नैनी स्टेशन पर पॉइंट्स मैन की सूझबूझ एवं साहस से यात्री की जान बची

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी स्टेशन पर समय लगभग 16:00 बजे एक घटना होते-होते टल गई।प्लेटफार्म संख्या 4 से गुजर रही गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस(प्रयागराज की ओर) में एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था।इस दौरान यात्री का सन्तुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच गिर पड़ा।उक्त समय गाड़ी को वेव करते हुए ड्यूटी पर तैनात पॉइंट्स मैन सूबे सिंह चौधरी ने अद्भुत सूझबूझ तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की और गिरते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।उनकी त्वरित प्रतिक्रिया से एक अमूल्य जीवन की रक्षा हो सकी।यह उल्लेखनीय है कि सूबे सिंह चौधरी मूल रूप से बीकानेर मण्डल से है तथा माघ मेले के दौरान विशेष ड्यूटी हेतु प्रयागराज मंडल आए है। वर्तमान में उन्हे नैनी स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात किया गया है। उनके इस सराहनीय एवं साहसिक कार्य से न केवल एक यात्री की जान बची बल्कि रेल प्रशासन का गौरव भी बढ़ा है।

मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक(समन्वय) अकांशु गोविल के मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल की टीम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर है।रेल प्रशासन यात्रियो से अपील करता है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने अथवा उतरने का प्रयास न करे।ट्रेन के पूर्ण रूप से रुकने के बाद ही सुरक्षित तरीके से चढ़े-उतरे ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओ से बचा जा सके।

मण्डलायुक्त ने मतदान केन्द्र राजकीय काष्ठकला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल शनिवार को निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-262 इलाहाबाद उत्तर के मतदान केन्द्र राजकीय काष्ठकला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटरा के बूथ संख्या 139 से 146 का निरीक्षण किया।वहां पर पहुंचकर उन्होंने एसआईआर के तहत नो मैपिंग मतदाताओ को नोटिस दिए जाने एवं उनकी सुनवाई किए जाने से सम्बंधित की जा रही कार्यवाही तथा अर्ह मतदाताओ को फार्म-6 दिए जाने तथा उनसे प्राप्त करके उनको तत्काल अपलोड किए जाने की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी बीएलओ और एईआरओ को फार्म-6 आफलाइन या आनलाइन प्राप्त होने पर तत्काल उनको अपलोड करते हुए फील्ड वेरीफिकेशन रिपोर्ट सब्मिट किए जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने उपस्थित बीएलओ से कितने मतदाताओं को नोटिस दिया जाना है तथा उनमें से कितने मतदाताओ को नोटिस तामील हो गयी है की जानकारी ली।उन्होने नोटिस की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण कराने तथा उसकी सुनवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि मतदाता सूची में किसी का नाम उम्र लिंग आदि से सम्बन्धित कोई त्रुटि है तो उसके संशोधन हेतु फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवाये। यदि किसी मतदाता का फोटो सूची में धुंधली काली साइज में छोटी या ज्यादा पुरानी है तो सम्बन्धित मतदाता की नवीनतम फोटो अपडेट कराये। यदि प्रविष्टियो में कोई विषंगति है, तो फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवाकर सही कराने हेतु निर्देशित किया गया।मण्डलायुक्त ने मतदान केन्द्र पर उपस्थित मतदाताओं से वार्ता भी की।इस दौरान मतदाताओ द्वारा बताया गया कि फार्म-6 को भरने एवं किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु फार्म-8 को भरने में किसी प्रकार की समस्या नहीं है।बी0एल0ओ0 के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी सदर डॉ0 गणेश कनौजिया तहसीलदार अनिल पाठक सुपरवाईजर एवं बी0एल0ओ0 उपस्थित रहें।

अकोढा में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम.उत्कृष्ट छात्रो को बीएसए ने किया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विद्यालय प्रबन्ध समिति के उन्मुखीकरण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को विकास खण्ड कौंधियारा के अन्तर्गत अकोढ़ा गाँव में सम्पन्न हुआ।खण्ड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा अरुण कुमार अवस्थी के नेतृत्व में आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम शुभारम्भ किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अतिथियो को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज अनिल कुमार ने आये सभी शिक्षकों को कर्तव्य बोध कराया और सभी बच्चो को समानता के साथ शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने अपने उद्बोधन में बेसिक शिक्षा में हो रहे निरंतर प्रगति की तारीफ की एवं अध्यापको के प्रयास को भी सराहा। संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार अवस्थी ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमो योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म बैग एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के बैक खाते में प्रेषित किए जाने व ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत अभियान के प्रति जागरूक करना है।प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना डीबीटी निपुण आदि पर लघु नाटक पर अपनी प्रस्तुति दी तो आए हुए अतिथियो ने आगे बढ़कर तालियों के माध्यम से छात्रों का उत्साह वर्धन किया साथ ही विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विद्यालयों के दस छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन एआरपी नीरज मिश्र व शत्रुध्न शुक्ल ने किया।इस दैरान महेश चन्द्र शुक्ल,अनित मिश्र राहुल तिवारी अनिमेष श्रीवास्तव हेमंत त्रिपाठी सहित विभिन्न गाँवो के प्रधान प्रधानाध्यापक अनुदेशक शिक्षामित्र एवं अनुचर उपस्थित रहे।

राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड जांच शिविर सम्पन्न।

73 प्रतिभागियो ने दिखाया अनुशासन व कौशल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के तत्वावधान में राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड जांच शिविर का आयोजन 28 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र मंफोर्डगंज प्रयागराज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय इस शिविर में जनपद सहित विभिन्न क्षेत्रो से कुल 49 स्काउट एवं 24 गाइड, इस प्रकार 73 प्रतिभागियो ने सहभागिता की।शिविर के कैंप फायर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी.एन. सिंह ने प्रतिभागी स्काउट- गाइडो को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य पुरस्कार उत्तीर्ण करने के बाद सभी स्काउट-गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार की तैयारी अपने- अपने विद्यालयो के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन के मार्गदर्शन में अभी से प्रारंभ करें।उन्होंने कहा कि शिविर में सीखी गई अनुशासन सेवा नेतृत्व और आत्मनिर्भरता की सीख को दैनिक जीवन में आत्मसात करे जिससे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सके।इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (प्रयागराज मण्डल)सुन्दरम शुक्ला जिला सचिव डॉ. पी.पी.सिंह जिला मुख्यालय आयुक्त (स्काउट)डॉ.संतोष कुमार सिंह सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं सहायक जिला सचिव पीयूष कुमार सिंह संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)वेद प्रकाश भगत तथा जिला संगठन आयुक्त (गाइड)मीरा सिंह उपस्थित रहे।प्रदेश से नियुक्त परीक्षक के रूप में गौरव सिंह (सुल्तानपुर) ने जांच कार्य सम्पन्न कराया। शिविर संचालक बलिराम (अंबेडकर नगर) सहायक शिविर संचालक प्रीति मिश्रा (सीतापुर) व कविता वर्मा (सुल्तानपुर)रही।क्वार्टर मास्टर डॉ.हरिश्चंद्र यादव, राकाकांत मिश्रा यशवंत सिंह गाइड कैप्टन प्रिया कक्कड़, मानसी सिंह अल्फा गुंजन दास निशा सिंह पूनम वर्मा सहित अनेक स्काउट-गाइड पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक मौजूद रहे।शिविर का समापन अनुशासन सेवा और राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ किया गया।

आधुनिक तकनीक से सशक्त राष्ट्ररक्षक।

सिमुलेटर फायरिंग में 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के मार्गदर्शन में एमएनएनआईटी प्रयागराज परिसर में आयोजित सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण ने 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की सैन्य दक्षता को एक नई पहचान दी है।आधुनिक तकनीक से युक्त यह प्रशिक्षण कैडेट्स के लिए केवल अभ्यास मात्र नही बल्कि अनुशासन साहस और आत्मविश्वास के निर्माण का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। इस अवसर पर कैडेट्स में विशेष उत्साह ऊर्जा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है।प्वाइंट.22 राइफल के माध्यम से सिमुलेटर पर फायरिंग अभ्यास ने कैडेट्स की एकाग्रता सटीक निशाने और निर्णय क्षमता को और अधिक मजबूत किया है।सीमित फील्ड फायरिंग रेंज की परिस्थितियो में सिमुलेटर तकनीक कैडेट्स को वास्तविक सैन्य वातावरण के निकट अनुभव प्रदान कर रही है जिससे उनका मनोबल और तकनीकी समझ निरन्तर विकसित हो रही है।15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत के प्रेरक नेतृत्व और मार्गदर्शन में कैडेट्स प्रत्येक गतिविधि में अनुकरणीय प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके उत्साहवर्धक शब्द कैडेट्स को प्रत्येक अवसर का श्रेष्ठ उपयोग कर राष्ट्रसेवा के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं।यह प्रशिक्षण न केवल सैन्य कौशल को निखार रहा है बल्कि कैडेट्स में कर्तव्यबोध नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय चेतना को भी सुदृढ़ कर रहा है। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हुए एनसीसी की गौरवशाली परंपरा को और अधिक सशक्त बना रहा है।

