कामरेड कौशलेंद्र पांडेय को सीपीआईएम जिला कमेटी का नया जिला सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया
गोण्डा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी 4(मार्क्सवादी) जिला कमेटी की बैठक गोंडा जिला मुख्यालय पर मयूर गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थिति जिला कमेटी के साथियों ने राज्य केंद्र से आए पर्यवेक्षक कामरेड बाबूराम यादव की उपस्थिति में कामरेड कौशलेंद्र पांडेय को सीपीआईएम जिला कमेटी गोंडा / बलरामपुर का नया जिला सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया ।
कामरेड कौशलेन्द्र ने जिला सचिव चुने जाने पर जिला कमेटी के साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वामपंथी आन्दोलनों को तेज करते हुए किसानों मजदूरों व आम जनता का मुख्य आवाज़ बनने की कोशिश करना है तथा वामपंथी लोकतांत्रिक जनवादी शक्तियों को एक मंच पर लाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनजागरण चलाने का काम करेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य कमेटी से आए पर्यवेक्षक राज्य सचिव मंडल सदस्य बाबूराम यादव ने कहा की वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार किसान व मजदूर बिरोधी सरकार है। प्रदेश में नकदी फसल के रूप में गन्ना और आलू दो मुख्य फसलें है। प्रदेश सरकार आलू 650 रूपए प्रति कुंतल की दर से मूल्य निर्धारित किया है। जो बहुत कम है।
जिससे किसानों को मुनाफा मिलना तो दूर लागत भी नहीं निकल पा रही है। पिछले चार सालों से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया। कामरेड बाबूराम यादव ने कहा की गन्ना किसानों का पिछला बकाया का भुगतान तत्काल कराया जाय। एमएसपी की कानूनी गारंटी व बिजली बिल 2020 अधिनियम के वापसी जो मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस लेते समय वादा किया था। सरकार अब उससे पीछे हट रही है।
जिसको लेकर 5 अप्रैल 2023 को लाखों की संख्या में किसान, मजदूर, खेत मजदूर दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे। जिला कमेटी बैठक में वर्ष 2023 का सदस्यता नवीनीकरण,5 अप्रैल दिल्ली में मजदूरों, किसानों के संसद घेराव में जिले से ज्यादा से ज्यादा मजदूरों, किसानों की भागीदारी करने तथा पार्टी के नए सहायक सदस्य बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव मंडल के सदस्य कामरेड मोहर्रम अली ने किया। बैठक में कामरेड कौशलेंद्र पांडेय, आशीष सिंह, अब्दुल गनी मन्ने भाई , केपी पांडेय आदि शामिल रहे















Mar 16 2023, 17:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k