/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता कहा कायस्थ समाज 26 मार्च को करेगा रैली Gorakhpur
कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता कहा कायस्थ समाज 26 मार्च को करेगा रैली

गोरखपुर। कायस्थ विकास परिषद स्वाभिमान रैली एवं महासम्मेलन के संदर्भ में महानगर के विजय चौक स्थित एक स्थानीय होटल में कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राजीव सिन्हा ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि परिषद विगत कई वर्षों से संपूर्ण देश व प्रदेश में कायस्थ समाज में राजनैतिक उदासीनता को दूर कर राजनैतिक चेतना का अलख जगाने का कार्य कर रहा है।

जिसके क्रम में आगामी 26 मार्च को एक विशाल कायस्थ स्वाभिमान रैली का आयोजन असुरन चौक से लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रारंभ होगा। वही शास्त्री चौक पर पहुंचकर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गोरखपुर क्लब पहुंचेगी और जहां पर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

वही कायस्थ विकास परिषद के संरक्षक ध्रुव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महानगर के कायस्थ समाज के सभी सम्मानित लोगों से आग्रह है कि वह अधिक से अधिक संख्या में रैली व महासम्मेलन में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाए।

इस मौके पर परिषद के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा, डॉ राजीव वर्मा डॉ सुरेंद्र लाल अतुल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कायस्थ विकास परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

*ठहरने खाने ट्रांसपोर्ट की मुकम्मल रहेगी व्यवस्था कमिश्नर*


गोरखपुर।रामगढ़ ताल झील में अप्रैल में आयोजित होने वाले ‘यूनिवर्सिटी जल क्रीड़ा नेशनल गेम्स प्रतियोगिता का मेजबानी करेगा जिसकी तैयारी को लेकर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी मंडल आयुक्त सभागार में खेल से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे वॉटर स्पोर्ट्स जल क्रीड़ा प्रतियोगिता (रोइंग )में भाग लेने आ रहे खिलाड़ियों खेल प्रेमियों कोचों को रहने ठहरने ट्रांसपोर्ट की किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए उनको रहने ठहरने सहित अन्य संसाधनों की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए।’

यहां देशभर के यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे खिलाड़ी न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे बल्कि इस ताल की खूबसूरती से जुड़ा अपना अनुभव साझा करने के साथ अपने-अपने क्षेत्र में इसकी ब्रांडिंग में भागीदार बनेंगे विश्वविद्यालयों का वॉटर स्पोर्ट्स जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल माह में रामगढ़ ताल झील में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है इसमें देश के 500 से अधिक विश्वविद्यालयों के नेशनल गेम्स में प्रतिभागी सम्मिलित होकर अपने-अपने प्रतिभा का करतब दिखाएंगे।

इस विषय में कमिश्नर ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि भाग लेने वाले जल क्रीड़ा खिलाड़ियों को रहने-खाने, ट्रांसपोर्ट आदि किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।आज पर्यटन केंद्र के रूप में देशभर में ख्याति बटोर रहा गोरखपुर का रामगढ़ताल वॉटर स्पोर्ट्स (जल क्रीड़ा) का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा उत्तर प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी रोइंग प्रतियोगिता रामगढ़ ताल में कराई जाएगी जिसके सफल आयोजन के लिए मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने संबंधित अधिकारियों के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी आबिद हैदर को निर्देशित किया कि आने वाले खिलाड़ियों के रहने खाने, वाटर स्पोर्ट्स तक पहुंचने के लिए मुकम्मल साधनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि यहां देशभर के यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे खिलाड़ी न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे बल्कि इस ताल की खूबसूरती से जुड़ा अपना अनुभव साझा करने के साथ अपने-अपने क्षेत्र में इसकी ब्रांडिंग में भागीदार बनेंगे यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप

जल आधारित पेशे से जुड़े नाविकों के लिए भी यहां नौका दौड़ प्रतियोगिता की कार्ययोजना बनाई गई थी जिसे वॉटर स्पोर्ट्स आयोजित करके खिलाड़ियों के सपने को साकार किया जा रहा है

