/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *आने वाला है भारत का स्वर्णिम काल : डॉ जीएन सिंह* Gorakhpur
*आने वाला है भारत का स्वर्णिम काल : डॉ जीएन सिंह*
गोरखपुर। भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन, तकनीकी विकास एवं युवा ऊर्जा के समन्वय से भारत का स्वर्णिम काल आने वाला है। विगत कुछ वर्षों से देश के नेतृत्व में जो दूरदर्शिता व कर्मठता दिखाई है, उसके परिणामस्वरूप वर्ष 2047 तक भारत पूरी दुनिया में सर्वोपरि होगा। डॉ सिंह रविवार को महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धूसड़ के 16वें समावर्तन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि 1300-1500 वर्ष पूर्व भारत हर क्षेत्र में विश्व के लिए आदर्श था। इसकी जीडीपी करीब 35 प्रतिशत थी। उस समय पूरी दुनिया भारत पर निर्भर थी। आज देश एक बार फिर सशक्त नेतृत्व के बल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में भारत अखंड भारत और विश्व गुरु बनने जा रहा है। और, नॉलेज बेस्ड सेक्टर (ज्ञान आधारित क्षेत्र) देश को विश्व गुरु बनाने का आधार होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इसी परिप्रेक्ष्य में तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि एक समय वह भी था कि जब हम वैक्सीन के लिए विदेशों पर निर्भर रहते थे। जबकि वैश्विक महामारी कोरोना के समय अल्प समय में भारत ने न केवल वैक्सीन बना ली बल्कि पूरे विश्व को सप्लाई भी किया। पहले हम दवाओं के लिए दुनिया के अन्य देशों पर निर्भर रहते थे और आज दुनिया के 195 देश मेड इन इंडिया दवाओं का प्रयोग करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से भारत को महानतम देश बनाने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें न सिर्फ देश के विकास में योगदान देना है बल्कि उसमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना भी है। डॉ सिंह ने समावर्तन समारोह की सराहना करते हुए कहा कि आज इस दिव्य समारोह का साक्षी होना अपने आप में गर्व की बात है। गुलामी के प्रतीक काले गाउन को नकारकर भारतीय परिधान में दीक्षांत संस्कार करवाना न सिर्फ राष्ट्र के वैचारिक अधिष्ठान की मजबूती का प्रमाण है अपितु इन परिधानों से नव ऊर्जा, नव जीवन और नव चेतना का संचार भी होता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान का सही अर्थ उसके उपयोग में है और समावर्तन संस्कार का मूल हमें अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़े रखना है। यह महाविद्यालय इन दोनों उद्देश्यों की पूर्ति में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है। *मूल्य आधारित शिक्षा का आदर्श केंद्र है महाराणा प्रताप महाविद्यालय : कुलपति* समावर्तन समारोह की अध्यक्षता करते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप महाविद्यालय वैल्यू बेस्ड एजुकेशन (मूल्य आधारित शिक्षा) का आदर्श केंद्र है। यहां अनुशासन और संस्कार के साथ शिक्षा की व्यवस्था अद्भुत है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में वैल्यू बेस्ड एजुकेशन के जो तीन महत्वपूर्ण कोर्स चलते हैं उनका आर्किटेक्ट एक तरह से या महाविद्यालय ही है। सिद्ध गोरक्षपीठ द्वारा श्रेष्ठ भारतीय जीवन मूल्य आदर्श एवं संस्कार युक्त शिक्षा के प्रसार के जिन पावन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर 1932 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की गई थी,उन उद्देश्यों को पूरा करने में महाराणा प्रताप महाविद्यालय का प्राण प्राण से जुड़े रहना अत्यंत सुखद अनुभूति कराता है। उन्होंने कहा कि नैक द्वारा ए प्लस प्लस घोषित किए जाने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय देश के टॉप रैंकिंग शिक्षण संस्थाओं में यह शुमार हो चुका है। 3.78 नैक पॉइंट्स के साथ इसकी रैंकिंग देश में चौथी है। यह सर्वोच्चता विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में भी झलकनी चाहिए। ताकि हम मूल्य और आदर्शों से परिपूर्ण होने के साथ बाजार एवं रोजगार की आवश्यकताओं को पूरा कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि समावर्तन के उपरांत जीवन और जगत के क्षेत्र में हमारा वास्तविक मूल्यांकन होता है। क्योंकि, डिग्री मिल जाना ही वास्तविक शिक्षा नहीं है बल्कि निरंतर स्वाध्याय के माध्यम से अपने को परिमार्जित और परिष्कृत करते हुए समाजोपयोगी तथा प्रासंगिक बनना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। कुलपति ने कहा कि बेहतरीन शिक्षा बेहतरीन व्यक्तित्व के उन पहलुओं को रेखांकित करती है जिसकी वृहद संभावनाएं हम सभी में छिपी होती हैं। हमें वैश्विक समस्याओं के प्रति एक ऐसी सोच