/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *खनन निदेशालय की प्रवर्तन/छापामार कार्यवाही से खनन माफिया के हौसले पस्त,150 से अधिक एफआईआर, 93 की हुई गिरफ्तारी* lucknow
*खनन निदेशालय की प्रवर्तन/छापामार कार्यवाही से खनन माफिया के हौसले पस्त,150 से अधिक एफआईआर, 93 की हुई गिरफ्तारी*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खनन निदेशालय की ओर अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने के लिए बृहद प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है। बुंदेलखण्ड एवं वन सुरक्षित क्षेत्र के लिये निदेशालय द्वारा इस महीने विशेष अभियान चलाया गया ।

जनपद आगरा एवं इटावा में चंबल नदी पर स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र नेशनल चम्बल सेंचुरी के विशेष क्षेत्र में निदेशालय की टीमों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही की। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा को गई कार्यवाही में क्षेत्र में अवैध खनन नहीं पाया गया, किंतु सीमावर्ती राज्यों से बालू का अवैध परिवहन पाया गया।

 गत 13 मार्च को आगरा में की गई कार्यवाही में टीम ने बड़ी संख्या में अवैध परिवहन में प्रयुक्त हो रहे वाहनों को सीज किया एवं वहां चालकों तथा मालिको पर एफआईआर दर्ज की। इसी प्रकार जनपद इटावा में विशेष टीमों का गठन कर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसमे खनिज के अवैध परिवहन के 8 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। वर्तमान समय में जनपद आगरा एवं इटावा के सीमावर्ती राज्यों मध्य प्रदेश एवं राजस्थान से आवागमन वाले 22 स्थानों पर बैरियर/चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग के साथ पेट्रोलिंग कराई जा रही है। खनन निदेशालय एवं जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती संवेदनशील स्थानों सैयां, सरौंध (आगरा) एवं उदी (इटावा) में मानवरहित चेकगेट भी स्थापित किए गए हैं।

 क्षेत्र मे पुलिस पेट्रोलिंग, पिकेट के साथ-साथ संचालित यूपी0श 112 पीआरवी को भी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग एवं निगरानी के लिए लगाया गया है।

खनन निदेशक डा रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री की स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन देने की मंशा एवं निर्देशों के क्रम में निदेशालय द्वारा ऐसी कार्यवाही सतत रूप से की जाती रहेंगी। उन्होंने बताया की जनपद आगरा एवं इटावा में जॉचोपरान्त माह अगस्त 2022 से फरवरी 2023 तक खनन अधिनियम एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत 147 एफआईआर दर्ज हुयी है, जिसमें निरूद्ध 277 अभियुक्तों में 93 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 03 प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमें से 01 प्रकरण में रूपये 4,21,00,000/- मूल्य की अवैध सम्पत्ति का जब्तीकरण किया गया है। स्वचालित गेट द्वारा भी 25982 वाहनों की जॉच की गयी जिसमें 1642 वाहनों के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुये रूपये 1.33 करोड़ का जुर्माना वसूला गया।

बुंदेलखंड में कार्यवाही से मची खलबली, लगेगा करोड़ों का जुर्माना

वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर एवं जालौन में निदेशालय द्वारा गुप्त रूप से ड्रोन सर्वे कराया गया।

 प्रारंभिक रूप से ड्रोन सर्वे द्वारा अवैध खनन के प्रमाण मिलने पर अपर निदेशक खनन विपिन जैन के नेतृत्व में निदेशालय से 04 टीमों का गठन किया गया। गठित जॉच दल की ओर दिनॉक 14.03.2023 एवं दिनॉक 15.03.2023 को जनपद हमीरपुर के समस्त 22 खनन पट्टा क्षेत्रों में हो रहे खनन की जॉच की गयी। जॉच के दौरान जनपद हमीरपुर की सीमा से लगे जनपद जालौन के 02 खनन क्षेत्रों की भी जॉच करायी गयी। 

जॉच के दौरान 24 खनन पट्टा क्षेत्रों में से 13 खनन पट्टा क्षेत्रों में पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से बाहर उपखनिज बालू/मोरम का अवैध खनन/परिवहन होना पाया गया। जिसके सम्बन्ध में उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 के नियम 58 के अधीन रायल्टी, खनिज मूल्य के साथ शस्ति रूपये 02 से 05 लाख की वसूली की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी हमीरपुर एवं जालौन को निर्देशित किया गया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, अवैध खनन की पुष्टि होने के कारण पट्टेधारकों को 8 से 10 करोड़ तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है।