दरअसल, रामगढ़ताल 1700 एकड़ में फैला कभी पूरी तरह उपेक्षित और गंदगी का पर्याय बना हुआ था

किन्तु 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसका कायाकल्प कर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए इसे बड़ा पर्यटन केंद्र बना दिया है।

ताल क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स की असीम संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री यहां प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के पहले करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन मुख्यमंत्री 30 दिसंबर 2021 को कर चुके हैं ताल से बिलकुल सटे होने के कारण यहां विभिन्न प्रकार की बोटिंग, वाटर बाइकिंग, स्कीइंग आदि की सुविधा भी विकसित की गई है नाविकों के लिए नौका दौड़ और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत रोइंग प्रतियोगिता गोरखपुर में अप्रैल में होगा।खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश को मिली है बैठक में सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त रामआसरे जिला खेल अधिकारी आविद हैदर नंदू मिश्रा जीडीए सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

किन्नर गोलीकाण्ड, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के धधसरा चौकी अंतर्गत क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों ने तान्या किन्नर पुत्री ओमप्रकाश किन्नर निवासी भीमापार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मार कर घायल कर दिया गया था घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को सहजनवा पुलिस ने अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद भी किन्नरों ने सहजनवा थाने पर गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम कर आम जनमानस को परेशान करने का कार्य किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि तानिया किन्नर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले किन्नरों के सहयोगियों रणविजय यादव पुत्र राम प्यारे यादव निवासी सुरदही थाना सहजनवा गोरखपुर दुर्गेश मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय हरकेश गुप्ता निवासी केशवपुर थाना सहजनवा गोरखपुर रवि यादव पुत्र जगनरायण यादव निवासी बडी सुरौली थाना कोतवाली खलीलाबाद संत कबीर नगर को गिरफ्तार किया।

इससे पूर्व एक अज्ञात अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण रामकरन भारती उर्फ प्रिया किन्नर तथा तान्या किन्नर के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर 6 माह पूर्व काफी विवाद हुआ था उस विवाद में तान्या किन्नर, प्रिया किन्नर का कुछ क्षेत्र अपने हिस्से में ले लिया था इसी बात से प्रिया किन्नर, तान्या किन्नर से नाराज थी ।

तब तान्या किन्नर को रास्ते से हटाने के लिए प्रिया किन्नर ने अपने गुरु किरन किन्नर से अनुमति लेकर, अपने पुरुष मित्र (कथित पति) रणविजय यादव और तान्या किन्नर के पूर्व ड्राइवर दुर्गेश मद्धेशिया (जिसे फरवरी माह से तान्या ने अपनी ड्राइवरी से निकाल दिया था) तथा दुर्गेश मद्धेशिया के पुराने मित्र रवि यादव पुत्र जगनारायण यादव जो दुर्गेश से ट्रेन में चना बेचते समय करीब 06 वर्ष पहले मिला था व अतुल दूबे (रणविजय का मित्र), संगम, सोनू मिलकर घटना को अन्जाम दिये ।

घटना के वक्त दुर्गेश मद्धेशिया मोटर साइकिल पल्सर चला रहा था तथा रणविजय यादव पल्सर पर पीछे बैठा था । रणविजय ने ही तान्या किन्नर को जान से मारने के इरादे से पीछे से गोली मार दिया था तथा HF डीलक्स मोटर साइकिल पर अतुल दूबे तथा संगम नामक युवक सवार थे व सुपर स्पलेन्डर मोटर साइकिल पर सोनू व रवि यादव सवार थे जो घटना के समय शामिल थे।

अबे इन किन्नरों की गिरफ्तारी से क्षेत्र बंटवारे को लेकर हुए विवाद शांत होने की प्रबल संभावना है। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सीओ कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह रहे मौजूद।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


गोरखपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा संग्रहालय के प्रदर्शनी हाल में ‘‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री विजय कुमार, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (यात्री सेवाएं) पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर द्वारा उक्त शहीदों को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। 