एवं दृष्टि रखनी होगी जो उनका हल ढूंढते हुए सतत विकास का वाहक बन सके। हमें अपने शिक्षा के माध्यम से केवल अपने व्यक्तिगत जीवन को ही नहीं संवारना है बल्कि राष्ट्रीय सोच एवं भारतीय संस्कृति के प्रति अपने वैश्विक दृष्टिकोण को भी इंगित करना है। *संस्कार आधारित शिक्षा के लिए संकल्पित है महाराणा प्रताप महाविद्यालय : डॉ राव* महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार राव ने समावर्तन समारोह की प्रस्ताविकी प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप महाविद्यालय संस्कार आधारित शिक्षा देने के लिए संकल्पित है। महाविद्यालय ने अपनी स्थापना से ही समाज के प्रति अपने दायित्वों का पूरी क्षमता के साथ निर्वहन करने का प्रयास किया है। वर्ष 2008 में महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का समावर्तन संस्कार कर उन्हें विदा करने के साथ ही महाविद्यालय का यह प्रयास अनवरत जारी है। यह महाविद्यालय गोरक्षपीठाधीश्वर एवं संप्रति मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महंत योगी आदित्यनाथ जी के सपनों का महाविद्यालय है। ऐसी स्थिति में समाज के प्रति हमारी जवाबदेही और जिम्मेदारी है कि हम महाविद्यालय में संस्कृति और संस्कार युक्त ऐसे क्षमतावान युवाओं का सृजन करें जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सामाजिक विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकें। कार्यक्रम के अंत में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रो उदय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती मीना सिंह, प्रो गोपाल प्रसाद, प्रो आरडी राय, डॉ के. सुनीता, रामजन्म सिंह, प्रमोद कुमार चौधरी, पीके मल्ल, डॉ शुभ्रांशु शेखर, डॉ विवेक सहाय, डॉ अविनाश प्रताप सिंह, डॉ सत्यपाल सिंह, निलांबुज, संदीप कुमार, महाराणा प्रताप महाविद्यालय के प्रथम बैच के छात्र एवं वर्तमान में केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन, शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन महाविद्यालय की उप प्राचार्य शिप्रा सिंह ने किया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं शिवन्या, दीपशिखा बबली आदि ने कुलगीत, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। *समावर्तन पत्रिका का हुआ विमोचन* समावर्तन संस्कार समारोह के दौरान डॉ सुबोध मिश्र द्वारा संपादित 'समावर्तन 2023' पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ जीएन सिंह तथा समारोह अध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह द्वारा किया गया। *पारंपरिक भारतीय परिधान रहा आकर्षण का केंद्र* समावर्तन संस्कार समारोह में मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं का पारंपरिक भारतीय गणवेश रहा। केसरिया कुर्ता तथा सफेद धोती में छात्र व केसरिया साड़ी में छात्राएं समावर्तन संस्कार समारोह में शामिल हुईं। मुख्य अतिथि ने काले गाउन का यह विकल्प प्रस्तुत करने पर महाविद्यालय को बधाई दी। *सर्वश्रेष्ठ को मिला सम्मान* समावर्तन समारोह में शिक्षण, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सेवा के अलग-अलग आयामों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष ने सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए सरस्वती सम्मान समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ हनुमान प्रसाद उपाध्याय को, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का महाराणा प्रताप सम्मान शंभू प्रताप सिंह को, सर्वश्रेष्ठ परिचर का महंत अवेद्यनाथ सम्मान दूधनाथ को, जीवन मूल्य श्रेष्ठतम विद्यार्थी महायोगी गोरखनाथ सम्मान बीएड द्वितीय सेमेस्टर के हिमांशु सिंह को, हमारे पूर्वज श्रेष्ठतम विद्यार्थी महंत दिग्विजयनाथ सम्मान बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की अर्चना यादव को, सिलाई-कढ़ाई श्रेष्ठतम प्रशिक्षु योगिराज बाबा गंभीरनाथ सम्मान सुभावती को, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण श्रेष्ठतम प्रशिक्षु चेतक सम्मान प्रतिमा गुप्ता को, ब्यूटी एंड सेल्फ केयर प्रमाण पत्र श्रेष्ठतम प्रशिक्षु महारानी पद्मिनी सम्मान गुंजा प्रजापति को, आपदा प्रबंधन प्रमाण पत्र श्रेष्ठतम प्रशिक्षु मेजर सोमनाथ शर्मा सम्मान बीएससी सेकंड सेमेस्टर की अर्पिता दुबे को, कंप्यूटर प्रशिक्षण श्रेष्ठतम प्रशिक्षु आचार्य कौटिल्य सम्मान एमकॉम तृतीय वर्ष की पूजा कुमारी को, बीएड विभाग द्वारा गोद लिए गांव मंझरिया में शिक्षा स्वास्थ्य एवं जन जागरण के लिए प्रमाण पत्र मिशन मंझरिया के प्रभारी बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के सत्य प्रकाश तिवारी को प्रदान किया गया।

