जनपद भदोही में 112 निवेशकों द्वारा 1463 करोड़ का निवेश प्रस्ताव,लगभग 14 हजार को मिलेगा रोजगार
भदोही। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 "का ऐतिहासिक शुभारम्भ लखनऊ में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित देश/विदेश के उद्योगपति,निवेशक आदि उपस्थित रहें। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत "जनपद स्तरीय निवेश कुंभ"का आयोजन कारपेट एक्सपो मार्ट भदोही में किया गया । जहां उपर्युक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत तेजी से बढ़ती हुयी मजबूत आर्थिक व्यवस्था बनी हुयी है। इसमें उत्तर प्रदेश का विशेष योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने बनारस से सांसद होने के कारण सभी निवेशको एवं उद्यमियों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र नें पिछले पांच साल के भीतर नयी पहचान स्थापित किया है। यहां पर उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक वातावरण का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारी सोच एवं एप्रोच में सार्थक बदलाव आया है। बिजली और कनेक्टीविटी में सुधार आया है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रेक्चर में बढ़ोत्तरी हुयी है। प्रदेश में सुशासन राजनैतिक स्थिरता तथा गुडगवर्नेस स्थापित होने से लोगों में विश्वास बढ़ा है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रेक्चर में बढोत्तरी हुयी है। उन्होंने कहा कि भारत विकास देखना चाहता है।
इसलिए वर्ष 2023 के राष्ट्रीय बजट में इंफ्रास्ट्रेक्चर के विकास पर व्यय बढ़ाया गया है। इससे इन्वेस्टमेंट के नये मौके सृजित होंगे। खेल, शिक्षा में भी इंवेस्टमेंट के अवसर बढेंगे। उन्होने कहा कि बजट में 35 हजार करोड़ रूपये एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए व्यवस्था रखी गयी है। मिशन ग्रीन हाइड्रोजन भी इससे जुड़ा हुआ है।प्रधानमंत्री ने कहा कि एम.एस.एम.ई. का सशक्त नेटवर्क बना है। भदोही की कालीन और बनारसी सिल्क के अलावा अन्य उत्पाद भी टेक्सटाइल हब में शामिल हुए है। रक्षा क्षेत्र में उ0प्र0 अग्रगणी राज्य बना है। उन्होंने कहा कि डेयरी, फिशरी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र में इंवेस्टमेंट की अपार संभावनाए बनी है। उन्होंने सभी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया कि फल और सब्जी के क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी कम है।
राष्ट्रीय बजट में भण्डारण क्षमता बढाने के लिए धनराशि की व्यवस्था की गयी है। नेचुरल फार्मिंग के लिए किसानों को ज्यादा संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। गंगा नदी के दोनों किनारों के पांच किमी0 के भीतर नेचुरल फार्मिंग शुरू कर दी गयी है। इस वर्ष पूरा विश्व मोटा अनाज वर्ष मना रहा है। यह सुपरफुड है, जिसमें पोषण तत्व अधिक होते है। विभिन्न क्षेत्र- शिक्षा, खेल, कौशल विकास के लिए गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ में विश्वविद्यालय खोले गये है। प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों ने नेक ग्रेड प्राप्त कर लिया है। स्टार्टअप में भी उ0प्र0 की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने उ0प्र0 में कानून व्यवस्था के मद्देनजर निवेशको से अपील किया कि वे उ0प्र0 में अधिक से अधिक निवेश करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 32.92 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट यू0पी0 में आ रहा है, जो लक्ष्य 23 लाख करोड़ से काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, इटली, डेनमार्क, नीदरलैण्ड, जापान जैसे 16 देश इंवेस्टमेंट में आगे आ रहे है। हमारा निर्यात दुगुना हो गया है। खाद्यान्न, दुध, गन्ना के उत्पादन में प्रदेश नम्बर वन है।