संग्रहालय के उप निदेशक, डाॅ0 मनोज कुमार गौतम ने उक्त प्रदर्शनी की विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप अंग्रेज सरकार ने इन्हें 23 मार्च 1931 को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया।

अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड ने भगत सिंह की सोच पर गहरा प्रभाव डाला था। लाहौर के नेशनल कॉलेज़ की पढ़ाई छोड़कर भगत सिंह ने भारत की आज़ादी के लिए नौजवान भारत सभा की स्थापना की थी। वर्ष 1922 में चैरी-चैरा हत्याकांड के बाद गाँधी जी ने जब किसानों का साथ नहीं दिया तब भगत सिंह बहुत निराश हुए। उसके बाद उनका अहिंसा से विश्वास कमजोर हो गया और वह इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि सशस्त्र क्रांति ही स्वतंत्रता दिलाने का एक मात्र रास्ता है।

 उसके बाद वह चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में गठित हुई गदर दल के हिस्सा बन गए। काकोरी की घटना में राम प्रसाद ’बिस्मिल’ सहित 4 क्रान्तिकारियों को फाँसी व 16 अन्य को कारावास की सजाओं से भगत सिंह इतने अधिक उद्विग्न हुए कि चन्द्रशेखर आजाद के साथ उनकी पार्टी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन से जुड़ गए और उसे एक नया नाम दिया हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन। इस संगठन का उद्देश्य सेवा, त्याग और पीड़ा झेल सकने वाले नवयुवक तैयार करना था। क्रान्तिकारी साथी बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर भगत सिंह ने वर्तमान नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश भारत की तत्कालीन सेण्ट्रल एसेम्बली के सभागार संसद भवन में 8 अप्रैल 1929 को अंग्रेज़ सरकार को जगाने के लिये बम और पर्चे फेंके थे। बम फेंकने के बाद वहीं पर दोनों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी।

उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (यात्री सेवाएं) पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई पूरे विश्व में अद्वितीय रही है। हमारे बलिदानियों की शौर्यगाथा हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रदर्शनी बेहद ज्ञानवर्धक एवं राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए अत्यन्त प्रेरणास्पद है। जिसमें अपने देश के स्वतंत्रता आन्दोलन से सम्बन्धित गौरवपूर्ण इतिहास की झलक दिखाई गई है।

  उक्त प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों एवं तत्सम्बन्धी विभिन्न घटनाओं का प्रदर्शन किया गया है। जिसमें ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध मेरठ क्रान्ति 1857 की शुरूआत से 1946 तक चलने वाले स्वाधीनता संग्राम के विभिन्न पहलुओं को चित्रों एवं अभिलेखों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। 

इस क्रान्ति में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, नाना साहब, अलीमुल्ला खाॅं, मौलवी अहमदउल्लाह शाह जैसे महाने क्रान्तिकारियों के बलिदान सहित महात्मा गंाधी जी के विभिन्न आन्दोलनों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शनी में दिखाया गया है। उक्त प्रदर्शनी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, अशफाक उल्लाॅह खां, पं0 रामप्रसाद बिस्मिल आदि जैसे उग्र और उत्तेजक क्रान्तिकारियों के विषय में भी जानकारी दी गयी है।  

उक्त अवसर पर सर्वश्री सुभाष चन्द्र चैधरी, राकेश श्रीवास्तव, छेदीलाल यादव, मनीष यादव, संदीप यादव, जयनारायण चैबे, भालचन्द्र मिश्रा, शिवम यादव, मीरा शुक्ला, रीता तिवारी, अराध्या राय, ओजस्वी राय, कामना राय, संजय दूबे, सुमन्तक मणि तिवारी, आदित्य मिश्रा, दीपाली, आदि गणमान्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

*टीबी मरीजों का इलाज संभव, 4575 मरीज हुए स्वस्थ*


गोरखपुर। टीबी की समय से पहचान हो जाए तो इसका सम्पूर्ण इलाज हो जाता है और इसका एक व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण भी रुक जाता है ।