खनन निदेशालय के अनुसार जनपद हमीरपुर में खनिजों के अवैध खनन/परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

 हमीरपुर में वर्ष 2022-23 में माह फरवरी तक कुल 1444 वाहन अवैध परिवहन/ओवरलोड़िंग में पकडे़ गये हैं जिसमें से 83 प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, 229 वाहनों में परिवाद तथा 1018 वाहनों से 6,66,94,312/-रूपये राजस्व छतिपूर्ति वसूल की गयी। ज्ञातव्य है की इसी क्रम में यमुना ब्रिज पर स्वचालित गेट को भी इसी महीने क्रियाशील किया गया है।

अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत संस्थान ने मिलकर संगीत विद्यालय की शुरुआत की


लखनऊ। बच्चों को बेहतर संगीत की शिक्षा देने के लिए अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत संस्थान ने मिलकर संगीत विद्यालय की शुरुआत की है। संगीत विद्यालय की लान्चिंग के मौके पर विदिशा ट्रस्ट की ट्रस्टी वन्दना भार्गव ने कहा कि संगीत और पारम्परिक नृत्य हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। 

अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत संस्थान ने इसी सोच के तहत इस संगीत विद्यालय की शुरुआत की है कि यहां पर आकर बच्चे अपने पारम्परिक गीत और नृत्य की शिक्षा लेगें।

 इस मौके पर भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार मीरा माथुर ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यहां पर आकर छोटे एंव बड़ों को संगीत सीखने के लिए एक उपयुक्त माहौल मिलेगा। उन्हें यंहा आकर बहुत खुशी हुई है। बच्चों के अन्दर छिपी नृत्य और गायन की प्रतिभा को निखारने में यह विद्यालय आने वाले समय में अग्रणी साबित होगा।

 विद्यालय की लान्चिंग के मौके पर अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत विद्यालय के बच्चों ने देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

.

*योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को दिया लक्ष्य, सभी के लिए तय की जिम्मेदारी*


लखनऊ। प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को नया लक्ष्य दे दिया है। इसके अनुसार दिसंबर 2023 तक प्रदेश में 44 हजार प्राइमरी विद्यालयों को निपुण विद्यालय का दर्जा हासिल करना होगा, जबकि प्रत्येक जिले में एक निपुण ब्लॉक बनाना होगा यानी कुल 75 निपुण ब्लॉक बनाने का लक्ष्य दिया गया है। बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में इस लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि निपुण भारत मिशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश में प्रत्येक बच्चा अनिवार्य रूप से 2026-27 तक ग्रेड 3 के अंत तक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्राप्त कर ले। यह मिशन, जिसे समग्र शिक्षा की केंद्र प्रायोजित योजना के तत्वावधान में शुरू किया गया है, स्कूली शिक्षा के मूलभूत वर्षों में बच्चों तक पहुंच प्रदान करने और उन्हें स्कूल में बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करेगा। 

निर्देशों के साथ ही रणनीति भी तय 

बेसिक शिक्षा विभाग को दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रत्येक एआरपी को दिसंबर तक 10 स्कूलों को निपुण बनाना होगा। इस तरह इस डेडलाइन तक 44 हजार से ज्यादा स्कूलों को निपुण बनाना लक्ष्य है। इसी तरह शिक्षक संकुलों के लिए जुलाई 2023 तक अपने स्कूलों को निपुण बनाना अनिवार्य होगा। इसके माध्यम से 41 हजार से ज्यादा स्कूलों को निपुण बनाने का लक्ष्य है। 

यही नहीं प्रत्येक जिले में कम से कम एक ब्लॉक को भी निपुण बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस तरह दिसंबर 2023 तक 75 ब्लॉक को निपुण बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। निर्देशों के साथ-साथ टूलकिट भी तय की गई है। इसके अंतर्गत संदर्शिका एवं निर्देशिका में उल्लिखित लेसन प्लान को 100 प्रतिशत कक्षाओं में लागू करना होगा। निपुण तालिका के द्वारा 100 प्रतिशत स्कूल बेस्ड असेसमेंट पूर्ण करना होगा। साथ ही मेंटर्स के द्वारा स्पॉट असेसमेंट किया जाएगा, जबकि डायट स्टूडेंट्स द्वारा स्पॉट असेसमेंट सुनिश्चित किया जाएगा। सभी स्कूलों में टीचर्स के बीच उचित कार्य आवंटन और कक्षा विभाजन सुनिश्चित करना होगा। 