प्रेरक नेतृत्व की मिसाल बना 1 यूपी नेवल एनसीसी गणतंत्र दिवस पर दिखी संगठित शक्ति।

अनुशासन राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व का जीवंत प्रदर्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्र की एकता अखंडता और अनुशासन की भावना को सजीव रूप देते हुए ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज प्रयागराज में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमा उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। यह संस्थान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अन्तर्गत 1 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट से आच्छादित है जो युवाओ में राष्ट्र सेवा नेतृत्व और अनुशासन के संस्कार रोपित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है।इस पावन अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. उदय प्रताप सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जैसे ही तिरंगा शान से फहराया, परिसर“जय हिंद” और“वंदे मातरम्”के उद्घोष से गूंज उठा।एनसीसी की अनुशासित टुकड़ी ने भव्य परेड का प्रदर्शन कर राष्ट्रभक्ति और सैन्य परंपराओं की अनुपम झलक प्रस्तुत की।इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेंट हिमांशु जयसवाल प्लाटून कमांडर कैडेट कैप्टन आयुष सिंह प्लाटून कमांडर पेटी ऑफिसर कैडेट यश सोनकर प्लाटून कमांडर लीडिंग कैडेट उमरा कलीम ने अपनी-अपनी एनसीसी इकाइयों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर अनुशासन नेतृत्व और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया।इन कैडेट्स का सटीक कदमताल आत्मविश्वास और समन्वय उपस्थित जनसमूह के लिए प्रेरणास्रोत बना।कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य धर्मेश श्रीवास्तव एवं अधिष्ठाता ए. पी. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया। वक्ताओं ने एनसीसी को युवाओं के सर्वांगीण विकास राष्ट्रनिर्माण और नेतृत्व क्षमता के निर्माण का सशक्त मंच बताया।1 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट द्वारा प्रदर्शित यह आयोजन न केवल संस्थान की अनुशासित परंपरा का परिचायक है बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे प्रेरक नेतृत्व और संगठित शक्ति के माध्यम से राष्ट्रभक्ति को व्यवहार में उतारा जा सकता है। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से एनसीसी यूनिट के भविष्य के प्रमोशन विस्तार और गौरवशाली पहचान की दिशा में एक सशक्त कदम है।ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज की एनसीसी इकाई निरंतर ऐसे आयोजनों के माध्यम से “एकता और अनुशासन” के आदर्श वाक्य को सार्थक कर रही है और राष्ट्र को समर्पित जिम्मेदार नागरिक गढ़ने के अपने संकल्प को दृढ़ता से आगे बढ़ा रही है।

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागो के 38 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

1दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट नियमित रूप से पटलों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराए।

प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी कक्षो में उपस्थिती पंजिका का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के समय अनुपस्थित विभिन्न अनुभाग के 38 पटल सहायको एवं कर्मचारियो का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों एवं पटल का भ्रमण कर प्रशासनिक कार्यो अभिलेखो का रख-रखाव जनसुनवाई व्यवस्था और कार्मिकों की कार्यप्रणाली की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिये है।उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से सभी कक्षो का निरीक्षण कर सभी कार्मिको की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है।इस दौरान उन्होंने अधिकारियो और कर्मचारियो से कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं सभी कक्षो में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था और पत्रावलियो के रखरखाव को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने पत्रावलियो का रख रखाव सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रावलियो को आसानी से निकाला जा सके।जिलाधिकारी ने अभिलेख संधारण की स्थिति का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कार्यालयी अनुशासन और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उपस्थिति पंजिका के औचक निरीक्षण में ईआरके अनुभाग की सुमन श्रीवास्तव कृति श्रीवास्तव कविता जैस आरए अनुभाग के मनोज कुमार सिंह रेखा श्रीवास्तव जेआरके अनुभाग के अमित अग्रवाल जेए अनुभाग के विवेक कुमार यादव प्रियंका श्रीवास्तव लक्ष्मीशंकर यादव मो0 कौनेन अहमद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनुभाग के आशीष मेहरोत्रा रज्मे हसन जी0सी0 अनुभाग के अब्दुर रहमान सीआरए अनुभाग के महेन्द्र कुमार पाण्डेय मोनिका यादव प्रतिमा श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी नगर अनुभाग के नन्द गोपाल तिवारी राधारमण चौधरी अपर जिलाधिकारी नजूल अनुभाग की रंगोली श्रीवास्तव आफशीन इस्लाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुभाग की रंजना मौर्य आरआरके अनुभाग के राजेश कुमार वर्मा लईश अहमद मंजू श्रीवास्तव सीमा त्रिपाठी केशवी देवी शिवांगी अपर नगर मजिस्टेट प्रथम अनुभाग के मनोज कुमार शर्मा अपर नगर मजिस्टेट चतुर्थ अनुभाग के विनोद कुमार द्विवेदी शिकायत सेल अनुभाग के बृजेश श्रीवास्तव सुधा ऋचा श्रीवास्तव भूलेख अनुभाग के राधेश्याम केसरवानी शस्त्र अनुभाग के प्रदीप कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय के कमल कुमार यादव सुजीत कुमार एवं जिलाधिकारी न्यायालय के सुनील कुमार(द्वितीय)के अनुपस्थित पाये गये।