जिले में जनवरी 2022 से लेकर अब तक 4575 मरीज टीबी की दवा खाकर ठीक हो चुके हैं । 9263 मरीजों का टीबी का इलाज चल रहा है और उन्हें राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समस्त सुविधाएं दी जा रही हैं । टीबी उन्मूलन का संदेश देने के लिए विविध जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 24 मार्च को विश्वय क्षय रोग दिवस मनाया जाएगा ।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने जिला क्षय रोग केंद्र में पत्रकार वार्ता के दौरान दी । उन्होंने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस पर जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा सीएमओ कार्यालय से सुबह 10 बजे से जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा।

इस रैली में स्वास्थ्यकर्मी, स्कूली बच्चे, एनएसएस और स्वयंसेवी संगठनों के लोग प्रतिभाग करेंगे। रैली के जरिये संदेश दिया जाएगा कि अगर किसी के भीतर टीबी का लक्षण दिख रहा है तो उसे जांच और इलाज के लिए प्रोत्साहित करें । इस साल के विश्व टीबी दिवस की थीम है-हां, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में भी टीबी के जांच और इलाज की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध है।

जनवरी 2022 से अब तक सरकारी अस्पतालों की दवा खाकर 3420 टीबी मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सरकारी क्षेत्र में 4689 टीबी मरीज इलाज करवा रहे हैं और उन्हें भी समस्त सुविधाएं दी जा रही हैं । टीबी मरीजों को इलाज चलने तक 500 रुपये प्रति माह पोषण के लिए दिये जाते हैं।

डॉ दूबे ने बताया कि टीबी मरीजों को ढूंढने के लिए हाल ही में सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एसीएफ कैम्पेन) चलाया गया था जिसमें 342 नये टीबी रोगी मिले हैं। सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है और उनसे खाता विवरण लेकर पोषण की धनराशि भेजने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है ।

अगर समय से टीबी मरीज का इलाज न हो या मरीज बीच में दवा छोड़ दे तो ड्रग रेसिस्टेंट टीबी होने की आशंका बढ़ जाती है । इस टीबी का इलाज कठिन होता है और मरीज को कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। डीआर टीबी का मरीज जिसे भी संक्रमित करता है वह ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (डीआर टीबी) का मरीज हो जाता है। डीआर टीबी का इलाज भी संभव है । जिले में एक साल के भीतर 45 डीआर टीबी के मरीज दवा खाकर ठीक हो चुके हैं ।

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ दीपक चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्रा, मिर्जा आफताब बेग, केके शुक्ला, विनय कुमार गुप्ता, राजेश, कमलेश कुमार गुप्ता, इंद्रनील, एसटीएस गोबिंद, मयंक श्रीवास्तव, एसटीएलएस राघवेंद्र तिवारी, अभयनंदन, ओमप्रकाश, रामप्रकाश, भरत जायसवाल, श्वेता, शशि, स्वतंत्र और राजकुमार प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

टीबी के लक्षण

• दो सप्ताह से अधिक की खांसी

• रात में बुखार या पसीने के साथ बुखार

• वजन घटना

• भूख न लगना

• अत्यधिक कमजोरी महसूस करना

गैर सरकारी व्यक्ति दें सूचना

इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि अगर कोई गैर सरकारी व्यक्ति नया टीबी मरीज खोजता है और जांच में टीबी की पुष्टि हो जाती है तो उसे भी 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि खाते में देने का प्रावधान है । टीबी मरीजों के सीबीनॉट, मधुमेह और एचआईवी जांच का प्रावधान भी है । टीबी मरीज के निकट सम्पर्की की भी जांच कराई जाती है और टीबी निकलने पर इलाज कराया जाता है। अगर निकट सम्पर्की को टीबी नहीं है तब भी उसे बचाव की दवा यानी टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी (टीपीटी) दी जाती है।

