*जदयू कार्यालय में मनाई गई लोहिया की जंयती, नेताओं ने तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपर्ण किये श्रद्धा सुमन
जहानाबाद - जिला जदयू कार्यालय में जिला संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह जी के नेतृत्व में राम मनोहर लोहिया जी का जन्म दिन उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ थे। राम मनोहर ने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अद्भुत काम किया।
कहा कि भारत की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख़ बदल दिया उन्ही नेताओं में एक थे राममनोहर लोहिया। वे अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वीब समाजवादी विचारों के लिए जाने गए और इन्ही गुडों के कारण अपने समर्थकों के साथ-साथ उन्होंने अपने विरोधियों से भी बहुत सम्मा न हासिल किया।
जदयू जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु ने कहा की वे जात-पात के घोर विरोधी थे। उन्होंने जाति व्यवस्था के विरोध में सुझाव दिया कि “रोटी और बेटी” के माध्यम से इसे समाप्त किया जा सकता है। वे कहते थे कि सभी जाति के लोग एक साथ मिल-जुलकर खाना खाएं और उच्च वर्ग के लोग निम्न जाति की लड़कियों से अपने बच्चों की शादी करें। इसी प्रकार उन्होंने अपने ‘यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी’ में उच्च पदों के लिए हुए चुनाव के टिकट निम्न जाति के उम्मीदवारों को दिया और उन्हें प्रोत्साहन भी दिया. वे ये भी चाहते थे कि बेहतर सरकारी स्कूलों की स्थापना हो, जो सभी को शिक्षा के समान अवसर प्रदान कर सकें।
कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोहिया के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया की आज सबसे वंचित समाज को भी राजनीतिक भागीदारी देने का किया। आज शिक्षा के क्षेत्र मे भी लोगो जागरूक करने का काम किया।
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वाले लोगों में प्रधान महासचिव रामभवन सिंह कुशवाहा,नरेंद्र किशोर सिंह,प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,गुलाम मुर्तजा अंसारी,धनंजय दास, मनोज पटेल,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 23 2023, 18:49