/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz दबंगों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर डीएम को दिया शिकायती पत्र Farrukhabad1
दबंगों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर डीएम को दिया शिकायती पत्र


फर्रुखाबाद । जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ कई बार शिकायती पत्र दिए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आरोपी बराबर जानमाल की धमकी दे रहे हैं । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की पीड़ित राधा उर्फ झब्बो पत्नी स्व० लाखन निवासी मोहल्ला पठनऊ, याकूतगंज थाना कोतवाली फतेहगढ़ की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध व विधवा महिला है, अपने अविवाहित पुत्र रामसेनही उम्र 45 वर्ष के साथ रहती है।

अक्टूबर 2022 को वर्षा होने के कारण घर का पानी भर गया था, तब जगदीश ने अवरोध लगाकर पीड़िता के घर का पानी नहीं निकलने दिया था। जब इसकी शिकायत जगदीश से की और कहा कि तुम घर का पानी क्यों रोक रहे हो? तब जगदीश पीड़िता को गन्दी गन्दी गालियां देने लगा। जगदीश की गालियां सुनकर उसकी पत्नी शारदा व पुत्र विक्रम आ गये और सबने मिलकर लातघूसों से पीड़ित के घर में घुसकर मारा पीटा तथा विक्रम ने धमकी दी कि अगर तू मकान नही छोड़ेगी तो तुम्हें व तेरे पुत्र को जान से मार देंगे और तेरी लाश का भी पता नहीं चलने देंगे।

पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को सितंबर और अक्टूबर 2022 में की थी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुयी। जगदीश व उसका परिवार बराबर धमकियां दे रहा है। 5 जनवरी 2023 को जगदीश व उसके बेटे विक्रम व पत्नी शारदा देवी को लेकर आया और गन्दी गन्दी गालियां देकर लातघूसों से मारपीट की और जानमाल की धमकी दी। जिसकी शिकायत थाने पर की थी लेकिन कार्यवाही न होने पर 7 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक को पुन प्रार्थना पत्र दिया। यह लोग रंजिश मानने लगे और जगदीश व उसके लड़के और पत्नी ने घर में आकर धमकी दी कि तू ज्यादा पुलिस को शिकायत करती है, तेरा किस्सा खत्म कर देते है। कहकर हमलावर हो गये। किसी तरह अपनी जान बचा पायी। इन लोगो से उसे व उसके पुत्र को जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने एसपी से रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तगणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

सीएचसी कमालगंज में लगाया गया बाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर,डिप्टी सीएमओ ने किया शुभारंभ


फर्रुखाबाद ।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी कमालगंज में बुधवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर सी माथुर ने फीता काटकर बाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया । शिविर में आये बच्चों को परीक्षा नजदीक आने पर तनाव न लेने की सलाह दी गई | साथ ही मानसिक रोग, उसके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गयी।अन्य रोगियों को भी उचित दवा और परामर्श दिया गया।

इस दौरान डॉ माथुर ने कहा कि बच्चों का मन मस्तिष्क बहुत मासूम होता है। वह जो देखते हैं, समझते हैं, वही सीखते हैं। उनकी सीखने की प्रवृत्ति बहुत तेज होती है। ऐसे में बाल मन पर पड़ने वाला प्रभाव उनके व्यवहार पर भी असर डालता है।साथ ही कहा कि इस समय परीक्षा का समय चल रहा है बच्चों और किशोरों में घर परिवार , समाज और स्कूल का भी दवाब होता है की अच्छे नंबर से पास हों यह दवाब ही बच्चे को तनाव ग्रस्त बना देता है और बच्चा डिप्रेशन में चला जाता है । इसलिए बच्चों पर अधिक दवाब न डालते हुए उसके साथी बनें। साथ ही कहा कि कई बार स्कूल, पढ़ाई और परीक्षा आपके बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। इसलिए, उन्हें ब्रेक देना जरूरी है। उस दौरान उन्हें अपनी रुचि और गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करें जिन्हें करने में उन्हें आनंद आता है। अपने बच्चे की प्रतिभा और क्षमताओं पर प्रकाश डालें।

सीएचसी कमालगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शोभित शाक्य ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया का आपके बच्चे के स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में कम उम्र से ही अपने बच्चों को इसके फायदे और नुकसान के बारे में बातचीत करें। साथ ही कहा कि बच्चों की मनोभावना को समझें और यह जानने की कोशिश करें कि आखिर आपका बच्चा आपसे क्या चाहता है। डॉ शोभित ने कहा कि आज लगे शिविर में 168 लोगों का परीक्षण हुआ । मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति ने बताया कि मानसिक रोग भी शारीरिक रोगों की तरह होते हैं इनका उपचार संभव है। घर में बच्चे अथवा किसी सदस्य के व्यवहार में परिवर्तन नजर आये तो सतर्क हो जाना चाहिए। किसी भी सूरत में झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। रोगी को मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए। नियमित व्यायाम, योग, अपने विश्वास वाले लोगों से बात साझा करने से काफी हद तक मानसिक तनाव दूर हो जाता है।