भदोही में जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ के तहत 112 उद्यमियों द्वारा 1462.26 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव दिया गया, जिसमे 13768 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है। समिट के दौरान 05 इकाइयों- मे० योगेश उपाध्याय रु० 5 करोड़ ,मे० राजपूत ढाबा रणविजय सिंह रू0 5 करोड, विनीत राय रू0 15 करोड़ स्पीनिग मिल एवं आयुष बरनवाल 5.61 करोड़ रू० होटल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हस्ताक्षरित MOUS उद्यमियों को वितरित किया गया। विधायकगण व जिलाधिकारी द्वारा निवेशकों को प्रोत्साहित करने हेतु रोड शो में सम्मिलित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो कार्पेट एक्सपो मार्ट से विवेकानंद चौराहा तक रोड शो किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा उद्योग व रोजगार को बढ़ावा देने के दृष्टिगत शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।
भदोही में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि इंवेस्टर्स समिट केन्द्र एवं प्रदेश के साथ ही जनपद की आर्थिक विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा भी यह प्रयास किया जा रहा हैं कि भारत के अन्दर अधिक से अधिक लोग निवेश करें ,इसके लिये जो भी उद्यमियों के लिये सुविधाये मुहैया करायी जानी है उसके लिये सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं उद्यमियेां की सुरक्षा की गांरटी के चलते प्रदेश में बड़े-बड़े उद्यमी निवेश करने के लिये आ रहे है इसके लिये जनपद स्तर पर भी आयोजन किया गया है। जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों को जन प्रतिनिधियेां के द्वारा व जिला प्रशासन के द्वारा भरपूर मदद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद भदोही की पहचान कारपेट इंडस्ट्री से है तथा देश के निर्यात में कारपेट इंडस्ट्री का बड़ा योगदान भी हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार की कार्य प्रणाली के चलते ही भारत दुनिया के 5वां सबसे बड़ा अर्थ व्यवस्था देश बन गया हैं।
विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि बिना उद्योग के किसी भी क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं हैं। जनपद, प्रदेश व देश के आर्थिक व्यवस्था के लिये उद्योंग को बढ़ावा देना आवश्यक हैं। इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन कर प्रदेश में उद्यमियों को निवेश करने लिये आमंत्रित किया गया हैं। विधायकगण द्वारा नये निवेश करने वाले उद्यमियों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में अवगत कराया गया तथा निवेश करने वाले उद्यमियों को आश्वासन दिया गया कि भयमुक्त होकर जनपद भदोही में निवेश करें, उन्हें प्रशासन / शासन स्तर से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा अवगत कराया गया कि सेज के तहत यूपीएसआईडीए द्वारा 5 गांवों की अधिगृहित की गयी 264 बीघा जमीन को नये निवेश करने वाले उद्यमियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा तथा जनपद भदोही में नये निवेश करने वाले उद्यमियों की भूमि का विवाद प्रशासन स्तर से तुरंत सुलझाया जायेगा। जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर सम्भव उनके समस्याओं का निराकरण करते हुये प्रशासनिक मदद की जायेगी। उन्होंने कहा यदि उद्यमी अपना स्वंय का इंडस्ट्रियल एरिया का विकास करना चाहते है तो जहां वे जमीन क्रय कर अपना एरिया बनायेंगे वहां पर जिला प्रशासन के द्वारा सड़क, बिजली, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाये मुहैया कराकर उस क्षेत्र को विकसित कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्याये हो,चाहे जमीन से संबंधित हो या अन्य कोई भी समस्या हो तो उसका हर सम्भव प्रशासनिक मदद कराया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी यशवत कुमार सिंह द्वारा निवेश के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। जिला पर्यटन अधिकारी राजेश भारती द्वारा विस्तार से टूरिज्म पालिसी के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया गया। टूरिज्म सेक्टर में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सूचना विभाग के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार के रोजगारपरक योजनाओं ,जी -20 आदि का प्रचार प्रसार किया गया।कार्यक्रम में कृषि उप निदेशक अश्विनी कुमार सिंह , जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश सिंह अन्य अधिकारीगण, बड़ी संख्या में उद्यमी, निवेशक, व्यापारी सहित जनमानस उपस्थित रहे।
Feb 11 2023, 16:17