/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz कोटे की जांच में हुआ बवाल,तहसीलदार आधी अधूरी जांच कर लौटे वापस Farrukhabad1
कोटे की जांच में हुआ बवाल,तहसीलदार आधी अधूरी जांच कर लौटे वापस


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव भुवनपुर ताजपुर में आज निलंबित कोटे की जांच करने पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा। ग्रामीणों के बयान दर्ज करते समय। दोनों पक्षों में वाद विवाद होने लगा। इतने में तहसीलदार आधी अधूरी जांच कर वापस लौटे। जिसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को दी गई।

थानाध्यक्ष सतर्कता दिखाते हुए दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गए। आपको बताते चलें कि कोटेदार दिव्यांग सकुना देवी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से की गई थी कि कोटेदार गांव में न रहकर जनपद हरदोई की ग्राम पंचायत अबशलीदासपुर में दो वर्ष से निवास कर रही हैं। कोटे का संचालन दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए।

उप जिला अधिकारी पदम सिंह ने अनुबंध पत्र खारिज कर दिया था। कोटेदार द्वारा अपना पक्ष रखा गया तो उप जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जिसकी जांच तहसील दार संतोष कुमार कुशवाहा को दी थी। जंहा में मौके पर लेखपाल,ग्राम प्रधान पंचम सिंह जांच में मौके पर उपस्थित रहे।

विद्युत संविदा कर्मचारी की करंट लगने से हालत गंभीर


फर्रुखाबाद।पांचाल घाट पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मचारी को करंट लगने से हालत गंभीर हो गई है । पावर हाउस में तैनात कर्मचारी ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया है जहां उसकी हालत में कुछ सुधार है। विद्युत कर्मचारी संघ के नेताओं ने गंभीर रूप से घायल संविदा कर्मचारी को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

युवक का शरीर जल जाने से गए हैं गहरे घाव हो गए हैं । घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट के पावर हाउस की है ।विद्युत संविदा कर्मचारियो ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है ।अधिकारी उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों पर बेवजह का दबाव बनाकर काम कर आते हैं।

डीएम ने 15 दिन में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश


फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवम मनरेगा/ राजवित्त की धनराशि से ग्राम नेकपुर खुर्द में चल रहे पंचायत घर के निर्माण का जायजा लिया। मानक अनुसार निर्माण कार्य होता हुआ पाया गया। जिलाधिकारी ने 15 दिन में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


फर्रुखाबाद। पुलवामा हमले मे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे! उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय स्लोगन,निबन्ध, भाषण, पोस्टर, रंगोली, व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्रीमती सरिता त्रिवेदी, दीप्ति सिंह, आदेश गंगवार, गीता देवी, श्यामा कश्यप, नीलम कश्यप, सर्वेश शाक्य व छात्राओं ने कैंडल जलाकर अमर शहीदों को नमन, वंदन और प्रणाम किया।

जिले में छूटे हुए बच्चों को खिलाई जा रही है पेट से कीड़े निकालने की दवा


फर्रुखाबाद ।जिले में इस समय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जा रही है। साथ ही बुधवार को जिले के छूटे हुए आंगनबाड़ी केंद्रों सरकारी और निजी स्कूलों,कॉलेजों मदरसों और बाल सुधार गृह के साथ ही क्षेत्र में छूटे हुए स्कूल न जाने वाले बच्चों को पेट से कीड़े निकालने बाली दवा खिलाई जायेगी।

इसी क्रम में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कंचन बाला और जनपद सलाहकार राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चंदन यादव ने बढ़पुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइमरी विद्यालय चांदपुर और प्राइमरी विद्यालय अमेठी जदीद का निरीक्षण किया जिसमें अमेठी जदीद में 338 बच्चे और चांदपुर में 107 बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की अभी तक दवा नहीं दी गई । जिस पर चांदपुर स्कूल की प्रधानाचार्या कंचनलता वर्मा और अमेठी जदीद के प्रधानाचार्य मनोज मिश्र से कहा कि सभी बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाए।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि जिले में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया इस दिन एक साथ ही लगभग 5.82 लाख बच्चों और किशोर किशोरियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों, सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों मदरसों और बाल सुधार गृह में पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई।

