसा किसका है?

सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक नारा दिया था कि "बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार" फिर जब सरकार सत्ता में आ गई उसके बाद भी प्रधानमंत्री ने किसी भी वस्तु का दाम कम नहीं किया बल्कि आटा, दूध, दही, छाछ, मैदा और विशेषकर जीवन रक्षक दवाइयों पर लगातार दाम बढ़ा दिए जिससे देश की जनता में त्राहि-त्राहि मच गई।

सांसद सिंह ने कहा कि जिस तालिबान ने अडानी के पोर्ट पर 20000 करोड़ का ड्रग्स भेजा उस तालिबान को प्रधानमंत्री मोदी 20000 टन गेहूं भेज रहे हैं आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है? खुद इस बात का जवाब प्रधानमंत्री मोदी अपने भक्तों को नहीं दे पा रहे हैं कि तालिबान से उन्हें कैसा प्रेम है।

आकाश से लेकर पाताल तक सारे संसाधन अडानी को सौंप दिए हैं -संजय सिंह

संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने आकाश से लेकर पाताल तक सारे संसाधन अडानी को सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिधर भी नज़र डालो सब कुछ गौतम अडानी का है चाहे वह जहाज हो, पोर्ट हो, पानी हो, बिजली हो, कोयला हो, कपड़ा हो, भारतीय रेलवे हो, हवाई अड्डे हो जहां तक भी हम सोच सकते हैं सब कुछ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने परम मित्र को दे दिया है।

संजय सिंह ने कहा कि एक साधारण व्यक्ति को ढाई लाख तक कर्जा जल्दी नहीं मिल पाता और प्रधानमंत्री मोदी की मेहरबानी से गौतम अडानी को ढाई लाख करोड़ का कर्जा दे दिया गया उस पर भी 86000 करोड रुपए का कर्जा माफ भी कर दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी की बेशर्म सरकार जेपीसी बनाने का नाम तक नहीं ले रही-संजय सिंह

उन्होंने कहा कि 3 महीने से 18 विपक्षी पार्टियों द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि जेपीसी बनाई जाए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की बेशर्म सरकार जेपीसी बनाने का नाम तक नहीं ले रही आखिर यह किस बात से भयभीत है?

हर भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल होकर भाजपा द्वारा बनाए गए वाशिंग पाउडर में धूल के बिल्कुल साफ हो जाता है -संजय सिंह

उन्होंने कहा कि हर भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल होकर भाजपा द्वारा बनाए गए वाशिंग पाउडर में धूल के बिल्कुल साफ हो जाता है फिर उसके ऊपर लगे सारे आरोप खारिज कर दिए जाते हैं और सीबीआई एवं ईडी वाले उसे सलाम ठोकते हैं. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा में यह कहा जाता है कि जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी वह भाजपा में उतना बड़ा पदाधिकारी दूसरी बात इन्होंने तो भ्रष्टाचार का भी निजीकरण कर दिया है कि एक ही आदमी को सब कुछ सौप दिया है।

सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बेरोजगार शिक्षित युवा, उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थी, बेबस और परेशान माताओं और बहनों को क्यों नजरअंदाज कर रखा है क्या आपको किसी दूसरे देश ने प्रधानमंत्री चुना था.

बीजेपी के भ्रष्टाचार को जनता के बीच लेकर जायेंगे -संजय सिंह

सांसद सिंह ने कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार को जनता के बीच लेकर जायेंगे और इसके लिए अगर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को मंत्रियों को कार्यकर्ताओं को जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे।

पार्टी निकाय चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी -संजय सिंह

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जनता भी समझ चुकी है कि किस राजनीतिक दल का साथ देना और समर्थन करना जनता के लिए हितकारी होगा. उन्होंने कहा सभी इकाइयों पर हम अपना प्रत्याशी उतार रहे हैं और आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से पूछा कि क्या जिस प्रकार देश के सभी संसाधन एक ही व्यक्ति को बेचे जा रहे हैं क्या यही व्यापार है?

सम्मेलन के दौरान निकाय चुनाव प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, डॉ छवि यादव,ब्रज कुमारी सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़, दिनेश सिंह पटेल, प्रिंस सोनी,महेन्द्र सिंह,वंशराज दुबे, विनय पटेल, सूरज प्रधान, इमरान लतीफ़, शेखर दीक्षित, रोहित श्रीवास्तव, इरम र्रिजवी,पंकज शर्मा, मधुर सेठ, सुभाषिनी मिश्रा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे और मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता इमरान संभल साही ने किय।

किसानों को मिली पशुपालन की जानकारी


लखनऊ। गोसाईगंज के दाउदपुर सैदापुर गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में किसानों को पशुओं की देखभाल एवं नस्ल सुधार सहित कई जानकारी के साथ ही दवाएं दी गई।

