जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागो के 38 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

1दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट नियमित रूप से पटलों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराए।

प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी कक्षो में उपस्थिती पंजिका का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के समय अनुपस्थित विभिन्न अनुभाग के 38 पटल सहायको एवं कर्मचारियो का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों एवं पटल का भ्रमण कर प्रशासनिक कार्यो अभिलेखो का रख-रखाव जनसुनवाई व्यवस्था और कार्मिकों की कार्यप्रणाली की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिये है।उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से सभी कक्षो का निरीक्षण कर सभी कार्मिको की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है।इस दौरान उन्होंने अधिकारियो और कर्मचारियो से कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं सभी कक्षो में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था और पत्रावलियो के रखरखाव को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने पत्रावलियो का रख रखाव सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रावलियो को आसानी से निकाला जा सके।जिलाधिकारी ने अभिलेख संधारण की स्थिति का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कार्यालयी अनुशासन और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उपस्थिति पंजिका के औचक निरीक्षण में ईआरके अनुभाग की सुमन श्रीवास्तव कृति श्रीवास्तव कविता जैस आरए अनुभाग के मनोज कुमार सिंह रेखा श्रीवास्तव जेआरके अनुभाग के अमित अग्रवाल जेए अनुभाग के विवेक कुमार यादव प्रियंका श्रीवास्तव लक्ष्मीशंकर यादव मो0 कौनेन अहमद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनुभाग के आशीष मेहरोत्रा रज्मे हसन जी0सी0 अनुभाग के अब्दुर रहमान सीआरए अनुभाग के महेन्द्र कुमार पाण्डेय मोनिका यादव प्रतिमा श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी नगर अनुभाग के नन्द गोपाल तिवारी राधारमण चौधरी अपर जिलाधिकारी नजूल अनुभाग की रंगोली श्रीवास्तव आफशीन इस्लाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुभाग की रंजना मौर्य आरआरके अनुभाग के राजेश कुमार वर्मा लईश अहमद मंजू श्रीवास्तव सीमा त्रिपाठी केशवी देवी शिवांगी अपर नगर मजिस्टेट प्रथम अनुभाग के मनोज कुमार शर्मा अपर नगर मजिस्टेट चतुर्थ अनुभाग के विनोद कुमार द्विवेदी शिकायत सेल अनुभाग के बृजेश श्रीवास्तव सुधा ऋचा श्रीवास्तव भूलेख अनुभाग के राधेश्याम केसरवानी शस्त्र अनुभाग के प्रदीप कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय के कमल कुमार यादव सुजीत कुमार एवं जिलाधिकारी न्यायालय के सुनील कुमार(द्वितीय)के अनुपस्थित पाये गये।

उत्तर प्रदेश का गौरव बने प्रयागराज के डॉ.दीपक त्रिपाठी

पैरा डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप 2026 में चयन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिव्यांगजन सशक्तिकरण और खेल प्रतिभा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के लिए यह अत्यन्त गौरव का क्षण है कि प्रयागराज स्थित नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय जमुनीपुर के विशेष शिक्षा संकाय में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का चयन पैरा डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप 2026 के लिए हुआ है।इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 31 जनवरी एवं एक फरवरी 2026 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी जिसमें देशभर से लगभग 120 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियो की आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास और सामर्थ्य को राष्ट्रीय पटल पर सशक्त रूप से स्थापित करने का अवसर भी है।इंडियन डिसएबिलिटी डार्ट्स एसोसिएशन के महासचिव महेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का चयन उनकी निरन्तर साधना अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ.त्रिपाठी अपने कौशल संकल्प और प्रतिबद्धता से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगे।शैक्षिक क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ-साथ खेल जगत में यह उपलब्धि डॉ.त्रिपाठी की बहुआयामी प्रतिभा को रेखांकित करती है।उनका चयन विश्वविद्यालय परिवार प्रयागराज जनपद तथा समूचे उत्तर प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।यह सफलता उन असंख्य दिव्यांगजनो के लिए आशा और उत्साह का सन्देश है जो कठिन परिस्थितियो के बावजूद अपने सपनो को साकार करने का साहस रखते हैं।विश्वास है कि डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का यह राष्ट्रीय मंच पर पदार्पण दिव्यांग सशक्तिकरण की नई दिशा तय करेगा और आने वाली पीढ़ियो को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (फ्रेट)कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड )सन्तोष कुमार की टिकट चेकिंग टीम ने 634 यात्रियों को प्रभावित कर 4,08,050/-रुपये वसूल किए गए । इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 201यात्रियो से 1,92,500/- रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 433 यात्रियो से 2,15,550 /- रूपये वसूल किए गए।इस टिकट चेकिंग अभियान में 12 टिकट चेकिंग स्टाफ 05 रेलवे सुरक्षा बल एवं 05 राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