उत्तर प्रदेश का गौरव बने प्रयागराज के डॉ.दीपक त्रिपाठी

पैरा डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप 2026 में चयन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिव्यांगजन सशक्तिकरण और खेल प्रतिभा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के लिए यह अत्यन्त गौरव का क्षण है कि प्रयागराज स्थित नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय जमुनीपुर के विशेष शिक्षा संकाय में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का चयन पैरा डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप 2026 के लिए हुआ है।इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 31 जनवरी एवं एक फरवरी 2026 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी जिसमें देशभर से लगभग 120 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियो की आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास और सामर्थ्य को राष्ट्रीय पटल पर सशक्त रूप से स्थापित करने का अवसर भी है।इंडियन डिसएबिलिटी डार्ट्स एसोसिएशन के महासचिव महेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का चयन उनकी निरन्तर साधना अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ.त्रिपाठी अपने कौशल संकल्प और प्रतिबद्धता से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगे।शैक्षिक क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ-साथ खेल जगत में यह उपलब्धि डॉ.त्रिपाठी की बहुआयामी प्रतिभा को रेखांकित करती है।उनका चयन विश्वविद्यालय परिवार प्रयागराज जनपद तथा समूचे उत्तर प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।यह सफलता उन असंख्य दिव्यांगजनो के लिए आशा और उत्साह का सन्देश है जो कठिन परिस्थितियो के बावजूद अपने सपनो को साकार करने का साहस रखते हैं।विश्वास है कि डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का यह राष्ट्रीय मंच पर पदार्पण दिव्यांग सशक्तिकरण की नई दिशा तय करेगा और आने वाली पीढ़ियो को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (फ्रेट)कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड )सन्तोष कुमार की टिकट चेकिंग टीम ने 634 यात्रियों को प्रभावित कर 4,08,050/-रुपये वसूल किए गए । इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 201यात्रियो से 1,92,500/- रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 433 यात्रियो से 2,15,550 /- रूपये वसूल किए गए।इस टिकट चेकिंग अभियान में 12 टिकट चेकिंग स्टाफ 05 रेलवे सुरक्षा बल एवं 05 राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

झूंसी प्रयागराज के 15 वर्षीय बालक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

पान गुटखा खाकर थूकने वालो पर सख्त कार्रवाई की मांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शहर में गंदगी को लेकर अक्सर शिकायतें और बहसें होती रहती है लेकिन जब जिम्मेदारी तय करने की बात आती है तो चुप्पी छा जाती है।इसी स्थिति पर सवाल उठाते हुए प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र के 15 वर्षीय बालक सुमित केसरवानी,सक्षम केसरवानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सार्वजनिक स्वच्छता और पान गुटखा खाकर यदा कदा थूकने वाले को लेकर अपनी चिंता और सुझाव रखे हैं।मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बालक ने सार्वजनिक स्थानो पर कूड़ा फेंकने तथा पान-गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालो पर सख्त रोक लगाने और जुर्माना लगाए जाने की मांग की है। उसका कहना है कि जब तक नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराया जाएगा तब तक लोगों की आदतों में बदलाव संभव नहीं है और शहर को साफ-सुथरा बनाना मुश्किल रहेगा।पत्र में सुमित केसरवानी ने यह भी लिखा है कि स्वच्छता के लिए हर नागरिक को अनुशासन और जिम्मेदारी निभानी होगी।उसने स्पष्ट किया है कि हर नागरिक की छोटी- छोटी जिम्मेदारियां ही शहर की बड़ी तस्वीर बदल सकती है।मुख्यमंत्री तक पहुंचा यह पत्र उम्र से कही बड़ी सोच और सामाजिक चेतना का संकेत है। यह दर्शाता है कि नई पीढ़ी स्वच्छ भारत को केवल नारा नही बल्कि व्यवहार और नागरिक कर्तव्य के रूप में देख रही है। बालक की इस पहल ने समाज के सामने यह सवाल भी खड़ा किया है कि जब एक 15 वर्षीय बच्चा सिविक सेन्स की बात कर रहा है,तो क्या हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।