गोद लेने के लिए आगे आएं

सीएमओ ने बताया कि टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषक सामग्री और मानसिक सम्बल देने वालों को निक्षय मित्र कहा जाता है । जिले में 779 निक्षय मित्र इस समय 2027 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी मदद कर रहे हैं । जब कोई व्यक्ति टीबी मरीज को गोद लेकर उसे लगातार दवा खाने के लिए प्रेरित करता है तो मरीज आसानी से ठीक हो जाता है। मरीज के मन से भय और भ्रांति भी दूर हो जाती है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वेच्छा से मरीजों को गोद लेने के लिए आगे आना चाहिए।

*58 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल स्मार्ट टीवी लगा कर स्मार्ट बनाया जा रहा : डीएम*


गोरखपुर। विकास भवन सभागार में नगर क्षेत्र के 58 बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को इस्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट टीवी वितरण कर सीएम सीटी से शुरुआत किया गया।आज बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर द्वारा शिक्षण गुणवत्ता को बढ़ा कर आधुनिक तकनीक संसाधनों से परिपूर्ण करने के लिए विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देशन में टीवी सेट (संपर्क) तथा अंग्रेजी और गणित के किट का वितरण किया गया ।यह सामग्री संपर्क फाउंडेशन के द्वारा विभाग को उपलब्ध कराई जा रही है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र सिंह ने कहा कि निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में संपर्क फाउंडेशन का प्रयास अत्यंत सराहनीय है और स्मार्ट स्कूल स्मार्ट टीवी की अवधारणा इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बेहद सहायक होगी। सभी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी

कृष्ण करुणेश ने बताया कि गोरखपुर नगर क्षेत्र के 58 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल स्मार्ट टीवी अभियान के तहत स्मार्ट बनाया जा रहा है सभी शिक्षक इस तकनीक के द्वारा बच्चों के अधिगम स्तर में बेहतर सुधार कर सकते हैं । इस अभियान की शुरुआत पहली बार मुख्यमंत्री के शहर से शुरुआत किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालयों को सभी आवश्यक भौतिक संसाधन से जीडीए के द्वारा आच्छादित कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक घरानों और बैंकों के सीएसआर फंड से नगर क्षेत्र के सभी 58 विद्यालयों को समस्त आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर सभी विद्यालयों को स्मार्ट बनाया जाएगा। संपर्क योजना के मुख्य संयोजक रिटायर्ड आई ए एस आफिसर राजेश्वर राव ने बताया कि संपर्क कार्यक्रम का ध्येय मंत्र सही क्रम सही ढंग के द्वारा सभी बच्चों को सीखने का अवसर देना है। हम ट्रांसफॉरमेशन इन क्लासरूम ट्रांजैक्शन पर फोकस करते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपर्क के नेशनल हेड क्वार्टर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से गणित अंग्रेजी के पाठ योजना, शिक्षण वीडियो ,साउंड बोर्ड, पजल बोर्ड आदि के बारे में विस्तार से बताया गया ।जिसमें उन्होंने इसके उद्देश्य लक्ष्य और उपलब्ध संसाधनों के बारे में सदन को अवगत कराया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि यह आप के लिए एक सहयोगी के रूप में कार्य करेगा यह सभी संसाधन निपुण भारत के लक्ष्य पर केंद्रित है।

अतः इसे प्राप्त करने में यह अत्यंत उपयोगी होगा। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा विवेक जायसवाल ने सभी शिक्षकों से पूरी ऊर्जा से उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए जनपद और ब्लॉक को शीघ्र निपुण बनाने के लिए संकल्पित होने का निर्देश दिया और उन्होंने यह भी बताया कि इस संसाधन के उपयोग हेतु प्रशिक्षण शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे जिससे सभी शिक्षक सहजता से इसका उपयोग कर सकें।

कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षक, जंगल कौड़िया खोराबार चरगांवां तथा नगर क्षेत्र के सभी ए आर पी, समस्त एसआरजी, नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी, आदि उपस्थित थे।

*पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों शिक्षकों ने भरी हुंकार*


