उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिया संबंधित अधिकारियों को निराकरण का निर्देश
हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए।
![]()
जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। मुख्य रुप से आज रिंग रोड निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के संबंध में, पंजी दो में जमाबंदी नहीं होने के संबंध में, सीएनटी के जमीन को भू माफियाओं द्वारा हड़पने के संबंध में, पड़ोसियों के द्वारा फसल बर्बाद करने के संबंध में,सिलाई सेंटर के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में, निजी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने के संबंध में,खतियान की प्रमाणित प्रति देने में विलंब के संबंध में, राशन डीलर के द्वारा कम राशन देने के संबंध में, विधवा को पैतृक संपत्ति से बेदखल करने के संबंध में, बिना विवाह के विवाह प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनवाने के संबंध में, पेंशन भुगतान के संबंध में,जमीन ऑनलाइन करने के संबंध में व अन्य कई मामलों के आवेदन आए।
उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने फरियादियों द्वारा उनकी समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई कर निष्पादन का निर्देश दिया।

















नगर निगम हजारीबाग में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 (परियोजना AHP) की गुणवत्ता, आवास आवंटन, लाभुक अंशदान, गृह ऋण इत्यादि के लिए नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास के विशेषज्ञ श्री राजन, श्रीमती, श्रीमती मीतू भारती एवं श्री दीपक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।


इलाज में मिला सदर विधायक के प्रतिनिधि का मिला साथ, रिम्स रेफर
Feb 08 2023, 11:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k