जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन के प्रयासों से जहानाबादवासियों को मिली करोड़ों की सौगात।
जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री सह अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जहानाबाद की जनता को करोड़ों की सौगात दी है। उन्होंने जनता से किया गया अपना वादा पूरा करते हुए मखदुमपुर के धराऊत में करीब 46 करोड़ की लागत से भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय बनाने का रास्ता साफ करते हुए इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलवा दी है। इस संबंध में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
यह बता दें कि एक सभा के दौरान मखदुमपुर की जनता ने मंत्री संतोष कुमार सुमन से अंबेदकर आवासीय विद्यालय खुलवाने की मांग की थी। जिसे बिहार कैबिनेट ने 21मार्च को मंजूरी देते हुए इसके निर्माण पर खर्च होने वाले 46 करोड़ 07 लाख रुपए के आवंटन को स्वीकृति प्रदान करते हुए भवन निर्माण विभाग को अविलंब कार्य शुरू कराने को कहा है।
डीएम द्वारा इसके लिए विगत 05 जनवरी को ही मखदुमपुर के धराउत मौजा में करीब 03 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करा दिया गया है। राज्य योजना मद से उपरोक्त राशि खर्च करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके लिए भवन निर्माण विभाग को कार्य कराने के लिए अधिकृत किया गया है जिसमें करीब 46 करोड़ की लागत से 720 बेड का डॉ. भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय सह छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा।
आवासीय विद्यालय के निर्माण से ग्रामीण इलाके के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगा। यह बता दें कि जिले में इतना बड़ा आवासीय विद्यालय अभी एक भी नहीं है जिसको लेकर इलाके की जनता ने प्रभारी मंत्री से मांग की थी। प्रभारी मंत्री के प्रयासों से आवासीय विद्यालय के निर्माण की मंजूरी मिलने पर जिले की जनता में हर्ष व्याप्त है और इसके लिए मंत्रीजी को बधाई भी मिल रहा है।
बहरहाल मखदुमपुर की जनता की इस मांग के पूरी होने पर इलाके में शिक्षा का विकास और तेज़ी से हो सकेगा जिसका सीधा लाभ छात्रों को मिलेगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 24 2023, 17:55