*लूट करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट की चेन बरामद*


गोरखपुर- गोरखनाथ पुलिस ने चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गोरखनाथ थाने पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित अभियुक्त अविनाश उर्फ मोटू पुत्र राजेश जायसवाल निवासी ग्राम बनगाई टोला बंजरवा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटी हुई चैन भी बरामद कर ली गई है।

गोरखनाथ पुलिस ने की पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शातिर अपराधी चेन लूटने के बाद फरार हो गया था जिसे गोरखनाथ इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों कीमत से गिरफ्तार किया।

*गोरखपुरःसदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुना फरियादियों की शिकायत*


गोरखपुर- संपूर्ण समाधान तहसील दिवस सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर नेहा बंधु की अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का किया गया निराकरण। सदर तहसील में आए हुए फरियादियो की समस्याओं से बारी-बारी रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दी।

शासन के निर्देश पर प्रत्येक महीने के पहले व तीसरे शनिवार को प्रत्येक तहसीलों में तहसील दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश है।जिसके अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु सदर तहसील में मौजूद रह कर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी बारी से सुना। जिसमे फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

सदर तहसील में अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे या विभिन्न न्यायालयों में वाद चल रहा था जमीनी विवाद मामले में संयुक्त टीम गठित करा कर मौके पर रवाना कराया जिससे अगले संपूर्ण समाधान दिवस से पूर्व इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शास्वत त्रिपुरारी सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा नायब तहसीलदार विकास कुमार नायब तहसीलदार अरविंद पांडेय नायब तहसीलदार प्रमोद श्रीवास्तव नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव सहित संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*नालों की चल रहे सफाई अभियान का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण*

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सांगरवाल ने महानगर में कराये जा रहे नालों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम सीटीमाल के सामने अध्यात्त गली में नाले के दोनों तरफ झाड / पेड़-धी को काट कर हटाने तथा कार्मल रोड पर मिलने वाले नाले की सफाई कराने हेतु जोनज अधिकारी व सफाई निरीक्षक रामविजय पाल की निर्देशित किया गया। 

इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा गोहद्दीपुर के आगे नहर रोड पर नाले का निरीक्षण किया गया नाले की सफाई / शिल्ट निकलवाने का कार्य मेनपावर व जे०सी०बी० की मदद से कराने हेतु सुनील मामा सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान चार फटाक रोड पर काफी गन्दगी पायी गया जिसके कारण सुनील मणि सफाई निरीक्षक पर नाराजगी व्यक्त की गयी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सागरवाल द्वारा नाले की सफाई के सम्बन्ध में लगातार प्रतिदिन बैठक कर नाले की सफाई की समीक्षा की जाती है। 

महानगर में अधिकाश बड़े नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि मझोले नाले। छोटे नाले की सफाई व निरीक्षण का कार्य जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक सफाई को सौपा गया है। नगर आयुक्त द्वारा पशुओं के मालिको को सड़क पर घूमते हुए पालतु गोवंश को हटाने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। इसके बाद सड़क पर पशु पाये जाने पर सम्बन्धित मालिक पर 5000 का जुर्माना लगाया जायेगा। =