गोरखपुर। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मंच के बैनर तले आज जिले के समस्त विभाग के कर्मचारी शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में हुंकार भरा और कहां की पुरानी पेंशन बहाल होने तक हम सभी चुप नहीं बैठेंगे सरकार को हमारी मांगों को पूरा करना ही पड़ेगा नहीं तो आने वाले चुनाव में इसका परिणाम देश देखेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा की यह सरकार कर्मचारियों को आवाज को दबाने का काम कर रही है लेकिन हम जताना चाहते हैं कि सरकार के जुल्म के आगे हम झुकेंगे नहीं और हम अपना हक लेकर ही मानेंगे।

संचालन कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश धर दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है सरकार को इसे वापस से करना होगा अन्यथा पूरे देश के कर्मचारी सड़क पर आएंगे इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी

कार्यक्रम के संयोजक और परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार किया की पुरानी पेंशन कर्मचारियों के पेट का मामला है इसे हर हाल में बहाल होना चाहिए अन्यथा बुढ़ापे में कर्मचारी को कटोरा लेकर भीख मांगना पड़ेगा।

मुख्य अतिथि और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे हमारे हक वह हमसे चीनती जा रहे हैं आर्थिक अभाव दिखाकर कभी नकदीकरण बंद किया गया तो कभी हमारे भत्तों में कटौती की गई और धीरे-धीरे ऐसा समय आया कि हमसे हमारी पेंशन छीन ले गई और एक दिन ऐसा आएगा की हमसे हमारी नौकरी भी छीन ली जाएगी इसलिए हम सभी एक होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इस सरकार से संघर्ष करने को तैयार रहे।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, लोक निर्माण विभाग कर्मचारी संघ, अमीन संघ, लेखपाल संघ, स्वास्थ्य विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग,कोषागार विभाग, आईटीआई विभाग, एम्पलाईमेंट विभाग विशिष्ट बीटीसी संघ सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों ने धरने में पहुंचकर धरने को समर्थन किया।

इस अवसर पर गोविंद जी अश्वनी श्रीवास्तव,विशेश्वर शुक्ल, तारकेश्वर शाही, वरुण बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, कृष्ण मोहन गुप्ता, इजहार अली, कनिष्क गुप्ता, अमरनाथ यादव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र ओझा

अशोक पांडेय, बासुकीनाथ तिवारी, भारतेंदु यादव, प्रभु दयाल सिन्हा, जितेंद्र नाथ शुक्ल,देवनाथ राय, मोलई प्रसाद, अनूप कुमार श्रीवास्तव,संजय राज सिंह, जावेद अली, दिनेश शर्मा, दीपचंद पांडेय,योगेंद्र योगी, संजय श्रीवास्तव,कौशल कुमार शुक्ल, जयदेव सिंह,भूपेंद्र देव,सुनील सिंह, मुकेश लाल, रूपचंद गौंड,जगदीश प्रसाद, श्यामनारायण शुक्ला, आरपी भट्ट, कौशल जी,दीपक चौधरी, राघवेंद्र कुमार, फुलई पासवान, रामधनी पासवान, पृथ्वीनाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता, विनीता सिंह,निधि त्रिपाठी, यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, शशि सिंह, डा० एसके विश्वकर्मा,रमेश भारती, समसुल जहां, राजकुमार सहित हजारों कर्मचारी उपस्थित रहे।

*ट्रैक्टर ट्राली चार लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*


गोरखपुर। 1 मार्च 2023 को हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ईट भट्टे पर चौकीदार को मारपीट कर बंधक बनाकर ट्रैक्टर ट्राली को डकैतों ने लूट कर फरार हो गए थे जिसमें सनलिप्त चार डकैतों को क्राइम ब्रांच के सहयोग से हरपुर बुदहट की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की एक अभियुक्त फरार चल रहा है उसे भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि हरपुर बुदहट पुलिस क्राइम ब्रांच के सहयोग से हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में ईट भट्ठे पर चौकीदार को बंधक बनाकर ट्रैक्टर ट्राली को लूटने की घटना को अंजाम दिया था जिनमें संलिप्त चार अभियुक्तों लल्लन पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम भेउसा उर्फ बनकटा टोला पोखरा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर गंगा सिंह उर्फ शिवम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भेउसा उर्फ बनकटा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर धीरज शर्मा पुत्र शमशेर शर्मा निवासी ग्राम बरुही थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर निशान्त उर्फ बालाजी पुत्र रामनजर निवासी ग्राम भेउसा उर्फ बनकटा टोला बरुही थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया l

