एक अति दुर्लभतम यज्ञ,महानतम अनुष्ठानों का संगम विश्व पटल पर जहानाबाद को स्थापित करने के लिये भगीरथ तपस्या यहाँ साढ़े चार वर्षों से चल रहा है अनवरत-अखण्ड महायज्ञ।
जहानाबाद
यहाँ प्रतिदिन होता है सुन्दर काण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ।
यहाँ प्रतिदिन होता है हवन और पूजा
यहाँ प्रतिदिन होता है श्री सूक्त एवं विष्णु सूक्त का पाठ।
लोक कल्याण एवं जीवन के नैतिक व धार्मिक उत्थान के लिए हो रहा है यह महानुष्ठान।
श्रीराम जी के कृपा-अनुग्रह और भक्तों के प्रार्थना-प्रयत्न से यह अखण्ड-यज्ञ अनेक विघ्न-बाधाओं और विषमताओं को पार करता हुआ अनवरत चल रहा है।
कोरोना काल में जब दुनियाँ भर में लोग अपने घरों में कैद थे उस समय भी यह अखण्ड खूब उत्साह और भक्ति में अपनी सम्पूर्णता के साथ अनवरत चलता रहा।
यहाँ भगवान की ऐसी कृपा है कि विषम से विषम परिस्थितियों में भी अखण्ड में कोई रुकावट नही आती है।
चाहे कोई पर्व-त्योहार हो, चाहे बहुत अधिक गर्मी का प्रकोप हो या भयंकर ठंढ़ हो, यहाँ सेवा दे रहे भक्त-श्रद्धालुओं का उत्साह कम नही होता ।
जहानाबाद गाँधी मैदान के उत्तर में एक विशाल वरगद के वृक्ष के नीचे श्री रामायण मंदिर स्थित है।
यहाँ आप एक ही स्थान पर श्रीराम दरबार(भगवान सीताराम जी, लक्ष्मण जी, हनुमानजी जी) श्री राधा-कृष्ण भगवान, दुर्गा माँ और शिव जी के दर्शन कर सकते हैं।
यहाँ के भक्तिपूर्ण वातावरण में आकर मन से बस एक ही प्रार्थना निकलती है कि
धन्य हैं यह श्री रामायण मन्दिर
धन्य है यह जहानाबाद नगर
और धन्य हैं वह सब भक्तलोग जिनके मदद-सहयोग से यह अखण्ड-अनुष्ठान सदैव अनवरत चल रहा है।
Mar 23 2023, 16:54