गया के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, जॉच कर तीन दिनों का दिया गया दवा
गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट गांधीजी नगर कुजापी के सौजन्य से लाल नर्सिंग होम के डॉ० सुनील कुमार प्रसिद्ध डायबटेलौजिस्ट फैमिली फिजिशियन एवं श्याम सुंदर कांपलेक्श के शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ० किसलय पराग MBBS (MD), DCH एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० रीता कुमारी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में परामर्श दिया।
शिविर में लगभग 450 मरीजों का इलाज डाॅ. सुनील कुमार, MBBS, (MD)ANMMCH, GAYA ,डॉ ० किसलय पराग एवं दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ ० रीता कुमारी ने किया। शिविर में मधुमेह पेट, छाती, हृदय, नस, चर्म, किडनी, घबराहट, ब्लड प्रेशर, माइग्रेन आदि रोग विशेषज्ञ ने किया है। शिविर में नि:शुल्क ब्लड शुगर, यूरिक, एसिड जॉच एवं तीन दिनों की दवा दिया गया।
डाॅ. सुनील कुमार ने मरीजों को कहा की पौष्टिक आहार के साथ खाने में कैलोरी और न्यूट्रीशन को शामिल करें। डॉ ० किसलय पराग ने कहा कि जन्म के बाद तुरंत शिशु रोग विशेषज्ञ से अवश्य मिले। जिससे सीपी जैसे लाईलाज बीमारी से बचा जा सकता है। मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों में शुमार मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी, मनीष सर, संजय, मदन, राजेश कुमार, रुपेश कुमार, प्रकाश, सचिन, रंजन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट गांधीजी नगर कुजापी के सौजन्य से लाल नर्सिंग होम के डॉ० सुनील कुमार प्रसिद्ध डायबटेलौजिस्ट फैमिली फिजिशियन एवं श्याम सुंदर कांपलेक्श के शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ० किसलय पराग MBBS (MD), DCH एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० रीता कुमारी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में परामर्श दिया।

गया। गया पुलिस ने डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मोहल्ले में हार्डवेयर व्यवसाई की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा कर दिया है। इसका खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मोहल्ला में बीते 9 जनवरी 2023 को हार्डवेयर व्यवसाई अमोद कुमार की अज्ञात अपराधियों ने देर रात्रि दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में बालाजी नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुनियादगंज थाना अंतर्गत ग्राम शेखा बीघा चौधरी टोला में हत्या के दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बुनियादगंज थाना अंतर्गत ग्राम शेखा बीघा चौधरी टोला में बीते 8 मार्च को होली के दिन एक मोटरसाईकिल चालक द्वारा किसी एक व्यक्ति को धक्का लग गया था, जिसके कारण एक पक्ष के लोगों द्वारा मोटरसाईकिल चालक के साथ मारपीट किया जाने लगा।
गया। मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी डॉ. अभिराम सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के कलवन पंचायत अंतर्गत आज़ादबीघा गांव के जीतू मांझी के 50 वर्षीय पुत्र फेकू मांझी की उत्तरप्रदेश के खरगपुर कन्नौज में संदेहास्पद मौत हो गयी।
गया/डोभी। शनिवार के दिन जमीन संबंधी विवाद सुलझाने को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का नेतृत्व अंचलाअधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया।
गया। बिहार के गया में डीजे के धुन पर बच्चे संग दो विदेशी महिला ने जमकर ठुमके लगाएं जाने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो किसी ने मोबाइल में बना कर वायरल कर दिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी के शतानंद गिरि कॉलेज में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जो चालू माह के 16 तारीख तक चलेगी। जिसके तहत ‘स्वच्छ भारत स्वास्थ भारत’ विषय पर सप्ताहिक कार्यक्रमानुसार चलेगी। उस दरम्यान नुक्कड नाटक, रक्तदान एवं स्वच्छता रैली आदि का आयोजन किया जायेगा।
Mar 13 2023, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
60.6k