छात्रवृत्ति सहित अन्य विसंगतियों को लेकर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन कर समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। SC/ST छात्रों द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी, गोरखपुर को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के साथ समाज कल्याण द्वारा अधिक संख्या में मार्क मिसमैच, बैंक फारवर्ड व अन्य कारणों प्रतिपूर्ति में अनुसूचित जाति समाज कल्याण द्वारा अधिक कारणों के द्वारा छात्रवृत्ति अन्य फार्म को निरस्त किया गया है।

उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय SC/ST शोधार्थी मंच के वरिष्ठ छात्रनेताओं द्वारा के शोधार्थियों द्वारा एवं विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय भेन गेट पर इकट्टा होकर मामले के समाधान के सन्दर्भ में योजना बनी फिर सभी शोधार्थियों व छात्र/छात्राओं व छात्रनेताओं के साथ लगभग 40 की संख्या में विश्वविद्यालय गेट से पैदल मार्च करते हुए समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा हुए उसके बाद वरिष्ठ छात्रनेता व पूर्व प्रदेश सचिव शिव शंकर गोंड ने छात्रों को संबोधित किया।

इसी क्रम में वरिष्ठ छात्रनेता भास्कर चौधरी ने छात्रों को संबोधित किया अगली कड़ी में वरिष्ठ छात्रनेता व शोधार्थी पवन कुमार ने छात्रों की सम्बोधित किया इसी क्रम में छाननेता सुधितम रावत संबोधित किया।

इसी तरह लगभग दो घंटे तक जोरदार नारों के साथ आंदोलन जारी रहा जिसके बाद विवश होकर समाज कल्याण अधिकारी को अपने ऑफिस से छात्रों के पास आने के लिए मजबूर होना पड़ा और छात्रों ने समस्या का समाधान करने की अपील की और समस्या का और समस्या का समाधान 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया ।

कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई की तो हम इससे बड़ी संख्या में समाज कल्याण कार्यालय को पूरी तरह से घेरने का आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, समाज कल्याण अधिकारी ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और लिखित रूप में, निदेर्शक समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन भी दिया उन्होंने आश्वासन दिया।

उसके बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया इस अवसर पर शोध छात्र जितेंद प्रजापति, शोधार्थी राम कृष्ण, अंकित कुमार गौतम शोधार्थी, वार्षिक छात्रनेता आर्या यादव, अरुण यादव व सुरेन्द्र कुमार व छात्र ईश कुमार उपस्थित रहे। कुमार, अमरनाथ निषाद, ईश्वर, छात्रनेता आदि.

*टीबी उन्मूलन और कुष्ठ निवारण में भ्रांति है बाधा, शीघ्र पहचान और इलाज ही समाधान*


गोरखपुर। छुआछूत और भेदभाव के भय से लोग टीबी और कुष्ठ जैसी बीमारियां छिपाते हैं । यह दोनों बीमारियां खांसने और छींकने के दौरान बरती जाने वाली असावधानी के कारण फैलती हैं न कि छुआछूत से । समाज में भ्रांति के कारण मरीज इलाज के लिए सामने नहीं आते हैं और बीमारी की पहचान और इलाज में देरी से जटिलताएं बढ़ जाती हैं । इसलिए दोनों बीमारियों के मरीजों की शीघ्र पहचान कर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से जोड़ने की आवश्यकता है ।

यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने एनेक्सी भवन सभागार में शुक्रवार को कहीं। वह जिले के डेढ़ सौ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के लिए आयोजित संवेदीकरण कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।

सीएमओ ने कहा कि सीएचओ की जिम्मेदारी है कि 5000 की आबादी में से लक्षणों के आधार पर कुष्ठ और टीबी मरीजों को चिन्हित करें।

इस कार्य में आशा व एएनएम भी सहयोग करें। समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करें और चिन्हिंत मरीजों को ठीक होने के लिए प्रोत्साहित करें। मरीजों को बताएं कि बिना चिकित्सक की सलाह के दवा बिल्कुल भी बंद नहीं करनी है। यदि दवा के सेवन से कोई दिक्कत आ रही है तो सीएचओ आवश्यक काउंसिलिंग भी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य के दौरान मरीजों के प्रति अच्छा बर्ताव रहना चाहिए

