मण्डलायुक्त ने मतदान केन्द्र राजकीय काष्ठकला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल शनिवार को निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-262 इलाहाबाद उत्तर के मतदान केन्द्र राजकीय काष्ठकला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटरा के बूथ संख्या 139 से 146 का निरीक्षण किया।वहां पर पहुंचकर उन्होंने एसआईआर के तहत नो मैपिंग मतदाताओ को नोटिस दिए जाने एवं उनकी सुनवाई किए जाने से सम्बंधित की जा रही कार्यवाही तथा अर्ह मतदाताओ को फार्म-6 दिए जाने तथा उनसे प्राप्त करके उनको तत्काल अपलोड किए जाने की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी बीएलओ और एईआरओ को फार्म-6 आफलाइन या आनलाइन प्राप्त होने पर तत्काल उनको अपलोड करते हुए फील्ड वेरीफिकेशन रिपोर्ट सब्मिट किए जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने उपस्थित बीएलओ से कितने मतदाताओं को नोटिस दिया जाना है तथा उनमें से कितने मतदाताओ को नोटिस तामील हो गयी है की जानकारी ली।उन्होने नोटिस की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण कराने तथा उसकी सुनवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि मतदाता सूची में किसी का नाम उम्र लिंग आदि से सम्बन्धित कोई त्रुटि है तो उसके संशोधन हेतु फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवाये। यदि किसी मतदाता का फोटो सूची में धुंधली काली साइज में छोटी या ज्यादा पुरानी है तो सम्बन्धित मतदाता की नवीनतम फोटो अपडेट कराये। यदि प्रविष्टियो में कोई विषंगति है, तो फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवाकर सही कराने हेतु निर्देशित किया गया।मण्डलायुक्त ने मतदान केन्द्र पर उपस्थित मतदाताओं से वार्ता भी की।इस दौरान मतदाताओ द्वारा बताया गया कि फार्म-6 को भरने एवं किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु फार्म-8 को भरने में किसी प्रकार की समस्या नहीं है।बी0एल0ओ0 के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी सदर डॉ0 गणेश कनौजिया तहसीलदार अनिल पाठक सुपरवाईजर एवं बी0एल0ओ0 उपस्थित रहें।





























2 hours and 11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k