राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड जांच शिविर सम्पन्न।
73 प्रतिभागियो ने दिखाया अनुशासन व कौशल।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के तत्वावधान में राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड जांच शिविर का आयोजन 28 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र मंफोर्डगंज प्रयागराज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय इस शिविर में जनपद सहित विभिन्न क्षेत्रो से कुल 49 स्काउट एवं 24 गाइड, इस प्रकार 73 प्रतिभागियो ने सहभागिता की।शिविर के कैंप फायर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी.एन. सिंह ने प्रतिभागी स्काउट- गाइडो को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य पुरस्कार उत्तीर्ण करने के बाद सभी स्काउट-गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार की तैयारी अपने- अपने विद्यालयो के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन के मार्गदर्शन में अभी से प्रारंभ करें।उन्होंने कहा कि शिविर में सीखी गई अनुशासन सेवा नेतृत्व और आत्मनिर्भरता की सीख को दैनिक जीवन में आत्मसात करे जिससे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सके।इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (प्रयागराज मण्डल)सुन्दरम शुक्ला जिला सचिव डॉ. पी.पी.सिंह जिला मुख्यालय आयुक्त (स्काउट)डॉ.संतोष कुमार सिंह सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं सहायक जिला सचिव पीयूष कुमार सिंह संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)वेद प्रकाश भगत तथा जिला संगठन आयुक्त (गाइड)मीरा सिंह उपस्थित रहे।प्रदेश से नियुक्त परीक्षक के रूप में गौरव सिंह (सुल्तानपुर) ने जांच कार्य सम्पन्न कराया। शिविर संचालक बलिराम (अंबेडकर नगर) सहायक शिविर संचालक प्रीति मिश्रा (सीतापुर) व कविता वर्मा (सुल्तानपुर)रही।क्वार्टर मास्टर डॉ.हरिश्चंद्र यादव, राकाकांत मिश्रा यशवंत सिंह गाइड कैप्टन प्रिया कक्कड़, मानसी सिंह अल्फा गुंजन दास निशा सिंह पूनम वर्मा सहित अनेक स्काउट-गाइड पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक मौजूद रहे।शिविर का समापन अनुशासन सेवा और राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ किया गया।
























2 hours and 47 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k