जिला क्षय उन्मूलन और कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद यादव ने टीबी और कुष्ठ के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अगर टीबी मरीज की समय से पहचान हो जाए तो एक साल में दस से पंद्रह नये लोगों को टीबी संक्रमित होने से बचाया जा सकता है । साथ ही मरीज ड्रग रेसिस्टेंट टीबी से पीड़ित नहीं होने पाता है और महज छह माह की दवा व पोषण से वह ठीक हो सकता है । इसी प्रकार अगर कुष्ठ रोगी की समय से पहचान हो जाए तो वह छह से बारह माह के इलाज में ठीक हो जाता है।

इलाज में देरी होने पर वह दिव्यांगता का भी शिकार हो सकता है । उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, रात में पसीने के साथ बुखार, तेजी से वजन घटना, भूख न लगना जैसे लक्षण फेफड़े की टीबी के लक्षण हैं। इसके जांच और इलाज की सुविधा सभी पीएचसी, सीएचसी और जिला क्षय रोग केंद्र पर उपलब्ध है

डॉ यादव ने बताया कि अगर शरीर पर कहीं भी हल्के रंग का सुन्न दाग धब्बा है जिसमें संवेदना नहीं है तो वह कुष्ठ हो सकता है । ऐसे दाग धब्बों की संख्या जब पांच या पांच से कम होती है और नसें प्रभावित नहीं होती हैं तो मरीज को पासी बेसिलाई (पीबी) कुष्ठ रोगी कहा जाता है।

ऐसे मरीज का इलाज छह माह की दवा में हो जाता है । अगर दाग धब्बों की संख्या पांच से अधिक है और नसें भी प्रभावित हुई हैं तो मरीज को मल्टी बेसिलाई (एमबी) कुष्ठ रोगी कहते हैं और उसका इलाज बारह माह में हो जाता है ।

उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव और जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने दोनों बीमारियों से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

संवेदीकरण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल सिंह, डॉ अश्वनी चौरसिया, जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ खान, नान मेडिकल एसिस्टेंट पवन श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान और टीबी डिपार्टमेंट से अभयनंदन प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के बारे में मिली जानकारी

कार्यक्रम के प्रतिभागी और जंगल कौड़िया ब्लॉक के घुनघुनकोठा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ सूरज प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में पहली बार कुष्ठ के दो प्रकारों के बारे में विस्तार से जानने को मिला ।

आशा कार्यकर्ताओं की मदद से मरीज खोजने के बारे में बताया गया । इसी ब्लॉक के जमुआर एचडब्ल्यूसी की सीएचओ मंजू ने बताया कि टीबी मरीज को इलाज चलने तक प्रतिमाह 500 रुपये मिलने वाले पोषण राशि की जानकारी उनके लिए नयी थी।

अंतरराष्ट्रीय रोट्रैक्ट साप्ताहिक रक्तदान शिविर के पाँचवें दिन हुआ 31 यूनिट रक्तदान


गोरखपुर। रोट्रैक्ट क्लब गोरखपुर युवा एवं यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर ‘महादान 8.0’ के तहत आज 17 मार्च दिन शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सर्राफा भवन, हिंदी बाजार, गोरखपुर के परिसर में मुख्य अतिथि सर्राफ़ा मण्डल अध्यक्ष गणेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि महामंत्री हरिद्वार सर्राफ़, विशिष्ट अतिथि मंत्री कृष्णकांत वर्मा, सुरेंद्रपाल यादव, राजीव तिवारी, शोभा राय एवं अन्य मण्डल कोर सदस्यों द्वारा रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया।

सर्राफ मण्डल की ओर से सर्राफा के मंत्री कृष्णकांत वर्मा मुख्य कॉर्डिनेटर एवं प्रथम रक्तदाता रहे और उनके साथ विजय वर्मा, संतोष वर्मा, अमरजीत सिंह आदि ने भी रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। सर्राफा व्यवसाईयों द्वारा इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। श्री गणेश वर्मा ने रक्तदान शिविर हेतु रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा, युवा इंडिया एवं सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और आगे भी समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहने की इच्छा जाहिर की।

उन्होंने ने कहा कि ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। हरिद्वार जी ने कहाँ कि आधुनिक युग में अपनी पढ़ाई के को सार्थक करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि पढ़े-लिखे समाज में किसी भी व्यक्ति की जान खून की कमी की वजह से न जाए।

कृष्णकान्त जी ने कहाँ कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति दूसरे की जान बचाने के लिए रक्तदान कर सकता है. 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ऊपर हो, वह आसानी से रक्तदान कर सकता है।