झूंसी प्रयागराज के 15 वर्षीय बालक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

पान गुटखा खाकर थूकने वालो पर सख्त कार्रवाई की मांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शहर में गंदगी को लेकर अक्सर शिकायतें और बहसें होती रहती है लेकिन जब जिम्मेदारी तय करने की बात आती है तो चुप्पी छा जाती है।इसी स्थिति पर सवाल उठाते हुए प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र के 15 वर्षीय बालक सुमित केसरवानी,सक्षम केसरवानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सार्वजनिक स्वच्छता और पान गुटखा खाकर यदा कदा थूकने वाले को लेकर अपनी चिंता और सुझाव रखे हैं।मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बालक ने सार्वजनिक स्थानो पर कूड़ा फेंकने तथा पान-गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालो पर सख्त रोक लगाने और जुर्माना लगाए जाने की मांग की है। उसका कहना है कि जब तक नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराया जाएगा तब तक लोगों की आदतों में बदलाव संभव नहीं है और शहर को साफ-सुथरा बनाना मुश्किल रहेगा।पत्र में सुमित केसरवानी ने यह भी लिखा है कि स्वच्छता के लिए हर नागरिक को अनुशासन और जिम्मेदारी निभानी होगी।उसने स्पष्ट किया है कि हर नागरिक की छोटी- छोटी जिम्मेदारियां ही शहर की बड़ी तस्वीर बदल सकती है।मुख्यमंत्री तक पहुंचा यह पत्र उम्र से कही बड़ी सोच और सामाजिक चेतना का संकेत है। यह दर्शाता है कि नई पीढ़ी स्वच्छ भारत को केवल नारा नही बल्कि व्यवहार और नागरिक कर्तव्य के रूप में देख रही है। बालक की इस पहल ने समाज के सामने यह सवाल भी खड़ा किया है कि जब एक 15 वर्षीय बच्चा सिविक सेन्स की बात कर रहा है,तो क्या हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।

कौंधियारा में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन।

●प्री-प्राइमरी शिक्षा के महत्व पर दिया गया संदेश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार विकास खण्ड कौंधियारा में बुधवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसमुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व, निपुण भारत अभियान तथा 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के समग्र विकास से अवगत कराना रहा।कार्यक्रम में बताया गया कि प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राइमरी स्तर पर कई महत्वपूर्ण पहल की जा रही हैं। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों एवं बालवाटिकाओं में उपलब्ध कराई गई शैक्षिक सामग्री जैसे खिलौने, टीएलएम-वंडर बॉक्स, स्टेशनरी, लर्निंग कॉर्नर, बालमैत्री फर्नीचर, आउटडोर प्ले सामग्री एवं बाला फीचर्स की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों के सीखने-सिखाने में माताओं की भूमिका, नामांकन एवं नियमित उपस्थिति के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में रंगोली एवं मंच सज्जा का कार्य ममता कनौजिया, गीता रानी, शालिनी, रश्मि कटियार एवं रिचा मोहिनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार मिश्र एवं बद्री प्रसाद मिश्र ने किया।सरस्वती वंदना का सुंदर प्रस्तुतीकरण रश्मि सिंह एवं प्रिया द्विवेदी ने किया, जबकि स्वागत गीत अजमतुन निशा द्वारा प्रस्तुत किया गया। टीएलएम प्रस्तुतीकरण नीतू सेंगर एवं वंदना श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रनाथ मिश्र रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण अवस्थी, एडीओ पंचायत प्रेमचन्द्र, उमेश वर्मा, विजय शुक्ल, अनिमेष श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, प्रभाशंकर ओझा, सविता शर्मा, अरुण ओझा, डॉ. हेमलता सिंह, सुनील कुमार, फिदा हुसैन, विनोद सिंह, राजेश सिंह, मनेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, उत्कर्ष द्विवेदी, निहाल त्रिपाठी, धीरज तिवारी, राहुल तिवारी, आलोक सिंह, विकास सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों एवं जनसमुदाय को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं बालवाटिकाओं की भूमिका, ईसीसीई एजुकेटर के कार्यों तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूक किया गया।

देशभक्ति की हुंकार के साथ शंकरगढ़ में लहराया तिरंगा।

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने एम.वी.कॉन्वेन्ट स्कूल में किया ऐतिहासिक ध्वजारोहण।

