/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz राजा परीक्षित का कलयुग ने बत्तीस साल तक इंतजार किए: देवी राजनदिंनी जी Amethi
राजा परीक्षित का कलयुग ने बत्तीस साल तक इंतजार किए: देवी राजनदिंनी जी

अमेठी। जिले के बिकास खण्ड भादर के सिद्धि पीठ पौराणिक तीर्थ स्थल श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी परिसर मे श्रीमद्भागवत कथा संगीतमय चल रही है। कथा राष्ट्रीय कथा बाचिका व्यास बिदुषी आचार्य ने कथा सुनते हुए राजा परीक्षित कोई गलती करे।

32 साल तक कलयुग ने इन्तजार किया। लेकिन राजा परीक्षित ने इतने सौम्य है। कि कोई चूक किये नही। स्त्री,जुआ,मंदिरा का पान नही चाहिए ।कलयुग आ जाता है। गन्दे कचडे मे क्यो पडे रहते है। मंदिरा से दूर रहना चाहिए। पराई स्त्री से दूर रहना चाहिए। राजा परीक्षित के मुकुट मे कलयुग ने प्रबेश कर लिया। अब धातु के सहारे मुकुट मे प्रवेश हो गया।

राजा परीक्षित भोग मे शामिल हो गया। धातु छल,कपट से कमाया सोना,चांदी से कलयुग के माया से कोई रोक नही सकता है। राजा परीक्षित आये और ऋषि के गले मे मृत साप डालकर राजा परीक्षित चले गए। जब ऋषि को पता चला। तो उन्होंने राजा परीक्षित को श्राप दे दिए। 

कथा श्रवण मे मुख्य यजमान कृष्णानन्द महराज अवधेश नारायण पाण्डेय,ओम प्रकाश शुक्ल,राम बली यादव,राम कमल शुक्ल,शिव मूर्ति गुप्ता,शीतला प्रसाद पाण्डेय,परशुराम दूवे,आदि

विश्व के कोने-कोने मे डा कामता कमलेश ने हिन्दी को पहुंचाया : डाॅ अर्जुन पाण्डेय

अमेठी। बड़े गौर से सुन रहा था जमाना,हमीं सो गए दास्तां कहते कहते। किसी शायर की यह पंक्तियां आज विश्व यात्री डॉ कामता कमलेश के लिए चरितार्थ साबित हो रही हैं।दुनिया के विभिन्न देशों में भ्रमण करने के बाद अपनी अंतिम यात्रा के लिए गए मातृ भूमि अमेठी पहुंचे।जहां से रविवार की शाम संसार को विदा कह कर अनन्त यात्रा पर अग्रसर हो गए।

सोमवार को आखिरी बिदाई देने के लिये निवास चाणक्यपुरी में लोगों का तांता लगा रहा।डॉ कामता कमलेश का जन्म 10 जनवरी 1939 में क्षेत्र के कुड़वा डालव गांव में हुआ था।कालांतर में अमेठी नगर चाणक्यपुरी मोहल्ले में घर बना कर वे रहने लगे।हिंदी के बारे में कहा जाता है कि हिंदी की बिंदी भी चमकती है और यहां कुछ भी मूक नहीं है। हर अक्षर हर व्यंजन हर मात्रा बोलती है ।

इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है अमरोहा के जेएस हिंदू डिग्री कॉलेज के पूर्व हिंदी प्रोफेसर , विभाग अध्यक्ष डॉ कामता कमलेश ने जिन्होंने एक छोटे से शहर अमेठी की धरती पर जन्म तो लिया पर हिंदी के दम पर विश्व के कोने कोने में न केवल हिंदी को पहुंचाया बल्कि देश का नाम भी ऊंचा किया। 45 वर्षों तक हिंदी की सेवा अपने अध्यापन , लेखन से करते रहे।

500 लेख राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। 70 से अधिक वार्ताएं आकाशवाणी से प्रसारित हो चुकी हैं। 18 पुस्तकें लिखी हैं जोकि बाल साहित्य कथा साहित्य उपन्यास हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान विश्व हिंदी की यात्रा आदि विषयों पर आधारित हैं। 35 शोधार्थियों ने हिंदी साहित्य पर शोध किया जिसमें देश , विदेशी दोनों प्रकार के छात्र शामिल हैं।

विश्व हिंदी सम्मेलनों में प्रतिभागी होने के साथ-साथ उन्होंने विदेशों के कई विश्वविद्यालयों में अपने व्याख्यान भी दिए। 2 वर्षों तक वे दक्षिण अमेरिका के विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत रहे। डॉ कमलेश का मानना रहा हिंदी की सार्वभौमिकता वैज्ञानिकता सहजता उसको स्वयं ही वैश्विक पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करती हैं ।