निपुण असेसमेंट टेस्ट-1 में बेहतर रहा छात्रों का प्रदर्शन 

स्कूलों को निपुण स्कूल बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है और तय मानकों के अनुरूप स्कूलों की निगरानी भी की जा रही है। इसी क्रम में नवंबर-दिसंबर के बीच निपुण असेसमेंट टेस्ट-1 का आयोजन किया गया। इसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई। प्रदेश में 14 प्रतिशत छात्र इस टेस्ट में 90 प्रतिशत से अधिक, 21 प्रतिशत 75 से 90 प्रतिशत के बीच, 17 प्रतिशत 60 से 75 प्रतिशत अंक पाने में सफल रहे। टेस्ट में सफल रहे टॉप-5 जिलों में वाराणसी, हापुड़, बस्ती, जौनपुर और गौतमबुद्धनगर रहे। सभी छात्रों को उनके रिपोर्ट कार्ड भी प्रदान कर दिए गए हैं। दूसरे निपुण असेसमेंट का आयोजन मार्च-अप्रैल 2023 में प्रस्तावित है।

सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला के किये दर्शन


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद सीएम ने रामलला के दर्शन, आरती और परिक्रमा की। सीएम ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति भी जानी। इसके बाद टेढ़ी बाजार के पार्किंग और व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्वी व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में लोअर ग्राउंड की दुकानों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे सम्पार 111बी के एप्रोच रोड को लेकर सवाल किया, कहा, ''जाम तो नहीं लगेगा।

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के विराजमान होने के पूर्व यहां श्रीरामकृतु के भव्य लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह मेरे लिए प्रफुल्लित करने वाला क्षण है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस पवित्र स्थल पर नाम और नामी दोनों विराजमान हैं। रामचरित मानस में 'कलियुग केवल नाम अधारा, सुमरि-सुमरि नर उतरहिं पारा' यानी कलियुग में नाम का महत्व है। 

उसके बारे में भी कहा गया है कि जप से सौ गुना अधिक पुण्य नाम लिखने से मिलता है। यहां 28 करोड़ नाम रामकृुतु में संरक्षित किए गए हैं। इसमें निरंतर वृद्धि होती दिखाई देगी। इसका पुण्य अनंत काल तक हमें न केवल सन्मार्ग पर ले चलने, बल्कि जीवन के समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। श्रीरामकृतु में प्रभु का नाम है। लेखन के माध्यम से प्रभु के 28 करोड़ नाम को संरक्षित कर हम पुण्य के भागी बन सकते हैं। यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वे रविवार को अशर्फी भवन पीठ के अंतर्गत नवनिर्मित श्रीरामकृतु स्तंभ व श्रीरामलला भवन के लोकार्पण पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

यूपी में 64 घंटे बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा


लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं चेयरमैन एम देवराज से वार्ता होने के बाद रविवार दोपहर संघर्ष समिति हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है। संघर्ष समिति और कारपोरेशन सोमवार को हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा। हड़ताल खत्म होने की घोषणा के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से कर्मचारियों की सभी मांगों पर सकारात्मक तरीके से विचार किया जा रहा है। 

सरकार पहले भी वार्ता के लिए तैयार थी और आज की वार्ता सकारात्मक रही है। सभी कर्मचारियों से अपील है कि तत्काल काम पर लौट जाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही को विधिक तरीके से वापस लिया जाएगा। 

संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर उपभोक्ताओं को नुकसान नहीं देना चाहते हैं। कर्मचारी हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे अभी समझौते को लागू करने का आश्वासन दिया गया है। इस वजह से हड़ताल वापस ले रहे हैं।

व्यापारियों के संगठित एवं जागरूक रहने से समस्याओं का समाधान सरल हो जाता है: संजय गुप्ता


