सीबीआई और ईडी की रेड पर आरजेडी नेताओं द्वारा उठाई जा रही उंगली को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दिया करारा जवाब
गया। शहर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों पर सीबीआई और ईडी की रेड पर आरजेडी नेताओं द्वारा उठाई जा रही उंगली को लेकर करारा जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है, कि यूपीए के प्रधानमंत्री लालू के पैकेट में रहा करते थे. यूपीए सरकार में ही पहली बार सीबीआई ने लालू के खिलाफ कार्रवाई की थी. वर्तमान में सीबीआई कार्रवाई कर रही तो फिर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने गया में एक सवाल के जवाब ने कहा कि आरजेडी ने सीबीआई पर उंगली उठाया है. केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर कानून तक बनाने की मांग कर रहे हैं. कहा कि इस जमाने में यह कहां थे, जिस जमाने में लालू को पहली बार सीबीआई ने कार्रवाई की जद में लाया था. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि तब यूपीए की सरकार थी और कहा जाता है कि यूपीए के प्रधानमंत्री लालू के पैकेट में रहा करते थे.
लालू कितने तेजतर्रार शक्तिशाली मंत्री, मुख्यमंत्री के रूप में माने जाते थे, तो यूपीए सरकार के समय में ही सीबीआई से केस क्यों नहीं रफा-दफा करा लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है. उसका कोई सरकार से लेना देना नहीं है. ईडी हो या सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां है और सरकार से कोई ताल्लुकात नहीं रहता है. केंद्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि रोपे पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय. बबूल का पेड़ रोपे हैं, तो आम कहां से मिलेगा, कांटा ही चुुभेगा. उन्होंने भ्रष्टाचार का जननी लालू प्रसाद को बताया.
साथ ही कहा कि यही वजह है कि जांच एजेंसियों से यह सभी घबरा रहे हैं, तो वहीं केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर कानून बनाने की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है. यूपीए की सरकार में ही पहली बार सीबीआई ने लालू पर कार्रवाई की थी. तब लालू इतने शक्तिशाली थे कि यूपीए के प्रधानमंत्री उनके पैकेट में रहते थे. यदि सीबीआई किसी सरकार की पैकेट में रहती तो यूपीए सरकार के समय ही लालू का केस रफा-दफा हो गया होता.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। शहर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों पर सीबीआई और ईडी की रेड पर आरजेडी नेताओं द्वारा उठाई जा रही उंगली को लेकर करारा जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है, कि यूपीए के प्रधानमंत्री लालू के पैकेट में रहा करते थे. यूपीए सरकार में ही पहली बार सीबीआई ने लालू के खिलाफ कार्रवाई की थी. वर्तमान में सीबीआई कार्रवाई कर रही तो फिर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं.

गया। बिहार विधान परिषद चुनाव 2023 के तहत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी के उम्मीदवार जीवन कुमार ने भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया से नामांकन पर्चा भरा.
गया। एमएलसी चुनाव के अंतिम दिन नामांकन को लेकर कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने वाले प्रत्याशी प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
गया। जिले के वजीरगंज के बाईपास स्थित एक निजी हॉल के सभागार में राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता रालोजद के वरिष्ठ नेता दिलीप कुशवाहा ने की तथा बैठक का संचालन डॉ उदय वर्मा ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा की 17 मार्च को "विरासत बचाओ- नमन यात्रा" कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष (रालोजद) नेता उपेंद्र कुशवाहा के गया आगमन को लेकर तथा स्वागत- अभिनंदन व सभा कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु विभिन्न स्तर पर बैठक में विशेष रूप से परिचर्चा की गई।
गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा खराब चापाकल की मरम्मती के लिए चापाकल मरम्मती दल की गाड़ियां का शुभारंभ किया गया, जिसे जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट गांधीजी नगर कुजापी के सौजन्य से लाल नर्सिंग होम के डॉ० सुनील कुमार प्रसिद्ध डायबटेलौजिस्ट फैमिली फिजिशियन एवं श्याम सुंदर कांपलेक्श के शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ० किसलय पराग MBBS (MD), DCH एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० रीता कुमारी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में परामर्श दिया।
गया। गया पुलिस ने डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मोहल्ले में हार्डवेयर व्यवसाई की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा कर दिया है। इसका खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मोहल्ला में बीते 9 जनवरी 2023 को हार्डवेयर व्यवसाई अमोद कुमार की अज्ञात अपराधियों ने देर रात्रि दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में बालाजी नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुनियादगंज थाना अंतर्गत ग्राम शेखा बीघा चौधरी टोला में हत्या के दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बुनियादगंज थाना अंतर्गत ग्राम शेखा बीघा चौधरी टोला में बीते 8 मार्च को होली के दिन एक मोटरसाईकिल चालक द्वारा किसी एक व्यक्ति को धक्का लग गया था, जिसके कारण एक पक्ष के लोगों द्वारा मोटरसाईकिल चालक के साथ मारपीट किया जाने लगा।
गया। मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी डॉ. अभिराम सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
Mar 14 2023, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.9k