कमालगंज निवासी 16 वर्षीय अतुल ने बताया कि इस समय मेरी परीक्षा शुरु होने वाली है जिसकी वजह से मुझे रात में नींद नहीं आती है साथ ही दिन भर सोचता रहता हूं की मैं पास हो पाऊंगा की नहीं । आज लगे शिविर के बारे में मुझे आशा दीदी से पता चला यहां मुझे परामर्श दिया गया कि पढ़ने के साथ ही अन्य कामों पर भी ध्यान दो साथ ही परीक्षा को भी अन्य कार्यों की तरह ही देखो इसका तनावनहीं लेना है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया एकीकृत निक्षय दिवस


फर्रुखाबाद।जिले की सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया इस दौरान ओपीडी में आने वाले मरीजों में से 10 प्रतिशत मरीजों की स्क्रीनिंग की गई । इसी क्रम में सिविल अस्पताल लिंजीगंज में ओपीडी में आने वाले मरीजों में से 10 प्रतिशत मरीजों की स्क्रीनिंग की गई । साथ ही सभी को क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार और चिकिनगुनिया के बारे में जागरूक किया गया।

सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अंशुल चतुर्वेदी ने बताया कि क्षय रोग लाइलाज नहीं है। समय से जांच और इलाज हो जाए तो`मरीज़ जल्द स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है , अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खांसी हो, बुखार हो, बलगम में खून आ रहा हो , उसका वजन कम हो रहा हो तो देर न करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और उचित इलाज लें जिससे टीबी को हराया जा सके।

जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि टीबी का मरीज एक वर्ष में 10 से 15 लोगों को इस बीमारी से संक्रमित कर सकता है। ऐसे में टीबी का समय रहते इलाज होना बेहद जरूरी है। यह रोग किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। इसलिए, इसे छुपाने की नहीं, बल्कि इस रोग के इलाज की जरूरत है। टीबी के मरीजों को अपना उपचार बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। यदि बीच में उपचार छोड़ दिया गया तो टीबी से ठीक होना कठिन हो जाता है।

एसटीएस शफीक खान ने बताया कि आज 90 लोगों की ओपीडी हुई जिसमें से 6 लोगों की स्क्रीनिंग की गई उसमें से बजरिया के रहने वाले 28 वर्षीय काल्पनिक नाम रमेश को कई दिनों से खांसी आ रही थी जो ठीक नहीं हो रही थी उनका सैंपल लिया गया उनमें टीबी की पुष्टि हुई और उनका इलाज शुरु कर दिया गया । शेष लोगों को डिब्बी दे दी गई और कल सैंपल देने के लिए कहा । रमेश ने बताया कि मैं तो अस्पताल में अपनी दवा लेने आया था लेकिन जब मेरी जांच हुई तो टीबी की पुष्टि हुई मैं तो डर गया लेकिन डॉक्टर साहब ने मुझे बताया कि यह सही हो जाएगी ।इसका इलाज बीच में नहीं छोड़ना।इस दौरान योगेश पॉल टीबी एचवी, लैब टेक्नीशियन मोरध्वज और संजय बाथम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोटे की जांच में हुआ बवाल,तहसीलदार आधी अधूरी जांच कर लौटे वापस


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव भुवनपुर ताजपुर में आज निलंबित कोटे की जांच करने पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा। ग्रामीणों के बयान दर्ज करते समय। दोनों पक्षों में वाद विवाद होने लगा। इतने में तहसीलदार आधी अधूरी जांच कर वापस लौटे। जिसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को दी गई।

थानाध्यक्ष सतर्कता दिखाते हुए दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गए। आपको बताते चलें कि कोटेदार दिव्यांग सकुना देवी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से की गई थी कि कोटेदार गांव में न रहकर जनपद हरदोई की ग्राम पंचायत अबशलीदासपुर में दो वर्ष से निवास कर रही हैं। कोटे का संचालन दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए।

उप जिला अधिकारी पदम सिंह ने अनुबंध पत्र खारिज कर दिया था। कोटेदार द्वारा अपना पक्ष रखा गया तो उप जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जिसकी जांच तहसील दार संतोष कुमार कुशवाहा को दी थी। जंहा में मौके पर लेखपाल,ग्राम प्रधान पंचम सिंह जांच में मौके पर उपस्थित रहे।

विद्युत संविदा कर्मचारी की करंट लगने से हालत गंभीर


फर्रुखाबाद।पांचाल घाट पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मचारी को करंट लगने से हालत गंभीर हो गई है । पावर हाउस में तैनात कर्मचारी ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया है जहां उसकी हालत में कुछ सुधार है। विद्युत कर्मचारी संघ के नेताओं ने गंभीर रूप से घायल संविदा कर्मचारी को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

युवक का शरीर जल जाने से गए हैं गहरे घाव हो गए हैं । घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट के पावर हाउस की है ।विद्युत संविदा कर्मचारियो ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है ।अधिकारी उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों पर बेवजह का दबाव बनाकर काम कर आते हैं।

