नैनी स्टेशन पर पॉइंट्स मैन की सूझबूझ एवं साहस से यात्री की जान बची
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी स्टेशन पर समय लगभग 16:00 बजे एक घटना होते-होते टल गई।प्लेटफार्म संख्या 4 से गुजर रही गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस(प्रयागराज की ओर) में एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था।इस दौरान यात्री का सन्तुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच गिर पड़ा।उक्त समय गाड़ी को वेव करते हुए ड्यूटी पर तैनात पॉइंट्स मैन सूबे सिंह चौधरी ने अद्भुत सूझबूझ तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की और गिरते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।उनकी त्वरित प्रतिक्रिया से एक अमूल्य जीवन की रक्षा हो सकी।यह उल्लेखनीय है कि सूबे सिंह चौधरी मूल रूप से बीकानेर मण्डल से है तथा माघ मेले के दौरान विशेष ड्यूटी हेतु प्रयागराज मंडल आए है। वर्तमान में उन्हे नैनी स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात किया गया है। उनके इस सराहनीय एवं साहसिक कार्य से न केवल एक यात्री की जान बची बल्कि रेल प्रशासन का गौरव भी बढ़ा है।
मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक(समन्वय) अकांशु गोविल के मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल की टीम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर है।रेल प्रशासन यात्रियो से अपील करता है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने अथवा उतरने का प्रयास न करे।ट्रेन के पूर्ण रूप से रुकने के बाद ही सुरक्षित तरीके से चढ़े-उतरे ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओ से बचा जा सके।






























1 hour and 42 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k