बार काउंसिल के उपाध्यक्ष का करनैलगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज पहुंचे बार काउंसिल के उपाध्यक्ष का करनैलगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।
तहसील के सभागार में अधिवक्ताओं की एक सभा हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल उपाध्यक्ष को अपनी समस्याओं को बताया। एक दिवसीय दौरे पर करनैलगंज तहसील आए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय का करनैलगंज तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अधिवक्ताओं के समाज मे योगदान में भूमिका की चर्चा की और अधिवक्ता हित के लिए हमेशा अग्रणी रहने की बात कही।
इस दौरान काउंसिल उपाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के लिए करनैलगंज तहसील में लाइब्रेरी देने की घोषणा की। इस दौरान करनैलगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा केसीसी बंधक भूमिका की दाखिल खारिज नहीं की जा रही है। जबकि दोनों पक्षों में बैठकर वार्ता हुई उसके बावजूद दाखिल खारिज बंद कर दिया गया।
अधिवक्ताओं के हित में कोई भी कार्य प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके लिए एक मांग पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर अधिवक्ता प्रताप बली सिंह त्रिलोकी नाथ तिवारी, बाबादीन मिश्रा, सुरेंद्र द्विवेदी, अरविंद शुक्ला सहित बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।
Mar 17 2023, 18:49