पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल

विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर), मीरापुर। देर रात्रि कुतुबपुर नहर झाल पर पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका भाई गिरफ्तार हो गया। घायल बदमाश पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है
गुरुवार की देर रात्रि पुलिस कुतुबपुर नहर झाल पर चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान कुतुबपुर की और से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भूम्मा चौकी की और फरार होने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र सरफराज निवासी थाना जानसठ गांव तिलौरा हाल पता जनपद मेरठ के कस्बा फलावदा व उसके भाई नोमान ने अपना हाल पता थाना खतौली के मौहल्ला भूड बताया। पुलिस ने बदमाशों से एक बाइक , एक तमंचा,कारतूस,एक चाकू बरामद किया। घायल बदमाश पर थाना मीरापुर, पुरकाजी, कोतवाली, रामराज, जनपद मेरठ के थाना फलावदा में 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज है वहीं उसके भाई नोमान पर जनपद मेरठ के थाना फलावदा में 2 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश शाहनवाज को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश शाहनवाज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
मुठभेड़ के बाद 20 हजार का इनामी बदमाश विकास उर्फ अटरिया गिरफ्तार ।

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरपुर/जानसठ, । जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत जानसठ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में ₹20,000 का इनामी और शातिर अपराधी विकास उर्फ अटरिया पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से अवैध हथियार और नकदी बरामद हुई है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी, गढ़ी-नया गांव मार्ग पर हुई मुठभेड़ ।

पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, थाना जानसठ पुलिस वांछित अपराधियों की तलाश में सक्रिय थी। इसी दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़ी-नया गांव मार्ग पर स्थित एक सरकारी ट्यूबवेल के पास इनामी बदमाश विकास अटरिया छिपा हुआ है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अभियुक्त विकास ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और ईख के खेतों की ओर भागने लगा।

आत्मरक्षार्थ पुलिस ने की जवाबी फायरिंग पुलिस टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश का पीछा किया और उसे आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी। इसके बावजूद अभियुक्त ने फायरिंग जारी रखी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली अभियुक्त के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने उसके पास से  01 अवैध तमंचा (315 बोर) जिंदा व खोखा कारतूस 3,320 रुपये नकद जो थाना जानसठ और ककरौली की विभिन्न चोरी व लूट की घटनाओं होना बताया और बरामद करने का दावा किया है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ अटरिया (निवासी: ग्राम योगेन्द्रनगर, थाना भोपा) एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसके विरुद्ध मुजफ्फरनगर और शामली के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे 20 गंभीर मामले दर्ज हैं। यह लंबे समय से वांछित चल रहा था और पुलिस ने इस पर ₹20,000 का इनाम घोषित कर रखा था।

ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, दीपक शर्मा और कांस्टेबल अनुज, कपिल व विजय कुमार शामिल रहे।
रोडवेज ने सिकंदपुर गेट के निकट पिकअप में टक्कर मार दी
(विपिन राठौर)मीरापुरःमुज़फ्फरनगर मंगलवार की देर शाम बिजनौर से आ रही एक रोडवेज ने सिकंदपुर गेट के निकट पिकअप में टक्कर मार दी, इससे पिकअप चालक घायल हो गया।

संभलहेडा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि बिजनौर कोतवाली के दौलताबाद निवासी चालक संदीप पुत्र प्रमोद कुमार मंगलवार की शाम पिकअप लेकर बिजनौर जा रहा था, आरोप है कि जब यह मेरठ-पौडी राजमार्ग पर सिकंदरपुर गेट के निकट पहंुचा तभी सामने से आ रही एक रोडवेज बस के चालक ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे संदीप गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जानसठ सीएचसी भिजवाया तथा क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
भारत विकास परिषद ‘मेन’ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंतोत्सव व गणतंत्र दिवस
प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुभव सिंघल रहे मुख्य अतिथि

