*अडानी मामले को लेकर विपक्षी दलों का ईडी ऑफिस तक मार्च, टीएमसी-एनसीपी ने बनाई दूरी*
#oppositionmpswillmarchtoedofficeonadani_issue
अडानी ग्रुप के खिलाफ विपक्षी दलों ने हल्ला बोल दिया है। संसद से लेकर सड़क तक इस मामले को लेकर विपक्षी दलों का संग्राम जारी है। इसी बीच 17 विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने बुधवार को संसद भवन से ईडी दफ्तर के लिए मार्च निकाला। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उन्हें धारा 144 का हवाला देते हुए विजय चौक पर ही रोक दिया।
एलआईसी, एसबीआई और अन्य बैंक बर्बाद हो गए-खड़गे
विजय चौक पर रोके जाने से खफा सांसदों ने वहीं पर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम अडानी के घोटाले में एक ज्ञापन सौंपने के लिए निदेशक ईडी से मिलने जा रहे हैं। लेकिन सरकार हमें विजय चौक के पास से कहीं नहीं जाने दे रही है, उन्होंने हमें रोक दिया है। लाखों रुपये का घोटाला हुआ है, एलआईसी, एसबीआई और अन्य बैंक बर्बाद हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 200 सांसदों को रोकने के लिए 2000 पुलिस वाले लगाए गये हैं
अडानी और मोदी के बीच के रिश्ते की जांच होनी चाहिए -खड़गे
मल्लिकार्जु खरगे ने कहा, मोदी जी ऐसे लोगों को प्रोत्साहन दे रहे हैं जिनकी संपत्ति कम थी और अब मोदी जी की कृपा से उनकी संपत्ति बहुत बढ़ गई है, मैं यह जानना चाहता हूं कि उनको आखिर पैसे कौन दे रहा है? इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, अडानी और मोदी के बीच के रिश्ते की जांच होनी चाहिए, बस इसी के लिए हम ईडी दफ्तर जाकर अपनी बात रखना चाह रहे हैं.
टीएमसी-एनसीपी नहीं बनीं पदयात्रा का हिस्सा
इससे पहले सोमवार को संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में 16 दलों ने हिस्सा लिया था। इन दलों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, समाजवादी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, विदुथलाई चिरुथिगल काची और एनसी शामिल थे। हालांकि इस बैठक से तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) और एनसीपी ने दूरी बनाई। आज की पथयात्रा में भी दोनों पार्टियों के सांसद शामिल नहीं हुए।
जेपीसी की मांग पर अड़ा विपक्ष
बता दें कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल अदाणी मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहे हैं। मौजूदा बजट सत्र में भी विपक्षी दल अदाणी मामले पर मुखर हैं। वहीं सत्ता पक्ष लंदन में दिए बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है। जिसके चलते संसद नहीं चल पा रही है। कांग्रेस अदाणी मामले पर खासी सक्रिय होकर विरोध कर रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटी है और देशभर में प्रदर्शन कर रही है। विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस कमेटी अदाणी मामले पर विरोध मार्च निकाल रही हैं।
संसद हो रहा प्रभावित
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से विपक्ष अडानी मुद्दे को उठाता रहा है। हिंडनबर्ग-अडानी रिपोर्ट को लेकर विपक्ष संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग कर रहा है। बता दें कि एक महीने के ब्रेक के बाद सोमवार को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया। विपक्ष के लगातार विरोध पर सदन में हंगामे और विरोध के बीच संसद को भी बार-बार व्यवधान का सामना करना पड़ा है।
Mar 15 2023, 15:44