लखनऊ।उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में शनिवार देर शाम पुराने एवं प्रसिद्ध ईश्वरीय दयाल कॉमप्लेक्स, गौतम बुद्ध मार्ग में संगठन के गठन हेतु कांपलेक्स एवं क्षेत्र के व्यापारियों की बड़ी बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा उनकी उपस्थिति में सर्वसम्मति से व्यापारियों ने "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, ईश्वरीय दयाल कंपलेक्स" इकाई का गठन किया।

नवगठित इकाई में सरदार गुरदीप सिंह -अध्यक्ष, पंकज अग्रवाल,दीपक (सोनू गांधी ),वीरेंद्र कुमार सिंह- उपाध्यक्ष , योगेंद्र सिंह- महामंत्री, विनोद यादव -कोषाध्यक्ष, नितिन गर्ग, हर्ष गुप्ता, संजय कुमार, निपुन कालरा-संयुक्त मंत्री चुने गए।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने चुनी गई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए व्यापारियों की समस्याओं के प्रति जागरूक रहने, सकारात्मक रहने तथा संघर्ष करने के लिए सदैव तैयार रहने को कहा।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान में व्यापारियों के सामने बहुत चुनौतियां आ गई हैं व्यापार करने की शैली और पद्धति भी बदल रही है ग्राहकों के रुझान में भी परिवर्तन आया है ऐसे में व्यापारियों को अपने आप को,अपने व्यापारिक स्थल को लगातार ग्राहकों की अपेक्षा के अनुरूप परिवर्तित करते रहना होगा तथा सरकार की नीतियों पर भी अपनी पैनी निगाह रखनी होगी तभी व्यापार आगे बढ़ सकेगा।

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों की हर समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है तथा कंधे से कंधा मिलाकर हर समय संघर्ष करने को तैयार है उन्होंने कहा संगठित ,जागरुक, सकारात्मक रहने एवं संघर्ष करने से कोई भी समस्या ऐसी नहीं जिसका समाधान ना हो सके उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर व्यापारियों ने फूलों की होली खेलते हुए एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर महामंत्री अमित अग्रवाल ,मोहित कपूर ,राजीव शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष अखिल ग्रोवर, नगर उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम मुख्य रूप से मौजूद रहे।

विश्व गौरैया दिवस : गौरैया सुरक्षित तो हमारा पर्यावरण सुरक्षित


लखनऊ। विश्व गौरैया दिवस (20मार्च) के उपलक्ष में चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से शनिवार को बंगला बाजार स्थित पायनियर मांटेसरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सभी वक्ताओ ने कहा कि जिस तेजी के साथ गौरैया विलुप्त हो रही है ऐसे में जरूरी है कि गौरैया संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयास और तेजी से किए जाएं।

इसलिए जरूरी है कि गौरैया को वापस बुलाने के लिए घर की छत पर दाना और पानी रखें, घर के आस-पास पेड़-पौधे लगाएं। साथ ही कृषि में कीटनाशकों का उपयोग कम किया जाए और जगह-जगह बर्ड हाउस स्थापित किए जाएं।

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की प्रमुख ओम सिंह ने कहा कि गौरैया स्वच्छ पर्यावरण की सूचक है। हम 2010 से निरंतर गौरैया दिवस मना रहे हैं। दुनिया भर में गौरैया की 26 प्रजातियां हैं, जबकि उनमें से 5 भारत में पाई जाती हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि कीटनाशकों के इस्तेमाल, आहार- आवास की कमी होती जा रही है। मोबाइल फोन तथा मोबाइल टावरों से निकलने वाली सूक्ष्म तरंगे गौरैया के अस्तित्व के लिए खतरा बन रही हैं।

इस कार्यक्रम में पायनियर मांटेसरी स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिला सिंह ने कहा गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। अपने घर की छतों के ऊपर घौंसले जरूर रखें। अपने घरों की छत के ऊपर पानी की व्यवस्था जरूर करें जिससे पक्षी पानी पी सके। और वह जीवित रहें सके। समाजसेवी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि पर्यावरण में पशु पक्षियों का बहुत बड़ा योगदान होता है।

गौरैया पर्यावरण को न केवल सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देती है बल्कि अपनी मधुर आवाज से मानव जीवन में एक उत्साह और खुशी का माहौल भी पैदा करती है। उनके संरक्षण हेतु प्रत्येक वर्ष विश्व में 20 मार्च को गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में बच्चों से गौरैया से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। जिसका बच्चो ने बड़े ही उत्साह से जवाब दिया। फाउंडेशन के राजकुमार ने बताया कि कार्यक्रम में एक दर्जन बर्ड हाउस व एक दर्जन पानी रखने के लिए मिट्टी के बर्तन बच्चों को वितरित किये गये।