दाउदपुर सैदापुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन प्रधान सुरेश कुमार वर्मा ने किया। मेले में गोसाईगंज पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा तथा गंगागंज प्रभारी डॉ विजयनाथ ने किसानों को बांझपन, खुरपका, मुहपका, गलाघोटू, बीमारी के साथ ही नस्ल सुधार और पशुओं के रख रखाव की जानकारी दी।

पशु आरोग्य मेले में पशुधन प्रसार अधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र यादव, शिव नारायण यादव, फार्मासिस्ट शूरवीर सिंह तोमर तथा आदित्य कुमार, सुनील कुमार, संजय यादव, दीपक यादव, निर्मल, गोविंद सिंह व रामसिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

किसानों को कृमिनाशक, वाह्यपरजीवी किलनी तथा चपटी, बाझपन और मिनरल मिक्चर जैसी दवाएं दी गई। मेले में 798 पशुओं का पंजीकरण किया गया। बताया गया की सरकार की मंशा के अनुसार गांवो में शिविर लगा कर किसानों को पशुपालन संबंधी जानकारी देने के साथ ही दवाओं का वितरण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य के लिए पोषण और स्वच्छता जरूरी


लखनऊ। अपना आदमी पोषण पखवारा के दौरान GB आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओ को पोषण संबंधी जानकारी देने के साथ ही स्वच्छता की भी जानकारी दी जा रही है।

शेखनापुर आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो, महिलाओ और किशोरियों को हाथ धोने के तरीके बताते हुए कहा गया कि हाथो को प्रतिदिन कई बार धोना चाहिए क्योंकि हाथो में छिपी गंदगी और बैक्टीरिया किसी को भी बीमार बना सकते है।

20 मार्च से तीन अप्रैल तक मनाए जा रहे पोषण पखवारा के तहत गोसाईगंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा रही हैं।

शनिवार को शेखनापुर आंगनवाड़ी केंद्र पर एक बैठक में अहिलाओ को खान पान संबंधी जानकारी देते हुए कार्यकत्री सविता वर्मा द्वारा बताया गया की खाने का मतलब केवल पेट भरना नही होता, हमारा भोजन पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए। उन्होंने कहा की आज मोटे अनाजों का उपयोग कम हुआ है। मोटे अनाज पोषक तत्वों से युक्त हैं। उन्होंने बताया कि सरकार विभिन्न रूपों में मोटे अनाजों का उपयोग कराने के साथ ही ऐसी फसलों को बढ़ावा दे रही है।

आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री सविता वर्मा और सहायिका अनीता ने बच्चो और महिलाओ के साथ हाथ धुल कर हाथ धोने का सही तरीका बताया। यहां बताया गया की साबुन और स्वच्छ पानी से हाथ धोने चाहिए। साबुन का झाग उंगलियों के बीच और नाखूनों तक जाना चाहिए। झागयुक्त हाथो को 20 सेकेंड तक रगड़ना चाहिए।

बताया गया की खाना खाने के पहले और शौच के बाद तो हाथ धोना जरूरी है ही, बाहर से आने पर भी हाथ धोना चाहिए। केंद्र पर बताया गया कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। हाथो में छिपी गंदगी पेट में जाकर बीमारी का कारण बनती है। कोविड के समय स्वच्छता और सावधानियों से भी बीमारी को नियंत्रित करने में काफी मदद मिली। प्रधान सुधा यादव ने सफाई और पोषण के संबंध में लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी।

रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे.., चैती महोत्सव-2023 चौथी संध्या में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता


लखनऊ। तुलसी शोध संस्थान . के तत्वावधान में श्री रामलीला परिसर ऐशबाग में चल रहे भारतीय नववर्ष मेला एवं चैती महोत्सव-2023 की आज की चौथी संध्या में भरतनाट्यम व उपशास्त्रीय गायन ने मंत्र मुग्ध किया।

भारतीय नववर्ष मेला एवं चैती महोत्सव-2023 की चौथी सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ लोकगायिका संध्या मिश्रा ने देवी गीत से किया। भगवती देवी दुर्गा के चरणों में समर्पित इस प्रस्तुति के बाद संध्या मिश्रा ने अपनी खनकती हुई आवाज में चैती- ऐहिं ठइयां झुलनि हेराय गईली , कजरी- मिर्जापुर कइला गुलजार हो, लोकगीत- रेलिया बैरन पिया को लिये जाय रे, और बनारसी दादरा रंगी सारी चुनरिया को सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में सोमनाथ ने अपनी मदमस्त आवाज में कजरी, चैती और होली संग अन्य लोकगीतों की सरिता प्रवाहित की।

मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त शमशुर्रहमान नवेद के नृत्य निर्देशन में अभिलाषा सिंह, अश्विनी श्रीवास्तव, पंकज पान्डेय, अनुष्का श्रीवास्तव, यशिका शुक्ला, शुभी अग्रवाल, अनुज श्रीवास्तव, ज्योति भट्ट, सिन्जिनी सौम्बिता और शमशुर्रहमान ने दक्षिण भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली भरतनाट्यम में कृष्णामृत नृत्य नाटिका की हृदयग्राही प्रस्तुति दी।

संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले प्रसून में निशी मिश्रा के नृत्य निर्देशन में दक्षिता, विदुषी, अंशीका, तान्या, चैरी, उत्सवी, शुभी, रक्क्षीता, अनवी, रेहा, आदया ने श्री राम चन्द्र कृपाल भजमन पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भगवान श्री राम की भक्ति के सागर में आकन्ठ डुबोया।

दिल को जीत लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त भास्कर बोस के निर्देशन में नाटक भगवान परशुराम चरित्र का मंचन किया गया। सशक्त कथानक से परिपूर्ण नाटक मार्कंडेय महादेव में भाग लेने वाले कलाकार थे शंकर पाल, सैमुल, संजीत मंडल, प्रिंस, अपर्णा, प्रिया पांडेय व अन्य मौजूद थे।

भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा ने वाराणसी के होटल में लगाई फांसी


लखनऊ। भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आकांक्षा दुबे का शव सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में लटकता मिला है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। आकांक्षा 25 साल की थीं और बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी।

आकांक्षा दुबे भदोही की रहने वाली थीं और उत्तर प्रदेश की जानी मानी कलाकारों में उनकी गिनती होती थी। आकांक्षा ने भोजपुरी सिनेमा, संगीत और फिल्मों में भी काम किया था। उत्तर प्रदेश की अलावा उनकी पूरे देश में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। आकांक्षा इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती थीं।

सारनाथ थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जांच शुरू की। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस फिल्म की यूनिट से जुड़े हुए लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आकांक्षा दुबे के घर वालों को भी इसकी सूचना दी गई है। कुछ देर में आकांक्षा के घरवाले जब वाराणसी पहुंचेंगे उनसे भी जानकारी करने की कोशिश की जाएगी। आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके कारण फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने ये कदम उठाया या फिर यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। फिलहाल पुलिस दोनों एंगल पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

बताया जा रहा है कि आकांक्षा दुबे ने अपने कैरियर की शुरुआत सोशल प्लेटफॉर्म टिक-टॉक से की थी। टिक-टॉक पर आकांक्षा के टैलेंट को लोगों का फी पसंद किया और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त होती गई। उसके बाद में अकांक्षा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने और फिल्मों में काम किया। जो लोगों को खूब पसंद आया।

स्कंदमाता के दर्शन को उमड़े भक्त


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।‌ वासंतिक नवरात्र के पांचवें दिन रविवार को देवी के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की आराधना हुई। सुबह और शाम को देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। दर्शन-पूजन का क्रम पूरे दिन बना रहा। देवी गीतों और भजन से क्षेत्र का वातावरण देवीमय बना हुआ है।

दुर्गा का पांचवां स्वरूप स्कंदमाता का है। वात्सल्य और करुणा की देवी मां स्कंदमाता के इस स्वरूप के स्मरण से प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता प्रबल होती है। सुबह से ही आस्थावान देवी के दर्शन को लालायित रहे। रविवार को कालीन नगरी का कोना-कोना देवी भक्ति में लीन नजर आया।

घर-घर दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ-साथ मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार और घंटे-घड़ियाल के स्वर कानों में घुलते रहे। नारी शक्ति और मातृशक्ति का सजीव चरित्र प्रदर्शित करने वाले देवी के इस स्वरूप के दर्शन-पूजन के लिए दुर्गा मंदिरों में भीड़ उमड़ी।

स्कंद कुमार की माता होनेे के कारण भगवती के इस स्वरूप को स्कंदमाता कहा जाता है। या देवि सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के वैदिक मंत्रोच्चार से देवी मां का आह्वान किया गया। हरिहरनाथ धाम परिसर के दुर्गा मंदिर में भोर में चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहा।

इस दौरान जयकारे गूंजते रहे। इसी तरह घोपइला धाम, काली माता मंदिर, शीतला धाम, गोपीगंज दुर्गा मंदिर आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सीतामढ़ी में जगत जननी माता सीता मंदिर पर नवरात्र में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मंदिरों में गाइडलाइन का पालन कर भक्तों ने दर्शन पूजन किया। मंदिरों के गर्भगृह के बाहर से ही लोगों ने मां की स्तुति की।