फरार चल रहे हत्यारोपी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार
जहानाबाद : जिले के रतनी शकूराबाद थाना क्षेत्र से एक साल से फरार चल रहा हत्या आरोपी को पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम काली मठ (मुरहारा) निवासी रबिर॑जन कुमार जो बिगत वर्ष 1/1/22 को थाना क्षेत्र के ग्राम सुरही के पास मछली तालाब की निगरानी कर रहे ग्राम रोसतमचक निवासी श॑भू कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। मृतक के पत्नी के लिखित आवेदन पर रबिर॑जन कुमार नामजद अभियूक्त था और फरार चल रहा था।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रबिरं॑जन अभी घर पर आया हुआ है,। सुचना के आधार पर बड़े ही नाटकीय ढंग से आज बुधवार को छापामारी किया गया।, जहां उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि रबिर॑जन ग्राम रोसतम चक निवासी श॑भु कुमार यादव को बीते वर्ष 1/1/22 को तालाब निगरानी के वक्त गोली मारकर हत्या कर फरार चल रहा था।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 22 2023, 21:46