यही कारण है कि विदेशों में भी हिंदी का मान - सम्मान है और लोग उसके अध्ययन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है बल्कि हृदय के उद्गारों की भाषा है इसीलिए हृदय के निकट है। सेवानिवृत होने के बाद भी डॉ कमलेश हिंदी की सेवा निरंतर अपनी लेखनी से करते रहे।रविवार की शाम मां सरस्वती के इस सपूत ने आखिरी सांस ली।सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए उन्हें गोमती नदी के तट पर सुल्तानपुर ले जाया गया।

वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं पत्नी शांति देवी पुत्री जयश्री बरौनिया राज्यश्री जायसवाल कविश्री जायसवाल इला जायसवाल हैं।अंतिम बिदाई यात्रा में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ,चंद्र श्री,मुकुल,कमल श्रीकांत सोनल, आदित्य , हर्षा सिंधुजा, श्रेयांश , अनन्या, दिव्यांशु, महक, सुहास, कमल किशोर, अरविंद मोहन, चिंतामणि, सिद्धार्थ अनिल कुमार, राजेश, राधेश्याम, मूलचंद,शिवलाल, अरविंद जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, शिवम्, राजकुमार जायसवाल, रामप्रकाश, अशोक, शिवकुमार आदि शामिल रहे।

*लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता मिशन मोड में रहे तैयार : संजय राय*

गौरीगंज,अमेठी।लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा नए सिरे से बूथ कमेटियों का गठन करेगी।भाजपा की बूथ कमेटी अब 21 की जगह 11 सदस्यों की होगी।बूथ समिति में क्षेत्र की सभी प्रमुख जातियों के कार्यकर्ताओंं के साथ एक महिला सदस्य को शामिल किया जाएगा।सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की कार्यशाला में लोकसभा चुनाव तैयारी,संगठनात्मक मजबूती व आगामी माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे भाजपा प्रदेश मंत्री संजय राय ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन - 80 को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय व मिशन मोड में तैयार हो जाए।उन्होने बताया यूपी में भाजपा नए सिरे से बूथ कमेटी बनाएगी। अब 21 की जगह 11सदस्यों की समिति होगी।

उन्होंने बताया जिले के 273 शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर 1 मार्च से संगोष्ठी आयोजित होगी।कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दयाशंकर यादव ने कहा आगामी माह में बूथ सशक्तिकरण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाना है।बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संपर्क व संवाद के माध्यम है।इनको जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा। दयाशंकर यादव ने आगे अपने संबोधन में आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा लोकसभा तैयारी को लेकर प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप का गठन होगा।और मतदाता सूची के प्रत्येक पेज पर पन्ना प्रमुख नियुक्त होगे।उन्होंने आगामी माह में होने वाले अभियानो से जुड़ी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी दी कि

बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए जिला और मंडल स्तर पर चार-चार लोगों की टोली बनाई गई है। 273 शक्ति केंद्रों पर 8 से 10 घंटे काम करने के लिए अल्पकालीन विस्तारक भेजे जाएंगे।बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए 2 से 5 मार्च तक विधानसभ स्तर पर कार्यशाला होगी।11-15 मार्च तक मंडल स्तरीय तैयारी बैठक होगी। संचालन जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी ने किया।

बैठक में दलजीत सिंह,रामप्रसाद मिश्रा,केशव सिंह,सुधांशु शुक्ला,निमिषा त्रिपाठी,आशा बाजपेई, डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेई,नीलम भारती, हेमन्त विक्रम सिंह,संतोष दुबे,अजय तिवारी,कृष्ण कुमार यादव,राजेश सिंह,संजीत कोरी उमारमण सिंह,शंकरबक्श सिंह,विवेक माहेश्वरी, प्रशान्त शुक्ला, अंशू तिवारी,सर्वेश मणि विश्वकर्मा,देव प्रकाश पाण्डेय,सुरेश तिवारी सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 03 मार्च को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान गौरीगंज में*

अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जनपद में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा में 01 मार्च को कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाजों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त मेले के अतिरिक्त मेले के माध्यम से कृषकों को विभिन्न फसलों की नवीनतम प्रजातियों, कृषि, तकनीकी उपलब्धियों, कृषि यंत्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि वविविधीकरण, फसल, सब्जी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। मेले में विभिन्न विभागों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कराते हुए कृषकों के साथ आम जनमानस को भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

*कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 1 मार्च को*

अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जनपद में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा में 01 मार्च को कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाजों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त मेले के अतिरिक्त मेले के माध्यम से कृषकों को विभिन्न फसलों की नवीनतम प्रजातियों, कृषि, तकनीकी उपलब्धियों, कृषि यंत्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि वविविधीकरण, फसल, सब्जी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। मेले में विभिन्न विभागों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कराते हुए कृषकों के साथ आम जनमानस को भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

*ट्रांसफार्मर से बना हादसे का खतरा*

नीतेश श्रीवास्तव

भदोही। शहर के हृदय स्थली स्टेशन रोड स्थित निर्यात भवन बीडा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। स्वच्छता का अभाव , आए दिन हो रही बाइक व साइकिल चोरी से एलाटी व्यापारी व कर्मचारी पहले से ही परेशान थे। इस बीच उनकी दिक्कतें विद्युत विभाग ने बढ़ा दी है।

खुले में स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर दुघर्टना का सबब साबित हो रहा है। ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग करने की मांग को संबंधित अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है इन्हें किसी बड़े हादसों का इंतजार है। शहर के निर्यात भवन बीडा परिसर में स्थित दर्जनों दुकानों , प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा परिसर में सड़क किनारे विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।

बैरिकेडिंग न किए जाने से पहले से ही खतरा बना हुआ था। इस बीच पिछले दिनों विभागीय कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को दुरस्त करते समय तारों का जाल खुला छोड़ दिया। इसके चलते लोगों में भय बना हुआ है। ट्रांसफार्मर के पास ही दूसरा मुख्य गेट है।

जहां से लोग आते जाते रहते हैं। ऐसे में किसी भी दिन हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग कराने की मांग व्यापारियों ने क‌ई बार अधिकारियों से की, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। हादसे का खतरा यहां हमेशा बना हुआ है।

*गंधक के छिड़काव से नहीं सुखेगा आम का बौर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। फलों के राजा आम को इस वर्ष मौसम की नजर लग गई है। आए दिन आसमान में कुचाल मार रहे काले बादलों की गरज ने आम के डालियों में लगे बौरों ( मंजरी) को काफी नुकसान पहुंचा दिया है।

आम आदमी को इस वर्ष आम आदमी को इस वर्ष आम फल का स्वाद मिलने से रहा। आगे भी मौसम का यही हाल रहा तो फिर आम की फसल पूरी तरह से चौपट होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कालीनों के शहर भदोही जनपद में आम की खेती बहुतायत तो नहीं होती, लेकिन कुछ कुछ किसान इसमें रुचि रखते हैं।

बाकी अधिकांश लोग सब कुछ मौसम पर छोड़ देते। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल आम के पेड़ों में बौर कम दिखा दे दिखाई दे रहे थे। फिर भी ठीक ठाक फसल होने के आसार नजर आ रहे थे कि इस बीच गत चार दिनों से बीच - बीच में आसमान में सुबह व रात के समय मेघों की आमद हो रही है। साथ ही गर्मी की भी आमद समय से पहले हुई है। तेज हवा के झोकों ने सिर्फ बौर को जमीन पर गिरा दिया।

ऐसे में इस वर्ष आम की पैदावार 50 फीसदी कम होने की आंशका जताई जा रही है। जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि इन दिनों आम की फसल में फूदका कीड़ा व मिली बगर ( गुझिया कीट) के लगने की संभावना अधिक रहती है। इससे फूदका कीड़ा मंजरी के रस को चूस लेते हैं।

गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के इकतीसवें चरण में 36 घरों में यज्ञ सम्पन्न

अमेठी ।युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह ग्रामसभा कटरा फूल कुंवरि के 34 एवं बिराहिमपुर गांव के 2 सहित कुल 36 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई। इस अवसर पर पर्यावरण संवर्द्धन हेतु 5 वृक्ष भी लगाए गए।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में ग्राम बहोरापुर के यजमानों देशराज सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, राहुल सिंह, शिवहर्ष सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, सुरेश शर्मा, राम बरन कश्यप, राम कृपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, दिग्विजय सिंह, ललित सिंह, रामबरन विश्वकर्मा, राजाराम, राम मिलन, राम प्रसाद, ध्रुवराज, अरविंद सिंह, राम ललन सिंह, जगदीश सिंह, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, सिद्धनाथ जायसवाल, गुरु प्रसाद प्रजापति, द्वारिका पांडेय, लक्ष्मण विश्वकर्मा, बघवरिया के यशवंत सिंह यादव, राम किशोर सिंह, जिलेदार, राम बरन यादव, विराट सिंह, ध्रुवराज यादव, अछैबर सिंह, तिवारीपुर के सुभाषचंद्र तिवारी सहित बिराहिमपुर शिवमूर्ति यादव व धर्मपाल यादव के घरों पर यज्ञाचार्य इंद्रदेव शर्मा,

