सम्राट चौधरी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू के प्रदेश महासचिव दिलीप कुशवाहा ने किया कटाक्ष, कहा-काठ की हाड़ी बार बार नहीं चढाई जाती
जहानाबाद : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश की राजनीति की तरह बिहार में कुशवाहा वोट बैंक को अपनी ओर साधने के लिए बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कमान सम्राट चौधरी को दिया है। इधर चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर जदयू की ओर से कटाक्ष किया गया है।
जदयू प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा ने कहा है कि इसके पूर्व में बीजेपी ने हरियाणा में राजकुमार सैनी को आगे किया था। वहीं उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्या को बीजेपी का प्रदेश का कमान दिया था। वहाँ की प्रदेश के कुशवाहा समाज को लगा कि इस बार मुख्यमंत्री हमारे समाज का होगा। इसलिए यूपी के कुशवाहा,मौर्य एवं पिछड़ा आदि ने दिल खोलकर एकमुस्त बीजेपी को अपना वोट दिया! जिससे बीजेपी को स्पष्ट जनादेश मिला। लेकिन बीजेपी अपनी रणनीति के तहत केशव प्रसाद मौर्य को उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाया।
दिलीप कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी ने कुशवाहा समाज को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया। अब वहीं समीकरण के तहत बिहार में सम्राट चौधरी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर कुशवाहा एवं दलित पिछड़े वोट बैंक को बेवकूफ बनाने का काम करने के फिराक में है। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे एवं इरादा पर विश्वास करना मुश्किल है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक समीकरण नागपुर हाउस से डील होता है और नागपुर हाउस कभी नहीं चाहेगा कि बिहार प्रदेश में कोई कुशवाहा पिछड़ा मुख्यमंत्री बने। इसलिए विशेष कर बिहार के कुशवाहा समाज के लोगों को बहुत ही होशियारी एवं दिमाग़ से राजनीतिक सुझ-बुझ का परिचय देना होगा।
कहा कि समाज को बहुत गौर करने वाली बात यह है कि सम्राट चौधरी जी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने की बात की राजनीति चर्चा बीजेपी के अंदर भी नहीं थी लेकिन हमारे नेता नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान पुरे बिहार में जिस तरह से जदयू को अपना समर्पण एवं सहयोग मिल रहा था वह बीजेपी के लिए खतरे की घंटी थी इसलिए आनन फानन में बिहार बीजेपी का सेहरा सम्राट चौधरी को दिया और यह नागपुरिया समीकरण बिहार के राजनितिक उर्वर भूमि के कुशवाहा बंधु भली-भाँती समझती है। इसलिए बिहार के कुशवाहा लोग हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से राजनितिक सबक लेते हुए जदयू के साथ एकजुट है। बिहार में माल महाराज के मिर्जा खेले होली नहीं चलने वाली है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 24 2023, 16:53