एसपी नार्थ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में सीओ खजनी जितेंद्र शर्मा के पर्यवेक्षण में हरपुर बुदहट थाना प्रभारी संदीप यादव की टीम व थानाअध्यक्ष सिकरीगंज पूर्व क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष यादव की टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया एक अभियुक्त फरार है उसे भी पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी। इनके पास से एक ट्रैक्टर मय प्रेशर ट्राली बरामद किया। प्रेस वार्ता के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा मनीष पारीक व क्षेत्राधिकारी खजनी जितेंद्र शर्मा रहे मौजूद।

*लूट की योजना रहे चार असलहा तस्कर अवैध पिस्टल, तमंचा के साथ गिरफ्तार*


गोरखपुर।गुलरिया थाना क्षेत्र से 4 अवैध असलहा तस्करो को गिरफ्तार गुलरिया पुलिस ने किया जिनके पास से तीन अदद तमंचा 315 वो तीन अदद खोखा कारतूस 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक अदद पिस्टल 32 बोर एक जिंदा कारतूस 32 बोर एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया पकड़े गए l

अभियुक्तों ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप खरीदारों को अवैध असलहा दिखाया जाता था पसंद आने पर असलहों की डिलीवरी की जाती थी जिसे जेल में बंद अभियुक्त से अवैध असलहा खरीदा जाता था जिसे मोटी रकम लेकर बेचा जाता है पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पूर्व मे शिवशक्ति गैस एजेन्सी के मैनेजर के साथ 13 फरवरी 2023 को हुई लूट की घटना के अनावरण के समय प्रकाश मे आया था कि जिस पिस्टल का प्रयोग लूट की घटना में किया गया था उसे प्रताप साहनी द्वारा अभियुक्त अनिरुद्ध को बेचा गया था तत्पश्चात गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया था और अभियुक्त प्रताप साहनी की लगातार तलाश चल रही थी जिसके क्रम में अभियुक्त प्रताप साहनी सहित अन्य तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 अवैध पिस्टल, 03 अदद तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।

पकड़े गये अभियुक्त तेज प्रताप साहनी द्वारा बताया गया कि अपने सह-अभियुक्त रविन्द्र निषाद, कमलेश चौहान के साथ मिलकर अभियुक्त वीरू सिंह उर्फ हर्ष सिंह पुत्र जयचन्द सिंह निवासी शेखपुरवा थाना चिलुआताल गोरखपुर से सम्पर्क कर अवैध असलहों को प्राप्त कर लोगो को बेचा जाता है । 01 पिस्टल कारतूस दीपक यादव पुत्र केदारनाथ यादव निवासी रघुनाथपुर टोला मिर्चाइन थाना गुलरिहा गोरखपुर को व 01 पिस्टल अनिरुद्ध पुत्र राधे निवासी थाना ठाकुरपुर नं 2 टोला बोहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को विक्रय किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई ।

दीपक के पास से गिरफ्तारी के समय उक्त पिस्टल 32 बोर व 5 अदद कारतुस बरामद हुई है तथा अभियुक्त अनिरुद्ध द्वारा क्रय की गयी पिस्टल से पूर्व मे घटित की गयी लूट की घटना शिव शक्ति गैस एजेन्सी के अनावरण के समय बरामद हुई थी तथा अभियुक्त वीरू चिलुआताल क्षेत्र मे हुई घटना मु0अ0स0 24/23 धारा 395,397,412 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर मे 24.01.2023 से जिला कारागार गोरखपुर मे निरुद्ध है। गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय प्रभारी निरीक्षक वरिष्ठ उप निरीक्षक शेष कुमार शर्मा उप निरीक्षक अश्विनी कुमार चौबे महिला उपनिरीक्षक हिमांशी पांडय हेड कांस्टेबल हरिद्र सिंह कांस्टेबल शिवओम शुक्ला कांस्टेबल दयाशंकर पटेल सम्मिलित रहे।

