आधुनिक तकनीक से सशक्त राष्ट्ररक्षक।
सिमुलेटर फायरिंग में 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज का उत्कृष्ट प्रदर्शन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के मार्गदर्शन में एमएनएनआईटी प्रयागराज परिसर में आयोजित सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण ने 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की सैन्य दक्षता को एक नई पहचान दी है।आधुनिक तकनीक से युक्त यह प्रशिक्षण कैडेट्स के लिए केवल अभ्यास मात्र नही बल्कि अनुशासन साहस और आत्मविश्वास के निर्माण का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। इस अवसर पर कैडेट्स में विशेष उत्साह ऊर्जा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है।प्वाइंट.22 राइफल के माध्यम से सिमुलेटर पर फायरिंग अभ्यास ने कैडेट्स की एकाग्रता सटीक निशाने और निर्णय क्षमता को और अधिक मजबूत किया है।सीमित फील्ड फायरिंग रेंज की परिस्थितियो में सिमुलेटर तकनीक कैडेट्स को वास्तविक सैन्य वातावरण के निकट अनुभव प्रदान कर रही है जिससे उनका मनोबल और तकनीकी समझ निरन्तर विकसित हो रही है।15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत के प्रेरक नेतृत्व और मार्गदर्शन में कैडेट्स प्रत्येक गतिविधि में अनुकरणीय प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके उत्साहवर्धक शब्द कैडेट्स को प्रत्येक अवसर का श्रेष्ठ उपयोग कर राष्ट्रसेवा के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं।यह प्रशिक्षण न केवल सैन्य कौशल को निखार रहा है बल्कि कैडेट्स में कर्तव्यबोध नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय चेतना को भी सुदृढ़ कर रहा है। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हुए एनसीसी की गौरवशाली परंपरा को और अधिक सशक्त बना रहा है।

























1 hour and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.2k