भदोही में यूजीसी बिल का विरोध:बोले- ब्राह्मण, क्षत्रिय और सवर्ण समाज पर अत्याचार बढ़ेगा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही जिले में यूजीसी कानून का विरोध लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी कानून वापस लेने की मांग की और इसे समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस प्रदर्शन में ब्राह्मण युजन सभा के जिलाध्यक्ष अमरीश तिवारी, छात्र संगठन के शिवम शुक्ला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आनंद पांडे और विकास प्रभात पांडे सहित अधिवक्ता समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान "केंद्र सरकार मुर्दाबाद" और "मोदी मुर्दाबाद" के नारे लगाए गए। छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यूजीसी कानून लाकर ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और सवर्ण समाज के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने इस कानून को 'काला कानून' बताते हुए कहा कि यह सवर्ण समाज को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास है। प्रदर्शनकारियों ने चिंता व्यक्त की कि जहां पहले विद्यालयों में छात्र सद्भावना के साथ शिक्षा ग्रहण करते थे, वहीं अब इस कानून के कारण जातिगत भावनाएं बढ़ेंगी। उनका कहना था कि इससे शिक्षा के मंदिरों में गुंडागर्दी बढ़ सकती है। उन्होंने सरकार पर ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य समाज को शिक्षा से वंचित कर उन्हें सड़कों पर लाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया, तो उनका आंदोलन सदन से लेकर सड़क तक जारी रहेगा। इस अवसर पर राज दीक्षित, अनूप पांडे, टिंकू पांडे, विकास पांडे, योगेश पांडे, सागर राय, रोहित पांडे सहित ब्राह्मण, अधिवक्ता और क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
1 hour and 25 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1