प्रेस वार्ता के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारीक सीओ खजनी जितेंद्र शर्मा भी रहे मौजूद।

*संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय पर हो जोर*


गोरखपुरl जिले में संचारी रोगों का नियंत्रण तभी संभव है जबकि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित विभाग अपने अपने हिस्से के दायित्वों सम्पूर्ण का निर्वहन करें । साथ ही सम्बन्धित विभागों में अन्तर्विभागीय समन्वय होना भी अति आवश्यक है । यह दिशा निर्देश मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने सोमवार को देर शाम तक चली जिला टास्क फोर्स (डीटीएफ) और जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) के बैठक के दौरान दीं । जिले में एक अप्रैल से प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान और सत्रह अप्रैल से प्रस्तावित दस्तक पखवाड़े के बारे में बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, दिव्यांग कल्याण विभाग, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग एक साथ गतिविधियां करते हैं । स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग की भूमिका मंस होता है । इस बार के संचारी रोग नियंत्रण अभियान में हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय, कोविड से बचाव के उपाय, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपाय, एच तीन एन टू वायरस से बचाव और लेप्टोस्पाईरोसिस व स्क्रबटाइफस से बचाव के उपायों के बारे में जनजागरूकता फैलाना एवं प्रभावी नियंत्रण के उपाय करना शामिल है ।

सीएमओ ने बताया कि दस्तक पखवाड़े के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर भ्रमण कर जनजागरूकता के साथ साथ पांच प्रकार की सूचियां तैयार करेंगी । इन सूचियों में बुखार के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) रोगियों, संभावित क्षय रोगियों, कुपोषित बच्चों और मच्छरों के अधिक प्रजजन वाले मकानों की सूचियां शामिल हैं । विभिन्न बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों को सरकारी अस्पताल के इलाज से जोड़ा जाएगा जबकि मच्छरों के घनत्व वाले मकानों में मच्छरों को नष्ट किया जाएगा ।

वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम की कंसल्टेंट डॉ सिद्धेश्वरी सिंह ने दोनों प्रमुख अभियानों के बारे में प्रस्तुति दी । पाथ संस्था के जिला समन्वयक अभिनय कुशवाहा ने पूर्व में चले अभियानों का फीडबैक साझा किया । दोनों प्रस्तुतियों और फीडबैक के आधार पर सीडीओ ने दिशा निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग और नगर निकाय विभाग की भूमिका दोनों अभियानों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है । बीमारियों की रोकथाम और सुपोषण का संदेश जन जन तक इन अभियानों के जरिये पहुंचाया जाना चाहिए । खासतौर पर दस्तक पखवाड़े के दौरान आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय स्थापित करते हुए बुखार पीड़ित लोगों को सूचीबद्ध करें और कुपोषित बच्चों को भी ढूंढ कर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से जोड़ें।

बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने किया । इस अवसर पर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ राजेंद्र ठाकुर, महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ जय कुमार, एसीएमओ डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, डीटीओ डॉ गणेश प्रसाद यादव, डीडीटीओ डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, सहायक मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, राजेश कुमार चौबै, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सुरेश सिंह चौहान, पवन कुमार गुप्ता, डॉ अर्चना, डॉ मुकुल, डॉ कमलेश, विजय श्रीवास्तव और आदिल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और सीफार के प्रतिनिधियों ने भी बैठक के दौरान प्रस्तुति दी।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान विशेष टीकाकरण अभियान के फीडबैक, बाल स्वास्थ्य, नवजात शिशु स्वास्थ्य, छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस और सभी राष्ट्रीकृत कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई । सीडीओ ने निर्देश दिया कि अगर किसी भी कार्यक्रम में लगातार किसी ब्लॉक की प्रगति कमजोर दिख रही है तो सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सुधार न होने पर वेतन कटौती एवं प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की जाए ।