अशोक मिश्रा, शशांक शुक्ला, कमलेश पांडेय, संजय सिंह, दैविक द्विवेदी, बृजेन्द्र तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, राकेश मिश्र, डॉ० त्रिवेणी सिंह, चिरौंजी लाल, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा, सुशील शर्मा, सुनील तिवारी, करुणा शंकर शुक्ला, राम यश मौर्य, राम प्रकाश मिश्रा, देवी प्रसाद, अशोक बरनवाल, रमेश चंद्र पांडेय, गिरजा शंकर बरनवाल, शिव प्रसाद तिवारी, श्रीओम, महेश, पवन मिश्रा दिनेश शुक्ल ने विधि विधान के साथ गायत्री महायज्ञ के साथ देव स्थापना सम्पन्न कराई।

गृहे गृहे महायज्ञ के तीसवें चरण की सफलता के लिए जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यज्ञाचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए यजमानों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश बहादुर सिंह, डॉ० दयानंद सिंह, डॉ० आर०पी० सिंह व डॉ० अभिनय प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

संत निरंकारी मिशन ने मां कालिका धाम में की साफ सफाई

अमेठी। संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के सानिध्य में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर देश के करीब 1100 सौ स्थानों पर अमृत महोत्सव परियोजना के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारंभ आज रविवार मां कालिका धाम मंदिर व सगरे का साफ सफाई करके किया गया।

जिसमें निरंकारी हजारों श्रद्धालुओं द्वारा झाडू व फावड़े से साफ सफाई की गई और लोगों को प्रेरणा दी गई कि अपने आसपास साफ सफाई का माहौल बनाने से तन और मन दोनों ही प्रफुल्लित होता है। संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालु डी के उपाध्याय ने बताया कि यह साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम सद्गुरु माता सुदीक्षा के सानिध्य में किया जा रहा है। यह सफाई अभियान कार्यक्रम सद्गुरु बाबा हरदेव जी महराज के द्वारा 23 फरवरी को वर्षो वर्ष से मनाया।

 इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भवसिंहपुर रज्जू उपाध्याय ने श्रद्धालुओं के जलपान की समुचित व्यवस्था की। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी निर्मल सिंह, एडियो पंचायत हरिशंकर सिंह भी मौजूद रहे।

अमेठी में इलाज के लिए डाॅक्टरों की लगी लाइन,उपचार हुआ आसान

अमेठी। जिले भर में राहत की खबर है। अब रोगों के इलाज और उपचार के लिए डाक्टरों खेप अमेठी भेजी है। कांग्रेस के इस पुनीत कार्य से जनता ने राहत की सांस ली है। इस मंहगाई में भाड़ा और इलाज दोनों भुगतान करने मे बेचैनी आ जाती है। लेकिन इस राहत भरी खबर से लोगों में गाँधीपरिवार की वफादार आज भी कायम है।

 

गरीब,किसान,मजलूम,महिला,अगडे,पिछडे,दलित,अल्पसंख्यक सब के लिए फिलहाल राहत की खबर काफी दिनों बाद मिली है। सोनिया गांधी अखिरी सांस तक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की कर्म भूमि की सेवा करने का बात लिया है।मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ तारिक़ अली सोमवार सुबह 10:30 बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में मरीजों का उपचार करेंगे।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट व संजय गांधी अस्पताल की निर्देशक शर्मिला रॉय चौधरी ने कहा संजय गांधी अस्पताल में उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कर क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं एव भविष्य में ओर अन्य सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएंगी ।

 गौरतलब हो कि प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को कैंसर विशेषज्ञ व माह के अंतिम मंगलवार को पेट रोग (गैस्ट्रो) विशेषज्ञ एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ(नेफ्रोलॉजी) अस्पताल में उपलब्ध रहते है। बताया कि अब ह्रदय रोग से संबंधित मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

प्रत्येक सोमवार को अस्पताल परिसर में हृदय संबंधित अनियमित रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), कोलेस्ट्रॉल, हृदय धमनियों में ब्लॉकेज आदि की मरीज विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने के साथ ही अस्पताल में टूडी ईको, लिपिड प्रोफाइल आदि जांच भी होगी।