साधन सहकारी समिति का चुनाव हुआ संपन्न

सरोजनीनगर/ लखनऊ। बंथरा क्षेत्र की साधन सहकारी समिति नरायनपुर में शनिवार को प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । यहाँ समिति के कुल नौ पदो मे अमांवा, ऐन और तिर्वा तीन पर चुनाव हुआ।

जबकि गोदौली, नारायणपुर,नानमऊ, भदोही और सादुल्लाहनगर में पहले ही सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। मवई से कोई नामांकन ना आने के चलते यह सीट अभी रिक्त है। अमावां स्थित नरायनपुर साधन सहकारी समिति में चुनाव निर्वाचन अधिकारी शैलेश कुमार की मौजूदगी में हुआ।

अमावां की सीट पर राजेंद्र सिंह चौहान को कुल 34 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी राम सिंह को 22 वोट मिले । यहां पर राजेंद्र सिंह ने बाजी मारी। ऐन में राजेश कुमार ने 27 वोट पाकर अपने प्रतिनिधि रमेश को 11 वोटों से पराजित किया।

तिर्वा में अनंत प्रसाद को 9 वोट मिले जबकि उनके प्रतिनिधि नंदकिशोर अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसी के साथ अनंत प्रसाद भी विजई घोषित किए गए। फोटो
*उपभोक्ता एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन*

लखनऊ- सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चौराहे के निकट देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण किया गया।

इस उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान टेली-लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कानून को बने हुए 36 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन ग्रामीण मजदूर, किसान और दूरदराज के क्षेत्रों तक इस कानून का लाभ अभी तक नहीं पहुंच सका है। उपभोक्ता जब भी खरीदारी करने जाएं तो एमआरपी पर अवश्य मोलभाव करें। मिलावटी और कम नाप तोल की शिकायत उपभोक्ता आयोग में करनी चाहिए। सामान खरीदते समय दुकान से बिल अवश्य प्राप्त करें और मिठाई के साथ डिब्बा भी नहीं तूलवाएं।

टेली-लॉ के पैनल अधिवक्ता दिलीप तिवारी ने कहा कि गर्ग ने उपभोक्ता कानून और अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि 50 लाख तक के मामलों की शिकायत जिला उपभोक्ता आयोग में कर सकते हैं और पांच लाख तक के मामलों में कोई कोर्ट फीस नहीं लगती है। इस मौके पर कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा संचालित टेली-लॉ की पैनल अधिवक्ता नेहा ने कहा कि उपभोक्ताओं को शिकायत करने की आदत डालनी चाहिए और शोषण के खिलाफ आवाज उठानी होगी, तभी आम उपभोक्ता जागरूक होगा। इस मौके पर वीएलई राज किशोर पासी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*चार माह के कौशल वृद्धि विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन*


लखनऊ- जिला उद्योग उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहायक प्रबंधक अरूण कुमार ने कहा कि तकनीकी ज्ञान के बिना अब रोजगार मिलना एवं स्वरोजगार करना मुश्किल है। इसलिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा युवक वर्ग को तकनीकी ज्ञान देकर कुशल बनाने के लिए दर्जनों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। युवा वर्ग को चाहिए कि वह व्यवसायिक प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करे और नौकरी मांगने के बजाए अन्य बेरोजगारों को रोजगार दे।

अरूण कुमार शनिवार को सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चौराहा की देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर में अनुसूचितजाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सबप्लान योजना के तहत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशायल द्वारा प्रायोजित एवं उप्र इण्डस्ट्रीयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सरकार द्वारा युवा बेरोजगारों को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में 35 फीसदी तक अनुदान दियेजाने की भी व्यवस्था है। इसके साथ ही एक जनपद एक उत्पाद योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण, मानदेय एवं टूलकिट दिया जाता है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की इन योजनाओ को प्रचार-प्रसार करें ताकि पात्र लोग योजना का लाभ उठा सके। सहयोग परिवार के अध्यक्ष राज किशोर पासी ने कार्यक्रम का संचालन करने के साथ ही अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।