डीएम ने 15 दिन में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश


फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवम मनरेगा/ राजवित्त की धनराशि से ग्राम नेकपुर खुर्द में चल रहे पंचायत घर के निर्माण का जायजा लिया। मानक अनुसार निर्माण कार्य होता हुआ पाया गया। जिलाधिकारी ने 15 दिन में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


फर्रुखाबाद। पुलवामा हमले मे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे! उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय स्लोगन,निबन्ध, भाषण, पोस्टर, रंगोली, व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्रीमती सरिता त्रिवेदी, दीप्ति सिंह, आदेश गंगवार, गीता देवी, श्यामा कश्यप, नीलम कश्यप, सर्वेश शाक्य व छात्राओं ने कैंडल जलाकर अमर शहीदों को नमन, वंदन और प्रणाम किया।

जिले में छूटे हुए बच्चों को खिलाई जा रही है पेट से कीड़े निकालने की दवा


फर्रुखाबाद ।जिले में इस समय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जा रही है। साथ ही बुधवार को जिले के छूटे हुए आंगनबाड़ी केंद्रों सरकारी और निजी स्कूलों,कॉलेजों मदरसों और बाल सुधार गृह के साथ ही क्षेत्र में छूटे हुए स्कूल न जाने वाले बच्चों को पेट से कीड़े निकालने बाली दवा खिलाई जायेगी।

इसी क्रम में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कंचन बाला और जनपद सलाहकार राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चंदन यादव ने बढ़पुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइमरी विद्यालय चांदपुर और प्राइमरी विद्यालय अमेठी जदीद का निरीक्षण किया जिसमें अमेठी जदीद में 338 बच्चे और चांदपुर में 107 बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की अभी तक दवा नहीं दी गई । जिस पर चांदपुर स्कूल की प्रधानाचार्या कंचनलता वर्मा और अमेठी जदीद के प्रधानाचार्य मनोज मिश्र से कहा कि सभी बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाए।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि जिले में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया इस दिन एक साथ ही लगभग 5.82 लाख बच्चों और किशोर किशोरियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों, सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों मदरसों और बाल सुधार गृह में पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई।

एसीएमओ ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कल दवा खिलाने का अंतिम दिन है इसलिये सभी अपने बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा जरुर खिला लें।डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक चले अभियान के दौरान लक्ष्य 9,07,820 के सापेक्ष 6,44,552 बच्चों और किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा चुकी है।

ब्लॉक कार्यालय परिसर में गंदगी का अंबार


अमृतपुर/फर्रुखाबाद। विकास खण्ड राजेपुर कार्यालय परिसर में जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। विकास खण्ड अधिकारी की नजर कूड़े के ढेर पर नहीं पहुंच रही है। जब विकास खण्ड कार्यालय परिसर का यह हाल है तो विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का क्या हाल होगा।

जबकि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान में खुद झाड़ू अपने हाथ में लेकर जनता ओर अधिकारियों को सन्देश दे रहे हैं कि स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसके लिये तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं लेकिन राजेपुर विकास खण्ड में तैनात कौशल कुमार गुप्ता जैसे अधिकारियों के लिये स्वच्छता मिशन कोई मायने नहीं रखता है। उनका मिशन क्या है l यह बात जनता तैनाती से लेकर अभी तक नहीं समझ पाई। राजेपुर विकास खण्ड कार्यालय में आने वाली जनता को यह कहते सुना गया कि जब अधिकारी अपने कार्यालय में लगे कूड़े के ढेर नहीं देख सकता है ।वह विकास खण्ड में आने वाली ग्राम पंचायतों को कितना स्वच्छ रखेगा यह बात जनता के उजागर है।

घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग करते हुए 4 सिलेंडर पकड़े


फर्रुखाबाद। गैस सिलेंडर से हो रही रिफिलिंग की शिकायत को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी ने एक संयुक्त टीम बनाकर छापामार अभियान चलाया l टीम ने 4 गैस सिलेंडर सहित रिफलिंग करने वाले उपकरण भी मौके से बरामद किए हैं l

जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव द्वारा बनी जांच टीम ने सोमवार को कमालगंज क्षेत्र में छापा मार अभियान किराया तो 4 घरेलू सिलेण्डर सहित उपकरण को भी कब्जे में ले लिया है l

आपको बतादें कि आज डीएसओ की जांच टीम में पूर्ति निरीक्षक तहसील सदर इन्द्रजीत प्रसाद व वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने ग्राम रजीपुर में बेचे सिंह पुत्र देवीलाल के मकान में छापा मारा। छापे के दौरान हैप्पी सिंह द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से वाहनों/आॅटो में गैस की रिफलिंग की जा रही थी l

मौके पर 4 घरेलू सिलेण्डर के साथ ही इलेक्ट्रानिक वेंइिंग मशीन, व रिफेलर मशीन बरामद हुई है,उन्होंने बताया कि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l