प्रेरक नेतृत्व की मिसाल बना 1 यूपी नेवल एनसीसी गणतंत्र दिवस पर दिखी संगठित शक्ति।
अनुशासन राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व का जीवंत प्रदर्शन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्र की एकता अखंडता और अनुशासन की भावना को सजीव रूप देते हुए ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज प्रयागराज में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमा उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। यह संस्थान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अन्तर्गत 1 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट से आच्छादित है जो युवाओ में राष्ट्र सेवा नेतृत्व और अनुशासन के संस्कार रोपित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है।इस पावन अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. उदय प्रताप सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जैसे ही तिरंगा शान से फहराया, परिसर“जय हिंद” और“वंदे मातरम्”के उद्घोष से गूंज उठा।एनसीसी की अनुशासित टुकड़ी ने भव्य परेड का प्रदर्शन कर राष्ट्रभक्ति और सैन्य परंपराओं की अनुपम झलक प्रस्तुत की।इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेंट हिमांशु जयसवाल प्लाटून कमांडर कैडेट कैप्टन आयुष सिंह प्लाटून कमांडर पेटी ऑफिसर कैडेट यश सोनकर प्लाटून कमांडर लीडिंग कैडेट उमरा कलीम ने अपनी-अपनी एनसीसी इकाइयों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर अनुशासन नेतृत्व और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया।इन कैडेट्स का सटीक कदमताल आत्मविश्वास और समन्वय उपस्थित जनसमूह के लिए प्रेरणास्रोत बना।कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य धर्मेश श्रीवास्तव एवं अधिष्ठाता ए. पी. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया। वक्ताओं ने एनसीसी को युवाओं के सर्वांगीण विकास राष्ट्रनिर्माण और नेतृत्व क्षमता के निर्माण का सशक्त मंच बताया।1 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट द्वारा प्रदर्शित यह आयोजन न केवल संस्थान की अनुशासित परंपरा का परिचायक है बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे प्रेरक नेतृत्व और संगठित शक्ति के माध्यम से राष्ट्रभक्ति को व्यवहार में उतारा जा सकता है। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से एनसीसी यूनिट के भविष्य के प्रमोशन विस्तार और गौरवशाली पहचान की दिशा में एक सशक्त कदम है।ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज की एनसीसी इकाई निरंतर ऐसे आयोजनों के माध्यम से “एकता और अनुशासन” के आदर्श वाक्य को सार्थक कर रही है और राष्ट्र को समर्पित जिम्मेदार नागरिक गढ़ने के अपने संकल्प को दृढ़ता से आगे बढ़ा रही है।
























1 hour and 42 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k