42 साल नौकरी करने के बाद अकाउंटेंट के पद से रिटायरमेंट हुए मुन्नी यादव, अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई
गया। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड मगध के सर्किल ऑफिस में कार्यरत लेखापाल मुन्नी यादव के रिटायरमेंट के बाद एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया,इस विदाई समारोह में सर्किल व अंचल कार्यालय के काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।
मिर्जा गालिब कॉलेज के समीप सर्किल कार्यालय में मुन्नी यादव के रिटायरमेंट के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता कनिये लेखा पाल अनंत कुमार ने किया, इस मौके पर उप महाप्रबंधक सह विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्र भूषण कश्यप,विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसटीएफ) सुनील गावस्कर,वरीय प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) कुमार भास्कर सहित अन्य लिपिक रणधीर कुमार, रविशंकर सिंह, अनंत कुमार सहित भारी संख्या में लिपिक व वरीय लिपिक व अधिकारी विदाई समारोह में शामिल हुए, इस मौके पर उप महाप्रबंधक विद्युत अधीक्षण अभियंता के द्वारा मुन्नी यादव को माला व अंग वस्त्र भेंट किया, वह विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसटीएफ), वरीय प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) कुमार भास्कर विद्युत कार्यपालक अभियंता असैनिक सहित अन्य लोगों ने माला पहनाया एवं अंग वस्त्र देकर देकर उन्हें भावभीनी विदाई दिया।
इस दौरान मुन्नी यादव के कार्यकाल का विस्तृत रूप से लोगों ने व्याख्यान किया, कर्मचारी व अधिकारियों ने कहा कि मुन्नी यादव काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं,अपने काम और लग्न के नाम से जाने जाते हैं तभी आज तक छुट्टी नहीं लिए हैं, इन्होंने पटना, जहानाबाद, एकंगरसराय, शेरघाटी सहित कई कार्यालयों में अपना योगदान दिया है। मुन्नी यादव के शांत स्वभाव और इनके कामों से छोटे से लेकर बड़े अधिकारी भी काफी खुश रहते थे आज उनका रिटायरमेंट हुआ है जो हम लोगों को काफी दुख हो रहा है।
बता दें कि मुन्नी यादव शहर के बड़की डेल्हा परैया रोड के रहने वाले हैं, उन्होंने वर्ष 1981 से पटना सिटी से काम शुरू किया था जो जहानाबाद गया एकंगरसराय शेरघाटी और फिर गया में इन्होंने अपना योगदान दिया, इस दौरान कई बार इन्हें अच्छे कामों के बदौलत प्रमोशन भी दिया गया। वही अंत में उप महाप्रबंधक ने अपने वाहन से मुन्नी यादव को उनके घर तक छोड़ा।


गया। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड मगध के सर्किल ऑफिस में कार्यरत लेखापाल मुन्नी यादव के रिटायरमेंट के बाद एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया,इस विदाई समारोह में सर्किल व अंचल कार्यालय के काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।


गया। जिला परिषद के सभागार में डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के स्वच्छ, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य को लेकर परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई। यह परीक्षा 05 मार्च को 01 चरण में लिए जाएंगे। यह परीक्षा सामान्य ज्ञान का रहेगा जो दोपहर 12 बजे से अपराहन 02:15 तक आयोजित की जाएगी।


गया। गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी करने एवं अश्लील बात करने के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है.
गया। सभी अवसरों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा बजाई जाने वाली भोजपुरी फुहड़ गाना पर रोक लगाने के लिए फतेहपुर प्रखंड के आयुर्वेद चिकित्सक डा. मंटु मिश्रा ने जिलाधिकारी के पास पत्र भेजकर प्रतिबंध लगाने का मांग किया है। प्रखंड के बदउआ निवासी सह आयुर्वेद चिकित्सक डा. मंटु मिश्रा ने बताया फुहड़ गाना तेज आवाज में बजने से महौल खराब होता है।
गया। विद्यालय के दिवगंत प्राचार्य डॉ० शिव कुमार शर्मा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीजी नगर कुजापी के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण पर राजगीर ले जाया गया। विद्यालय परिसर से निकले परिभ्रमण दल को विद्यालय प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गया। बिहार के गया में गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर को पत्र भेजकर दी गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को मिले पत्र में होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र दर्शाया है। दरअसल, पत्र भेजकर गया-बोधगया रोड स्थित गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हमले करने की धमकी दी गई है। उक्त पत्र में गया हवाई अड्डा सहित अन्य कई स्थानों को होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र है।
Mar 03 2023, 20:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
74.4k