स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम का हुआ समापन, मौके पर एसडीपीओ ने कही यह बात
जहानाबाद : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया।
जिसको मुख्य अतिथि अशोक कुमार पांडे (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) ने स्काउट- गाइड एवं संबंधित शिक्षक- शिक्षिका- प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं, जिससे समाज का निर्माण संभव है। जबकि आत्मा मोह पतन का कारण होता है। जिसके कारण रावण जैसे महा ज्ञानी एवं हिरण्यकशिपु का पतन हुआ। जबकि स्काउट- गाइड प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हैं। इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना बिहार दिवस के अवसर पर देता हूं।
इन्होंने शिक्षक की तुलना गूगल से करते हुए कहा कि जैसे गूगल भटकाव में सहायता करता है वैसे ही वास्तविक जीवन में शिक्षक हमें मार्गदर्शन करते हैं।
वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे। हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने बताया कि बिहार दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में नशा उन्मूलन, एकल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग हानिकारक है। बाल विवाह, दहेज उन्मूलन पर चित्रकला में प्रथम- वैष्णवी केसरी, द्वितीय- अनू कुमारी, तृतीय- राजकुमार, निबंध में प्रथम- नाजमा प्रवीण, द्वितीय- गुड़िया कुमारी, तृतीय- अनुराग कुमार, भाषण में प्रथम- खुशी कुमारी, द्वितीय- अमित कुमार, तृतीय- आतीतोष के साथ-साथ सत्र 2022- 23 में स्काउट- गाइड के माध्यम से जिला प्रशासन को सामाजिक एवं प्रशासनिक स्तर पर सहयोग करने वाले शिक्षक- शिक्षिका- प्रधानाध्यापक जैसे उच्च विद्यालय भारथु से दुर्गेश कुमार, दाउदपुर से अरुण कुमार, बंधुगंज से संजय कुमार और प्रीति कुमारी, हाटी से मनोज कुमार और अनिल कुमार, पाली बाजार से चंद्रशेखर आजाद और राजेश कुमार, मानदिल से रवीश कुमार, टेहटा से कविता दत्ता, गौतम बुद्ध से अरुण कुमार श्रीवास्तव, गांधी स्मारक इंटर विद्यालय से सुनीता कुमारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से राजेश कुमार, जसवंत सिन्हा उच्च विद्यालय से दिवाकर कुमार, कैथा लोदीपुर से मुकेश कुमार, सहायक जिला संगठन आयुक्त अरवल से राजेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर, मनीष कुमार को मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा बिहार दिवस के समापन अवसर पर स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में सम्मानित किया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक- शिक्षिका एवं स्काउट- गाइड उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन पैक्स अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह ने किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 24 2023, 17:49