एसीएमओ ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कल दवा खिलाने का अंतिम दिन है इसलिये सभी अपने बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा जरुर खिला लें।डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक चले अभियान के दौरान लक्ष्य 9,07,820 के सापेक्ष 6,44,552 बच्चों और किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा चुकी है।

ब्लॉक कार्यालय परिसर में गंदगी का अंबार


अमृतपुर/फर्रुखाबाद। विकास खण्ड राजेपुर कार्यालय परिसर में जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। विकास खण्ड अधिकारी की नजर कूड़े के ढेर पर नहीं पहुंच रही है। जब विकास खण्ड कार्यालय परिसर का यह हाल है तो विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का क्या हाल होगा।

जबकि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान में खुद झाड़ू अपने हाथ में लेकर जनता ओर अधिकारियों को सन्देश दे रहे हैं कि स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसके लिये तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं लेकिन राजेपुर विकास खण्ड में तैनात कौशल कुमार गुप्ता जैसे अधिकारियों के लिये स्वच्छता मिशन कोई मायने नहीं रखता है। उनका मिशन क्या है l यह बात जनता तैनाती से लेकर अभी तक नहीं समझ पाई। राजेपुर विकास खण्ड कार्यालय में आने वाली जनता को यह कहते सुना गया कि जब अधिकारी अपने कार्यालय में लगे कूड़े के ढेर नहीं देख सकता है ।वह विकास खण्ड में आने वाली ग्राम पंचायतों को कितना स्वच्छ रखेगा यह बात जनता के उजागर है।

घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग करते हुए 4 सिलेंडर पकड़े


फर्रुखाबाद। गैस सिलेंडर से हो रही रिफिलिंग की शिकायत को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी ने एक संयुक्त टीम बनाकर छापामार अभियान चलाया l टीम ने 4 गैस सिलेंडर सहित रिफलिंग करने वाले उपकरण भी मौके से बरामद किए हैं l

जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव द्वारा बनी जांच टीम ने सोमवार को कमालगंज क्षेत्र में छापा मार अभियान किराया तो 4 घरेलू सिलेण्डर सहित उपकरण को भी कब्जे में ले लिया है l

आपको बतादें कि आज डीएसओ की जांच टीम में पूर्ति निरीक्षक तहसील सदर इन्द्रजीत प्रसाद व वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने ग्राम रजीपुर में बेचे सिंह पुत्र देवीलाल के मकान में छापा मारा। छापे के दौरान हैप्पी सिंह द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से वाहनों/आॅटो में गैस की रिफलिंग की जा रही थी l

मौके पर 4 घरेलू सिलेण्डर के साथ ही इलेक्ट्रानिक वेंइिंग मशीन, व रिफेलर मशीन बरामद हुई है,उन्होंने बताया कि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l

एआरटीओ ने कई वाहनों के किए चालान


नवाबगंज l फर्रुखाबादl थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदाबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास एआरटीओ ने कई वाहनों के किए चालान किए हैं जिसमें डीसीएम यूटिलिटी के साथ-साथ अन्य वाहनों के भी चालान किए l वाहन चालकों के पास फिटनेस बीमा क्षमता से अधिक वजन पाया गया वाहन चालको में खलबली मची रही, कुछ वाहन चालक इधर-उधर अपने वाहनों को भगा ले गए l

धान की चोरी करते ई-रिक्शा सहित चालक को पकड़ा


फर्रुखाबाद। सातनपुर मण्डी से अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह चौहान निवासी सेन्ट्रल जेल चौराहा विजाधरपुर थाना फतेहगढ़ को धान की चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 5 बोरा धान और एक ई- रिक्शा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना में रिपोर्ट पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई


फर्रुखाबाद । मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत थाना मऊ दरवाजा में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट जारी है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है पीड़ित महिला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की पुनः गुहार लगाई है।

थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला साहबजादगान निवासी अर्शी फातिमा पुत्री मोहम्मद शाकिर ने मंगलवार को जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत 25 अगस्त 2022 को थाना मऊ दरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक नाम दर्ज अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि विवेचना अधिकारी ने मोटी रकम लिए जाने का आरोप भी लगाया है ।

पीड़ित ने जिलाधिकारी से कहा कि आरोपी वृद्ध मां की हत्या भी करवा सकते हैं। फर्जी तीन तलाक देने वाले अली अशरफ कादरी पुत्र सहीदुल्लाह निवासी काजी मार हरा जनपद एटा के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।