शिक्षा ही मजबूत भारत की सबसे बड़ी बंदूक है-डॉ. वाचस्पति।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित एम.वी. कॉन्वेंट स्कूल एवं कॉलेज, कनक नगर का प्रांगण सोमवार को उस समय राष्ट्रभक्ति के रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब बारा विधायक एवं जनप्रिय नेता डॉ. वाचस्पति ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर तिरंगे का ध्वजारोहण किया। जैसे ही तिरंगा आसमान की ओर बढ़ा,वैसे ही सैकड़ों कंठों से निकला भारत माता की जय का उद्घोष पूरे इलाके में गूंज उठा। यह सिर्फ एक ध्वजारोहण नही था बल्कि देश के प्रति निष्ठा की परेड थी।डॉ. वाचस्पति का व्यक्तित्व किसी सधे हुए फौजी कमांडर जैसा प्रतीत हो रहा था—सीधा स्पष्ट और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाला। उन्होंने मंच से नही बल्कि एक सिपाही की तरह विद्यार्थियों के बीच खड़े होकर राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया।

डॉ. वाचस्पति ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि आज का विद्यार्थी ही कल का सेनापति वैज्ञानिक प्रशासक और जनसेवक बनेगा। अगर आज शिक्षा मजबूत होगी तो कल भारत को कोई चुनौती नहीं दे सकता।”उन्होंने कहा कि एम.वी. कॉन्वेंट स्कूल जैसे शिक्षण संस्थान सीमाओं पर तैनात जवानों जितना ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है क्योंकि यहां से निकलने वाला हर बच्चा राष्ट्र की रीढ़ बनता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नाट्य प्रस्तुति और कविताओ के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान को जीवंत कर दिया।कई अभिभावकों की आंखें उस समय नम हो गईं जब बच्चो ने शहीदों के त्याग पर आधारित प्रस्तुति दी।

डॉ.वाचस्पति ने विद्यालय प्रबंधन शिक्षकों और अभिभावकों की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि अनुशासन संस्कार और शिक्षा—तीनो का संगम ही सच्चा राष्ट्रनिर्माण है।उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे मोबाइल और भटकाव से दूर रहकर देश और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनें। विद्यालय परिसर पूरे कार्यक्रम के दौरान तिरंगे राष्ट्रगीत और देशभक्ति नारों से गूंजता रहा। यह आयोजन केवल औपचारिक नही बल्कि युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की चिंगारी सुलगाने वाला क्षण बन गया।

करछना के खाई–कैथी गांव में आबकारी विभाग की दबिश भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब जब्त।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना थाना क्षेत्र के खाई और कैथी गांव में गुरुवार सुबह आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रयागराज आबकारी आयुक्त के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त सुनील कुमार के नेतृत्व में चली इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ गांवों में तालाबो मकानों के आसपास तथा अन्य संदिग्ध स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान अवैध शराब बनाने के लिए तैयार किया गया करीब ढाई हजार किलो लहन तथा लगभग डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया जबकि कच्ची शराब को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई।अधिकारियों के अनुसार लम्बे समय से इन गांवो में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायते मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई।सहायक आबकारी आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।छापेमारी के बाद से क्षेत्र में अवैध कारोबारियो में भय का माहौल है।

सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण से एनसीसी कैडेट्स में निखर रही सैन्य दक्षता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वावधान में 1 यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेंट(सी टी आर) एनसीसी प्रयागराज द्वारा एमएनएन आईटी प्रयागराज परिसर में सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण का प्रभावी एवं सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण आधुनिक सैन्य तकनीक के माध्यम से कैडेट्स को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।प्रयागराज एनसीसी ग्रुप के अंतर्गत संचालित सभी एनसीसी बटालियन एवं कंपनियाँ इस सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण में सहभागिता कर रही है। 1 यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेंट (सीटीआर)प्रयागराज द्वारा जारी प्रशिक्षण शेड्यूल के अनुसार कैडेट्स को चरणबद्ध ढंग से सिमुलेटर फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है।इसी क्रम में आज 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में फायरिग के दौरान सटीक निशाना साधने की क्षमता विकसित करना तथा फायरिंग से सम्बंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक क्रियाकलापों को सुदृढ़ बनाना रहा।कैडेट्स को प्वाइंट.22 राइफल के माध्यम से सिमुलेटर पर फायरिंग का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे उनकी एकाग्रता आत्मविश्वास एवं निशाने की सटीकता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। भारतीय सेना में फील्ड फायरिंग रेंज की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए सिमुलेटर तकनीक को एक प्रभावी विकल्प के रूप में अपनाया गया है।यद्यपि विशेषज्ञों का मत है कि सिमुलेटर पूर्णतः वास्तविक प्रशिक्षण का स्थान नहीं ले सकते फिर भी यह कैडेट्स को वास्तविक परिस्थितियो के निकट अनुभव प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन1यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेन्ट(सीटीआर) के कमान अधिकारी लेफ्टिनेन्ट कर्नल राजेश्वरी प्रसाद कर रहे है।यह सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण कैडेट्स में अनुशासन साहस तकनीकी दक्षता एवं राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हो रहा है।

केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक ने किया आधुनिक सुविधाओ का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा दो अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणालियो का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कदम अस्पताल के उस संकल्प को और मजबूत करता है,जिसके अन्तर्गत करुणामय देखभाल के साथ नवीनतम तकनीक को एकीकृत किया जा रहा है।इस अवसर पर दंत चिकित्सा विभाग में नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर और पैथोलॉजी विभाग में VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम का शुभारंभ किया गया।

दंत चिकित्सा विभाग-

इस अवसर पर डॉ.मंजुलता हांडू एसीएचडी (डेंटल) ने नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर के कमीशनिंग के विषय में जानकारी दी।यह डेंटल चेयर इनबिल्ट स्केलर लाइट-क्योर यूनिट माइक्रोमोटर इन्ट्रा-ओरल कैमरा, आरवीजी (RVG) तथा पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट से सुसज्जित है, जिससे त्वरित इमेजिंग एवं शीघ्र निदान संभव हो सकेगा।इसके अतिरिक्त प्रणाली में पीरियोडोन्टल लेज़र की सुविधा भी उपलब्ध है जो बायोप्सी एवं मसूड़ों के उपचार को न्यूनतम आघात एवं नगण्य रक्तस्राव के साथ संभव बनाती है, जिससे रोगियो के आराम और उपचार परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होगा।

पैथोलॉजी विभाग-

एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में डॉ.उषा एस.पी. यादव एसीएचडी माइक्रोबायोलॉजी ने VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिससे केंद्रीय अस्पताल एनसीआर में त्वरित सूक्ष्मजीव निदान के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है।अपने सम्बोधन में उन्होंने पहचान एवं एंटीबायोटिक ससेप्टिबिलिटी टेस्टिंग (ID/AST) के नैदानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आधुनिक माइक्रोबायोलॉजी की आधारशिला बताया।उन्होंने स्पष्ट किया कि VITEK® 2 कॉम्पैक्ट जैसे स्वचालित सिस्टम उन्नत कलरिमीट्रिक एवं टर्बिडीमेट्रिक तकनीको का उपयोग कर बैक्टीरिया एवं फंगल रोगजनको की सटीक पहचान तथा लक्षित एंटीबायोटिक संवेदनशीलता परिणाम कुछ ही घन्टों में उपलब्ध कराते है जो दवा-प्रतिरोधी संक्रमणो से निपटने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर डॉ.संजीव कुमार हांडू ने अपने सम्बोधन में अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी विभागो ने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है तथा कुल कार्यभार में 15% से 20% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।उन्होंने विभागाध्यक्षो एवं समस्त स्टाफ की निष्ठा व्यावसायिक दक्षता और अथक प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि“जब टीमवर्क एक संस्कृति बन जाता है,तब उत्कृष्टता एक आदत बन जाती है।अस्पताल की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिंबित करते हुए डॉ हांडू ने जी+3 एवं जी+6 भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी जिनमें नई विशेषीकृत इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी।यह पहल रोगी-केद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस उद्घाटन समारोह में रेलवे मुख्यालय एवं मंडल स्तर के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें एजीएम जोगिंदर सिंह लाकड़ा पीसीएमडी डॉ.राकेश निगम डीआरएम रजनीश अग्रवाल सीएमएस डॉ.सुरेन्द्र नाथ सहित अस्पताल परिवार के चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे।

ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत नाबालिग बच्ची को सुरक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन को सौपा गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े हुए बच्चो को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चो के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चों से संबंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अन्तर्गत 334 लड़को 153 लड़कियो सहित कुल 487 बच्चो को सुरक्षित बचाया गया।इसी क्रम में दिनांक 27.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया।माघ मेला बंदोबस्त के दौरान प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर बीट इंचार्ज उपनिरीक्षक डब्लू.कुमार (08 बटालियन/डी कम्पनी) को लगभग 12:35 बजे स्कूल ड्रेस पहने एक नाबालिग बच्ची अकेली एवं रोती हुई अवस्था में मिली।सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम निवासी थाना कोखराज जिला कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश)बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर अपने माता-पिता को छोड़कर चली आई है।नाबालिग बच्ची को सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज लाया गया।तत्पश्चात रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के उपनिरीक्षक गौरव द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के केस वर्कर को सूचित किया गया।सूचना पर प्रयागराज चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पहुँचे।तत्पश्चात बच्ची को विधिवत अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज को सुपुर्द किया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि यदि किसी नाबालिग बच्चे को अकेले असहाय या संदिग्ध अवस्था में देखे तो तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे जिससे समय रहते उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।