शायं 4 बजे तक ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान महादान अभियान के पहले दिन 31 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसमें राहुल गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता, नंदू वर्मा, उमेश, संदीप वर्मा, प्रदीप वर्मा, मोहित वर्मा, अमित वर्मा, अनिल वर्मा, राज कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार वर्मा आदि व्यापारी बन्धुओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे रत्नेश तिवारी, विरेंद्र त्रिपाठी, सुमन गुप्ता, पारुल यादव, गोविंद जयसवाल, वैभव गुप्ता, महंत शिवराम दस, दीपक, रोशनी पाल, विमल सिंह, साकेत, सुशील कुमार, राकेश, अभिषेक, किशन आदि जिनके अभूतपूर्व सहयोग से इस महादान अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स को किया गया सम्मानित

गोरखपुर: यूनिसेफ टीम द्वारा एनेक्सी भवन सभागार में युवाओं तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के कार्यालय अध्यक्ष के साथ सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन सभागार में यूथ मीटिंग के तहत आपदा न्यूनीकरण के क्षेत्र में किस प्रकार कार्य किया जाए पर गहनता से चर्चा कर आगामी रणनीति का निर्माण किया गया।

साथ ही क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स को यूनिसेफ भारत इकाई के आपदा प्रबंधन चीफ टॉम वाइट, उत्तर प्रदेश के चीफ जाकिर एडम व एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के डीआरआर प्रोग्राम पियो डॉक्टर उर्वशी चंद्रा, कंसलटेंट घनश्याम, जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आपदा मित्र व अन्य मौजूद रहे।

बड़े बकायेदारों से शत प्रतिशत किया जाए कर वसूली नगर आयुक्त

गोरखपुर। शत प्रतिशत कर वसूली करने के लिए नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल करेत्तर विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक पहली बैठक की गयी।

बैठक मे शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त कर अधीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक/कर निरीक्षक/नायब मोहर्रिर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।

 बैठक मे नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुए समस्त वसूलीकर्ताओं से उनके 03 बडे बकायादारों के वसूली के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी तथा उनसे शतप्रतिशत वसूली करने के लिए निर्देश दिये गये।

नगर आयुक्त द्वारा समस्त वसूलीकर्ताओं को सरकारी सम्पत्ति, कार्यालय, माल, होटल, कम्पलेक्स, स्कुल, कालेज, हास्पिटल, रेस्टोरेन्ट व अन्य भवनों से वार्ता कर सख्ती के साथ वसूली करने हेतु निर्देश दिया गया।

 नगर आयुक्त द्वारा समस्त को आदेश दिया गया की वसूली कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को महानगर मे बोगस डिमाण्ड की सूची बनने हेतु निर्देश दिया गया।

इसके अलावा समस्त कर अधीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक/कर निरीक्षक/नायब मोहर्रिर व अन्य कर्मचारियों को वसूली करने हेतु नगर निगम की वसूली अधिनियम पढने, तालाबन्दी की कार्यवाही करने, तथा नगर निगम क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने हेतु निर्देश दिया गया।

गोरखनाथ पुलिस ने तुर्कमानपुर में की 82 सीआरपीसी की कार्यवाही

गोरखपुर। तुर्कमानपुर थाना राजघाट के निवासी मिर्जा गुलरेज बेग के खिलाफ गोरखनाथ थाने में गंभीर धाराओं में वादिनी ने मुकदमा दर्ज करवाया था मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा है ।

न्यायालय के निर्देश पर आज गोरखनाथ थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह फ़ोर्स के साथ पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को साथ लेकर फरार चल रहे अभियुक्त मिर्जा गुलरेज बेग के घर पहुचे थाना प्रभारी ने मोहल्ले में डुगडुगी बाजवा कर माइक से एनाउंसमेंट करके 82 सीआरपीसी की कार्यवाही किया।

 तुर्कमानपुर निवासी मिर्जा गुलरेज बेग पिछले कई महीने से फरार चल रहा है गोरखनाथ पुलिस ने अभियुक्त को काफी तलाश किया लेकिन पकड़ा नही गया आज न्यायालय के निर्देश पर कार्यवाही की गई है ।

अगर जल्द ही अभियुक्त ने आत्मसमर्पण नही किया तो आगे कुर्की की कार्यवाही भी हो सकती है। 82 सीआरपीसी की कार्यवाही में गोरखनाथ थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सब इंस्पेक्टर मंजुलता वर्मा सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।