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद, मुजफ्फरनगर ‘मेन’ द्वारा  दावत पार्टी हॉल, लिंक रोड पर बसंतोत्सव एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव सिंघल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
परिषद के संरक्षक हर्षवर्धन जैन एवं अशोक सिंघल ने पटका पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. अनुभव सिंघल ने परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए समाज के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने हृदय रोगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की तथा बताया कि किन वर्गों में इस रोग की संभावना अधिक रहती है। परिषद सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर वे एक चिकित्सक से अधिक शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उपस्थित जनसमूह ने इस संवादात्मक सत्र की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं। अपनी मधुर गायकी से समां बांधने वाले कलाकारों अनुज वर्मा, जय भाई, सौरभ मित्तल, रेशू गुप्ता एवं चित्रा शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। नन्ही गुड़िया की विशेष प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ आयोजन
कार्यक्रम परिषद के अध्यक्ष संजय मिश्रा, सचिव नवनीत कुमार गुप्ता एवं वित्त सचिव नीरज कुमार सिंघल के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंच संचालन डॉ. अंजलि गर्ग ने किया। कार्यक्रम संयोजक रेशू गुप्ता, राजीव त्रिखा, डॉ. बी.के. आत्रेय, मनीष गर्ग, ब्रजेश कुमार गुप्ता एवं डॉ. रितु ने व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संभाला।
इस अवसर पर अरुण मित्तल, ओ.डी. शर्मा, विनीत गुप्ता, प्रीत वर्धन शर्मा, राज कुमार गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ. दीपक कुमार गर्ग, पुरुषोत्तम सिंघल, यशपाल अरोड़ा, ब्रज मोहन शर्मा, आर.के. सैनी, अनुराग गुप्ता, विनोद अग्रवाल, विनय गर्ग, राहुल कुशवाहा, मनोज कुमार शर्मा, वंदना शर्मा, सुनीता शर्मा एवं नितिन गर्ग सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सुरुचिपूर्ण भोज एवं आपसी सांस्कृतिक संवाद के साथ समापन हुआ। सभी सदस्यों ने बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संक
नवीन मंडी व्यापार संघ ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस
व्यापारी नेता संजय मिश्रा ने फहराया तिरंगा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी व्यापार संघ मुजफ्फरनगर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र कुच्छल, रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, सुशील मित्तल, अजय गर्ग, मोहित गुप्ता, मनोज राठी, सोमपाल शर्मा, कुश कुच्छल, रवि कुच्छल, मदन लाल, रोशन लाल, धर्मवीर, निशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम देशभक्ति एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम द्वारा गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के द्वारा झांसी की रानी के समीप तिरंगा लहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि शहर कोतवाल बबलू शर्मा व एंटी करप्शन टीम पदाधिकारी मौजूद रहे, प्रदेशध्यक्ष विकास बालियान,जिलाध्यक्ष विक्की चावला और विपिन सिंघल, राजकुमार  कालरा,संजय मिश्रा ,संजय गोस्वामी ,नदीम अंसारी ,रविकांत  ,श्रेय मित्तल, सनी अहलूवालिया, प्रवीण कुमार ,नितिन बालियान ,मुकेश कश्मीरी ,अनिल गर्ग ,पंकज लूथरा, लोकेंद्र, संजय गुप्ता, राघव मित्तल,शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग,विशाल गोयल, संजय चावला, अक्षय बालियान आदि सदस्य मौजूद रहे।
अनियंत्रित कंटेनर ने कार में मारी टक्कर


विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर -गुरुवार की देर रात एक अनियंत्रित कंटेनर के चालक ने पहले एक कार में टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खडी केंटर से टकरा गई। इससे कार सवार में सवार दो महिलाओं समेत छः लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मवाना के मुहल्ला मुन्नालाल निवासी समद पुत्र दिलशाद ने दी तहरीर में बताया कि गुरूवार की रात करीब 10 बजे उसका चचेरा भाई अयान भोकरहेडी से वापस लौट रहा था। आरोप है कि मोंटी तिराहे के निकट तेज गति व लापरवाही से आ रहे कंटेनर के चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी तथा इसके बाद सड़क किनारे लकड़ी से भरी केंटर में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार मवाना निवासी कामिल व उसकी पुत्री अनम, आफरीन व पुत्र सुभान और चालक अयान पुत्र शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं गनीमत रही कि उस समय केंटर में चालक और परिचालक नहीं थे। केंटर चालक नंदकिशोर ने बताया कि वह जसपुर से सोनीपत जा रहे थे केंटर को पार्किंग में खड़ी करके ढ़ाबे पर खाना खाने गए थे। टक्कर से केंटर में करीब डेढ़ लाख रूपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद आरोपित चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया। बाद में मौके पर पहंुची पुलिस ने घायलों को सीएचसी जानसठ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत के चलते उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर किया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
पराक्रम दिवस पर गूंजा 'जय हिंद': गोमती कन्या इंटर कॉलेज में बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा


ब्रह्म प्रकाश शर्मा


जानसठ मुजफ्फरनगर । देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 'पराक्रम दिवस' के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। इसी कड़ी में 'मेरा युवा भारत'  कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जानसठ स्थित गोमती कन्या इंटर कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बालिकाओं के लिए आयोजित 'निबंध प्रतियोगिता' रही। छात्राओं ने अपनी कलम के माध्यम से नेताजी के जीवन संघर्ष, उनके बलिदान और "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" जैसे अमर नारों के महत्व को कागज पर उकेरा। प्रतियोगिता में कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी वैचारिक क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए श्रीमती सुधा, श्रीमती रीमा यादव और श्रीमती कृति पोरवाल श्रीमती सविता श्रीमती गीता सैनी श्रीमती कविता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने लेखन शैली, तथ्यों की शुद्धता और प्रस्तुतीकरण के आधार पर विजेताओं का चयन किया। जिसमें  नैंसी (पुत्री त्रिलोकचन्द) – अपनी उत्कृष्ट लेखन शैली से प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपासना (पुत्री विकास आर्य) – प्रभावशाली विचारों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। तों वहीं सुरभी (पुत्री योगेंद्र सिंह)ने कड़े मुकाबले में तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप देने में  विजय कुमार  और श्रीमती नवनीत  का विशेष योगदान रहा। उनके कुशल संचालन ने कार्यक्रम में जोश भर दिया। वक्ताओं ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज भी युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और 'मेरा युवा भारत' अभियान के स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।
वेदांता पब्लिक स्कूल में भक्ति और देशभक्ति का संगम ,धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी और नेताजी की जयंती

जानसठ/सिखेड़ा। शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और राष्ट्रीय चेतना को जगाने के उद्देश्य से, सिखेड़ा स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल में 'बसंत पंचमी' और 'पराक्रम दिवस' (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस दोहरे उत्सव ने विद्यार्थियों में ज्ञान की देवी के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता का संचार किया।

उत्सव का आरंभ विद्यालय प्रबंधन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत, विद्यालय प्रांगण में एक सामूहिक हवन का आयोजन हुआ, जिसमें आहुति देकर सभी के उज्जवल भविष्य और सुख-समृद्धि की कामना की गई। पूरा परिसर वैदिक मंत्रोच्चार और 'जय हिंद' के नारों से गुंजायमान रहा।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने बसंत पंचमी के आध्यात्मिक और शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा-
"बसंत पंचमी केवल एक ऋतु परिवर्तन नहीं, बल्कि ज्ञान, अनुशासन और संस्कारों के प्रति जागृत होने का पर्व है। शिक्षा का असली उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि उसे जीवन को सार्थक बनाने का माध्यम बनाना है।"

विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सुनीता सैनी ने पर्व की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि बसंत का आगमन प्रकृति में नव-जीवन का संचार करता है। यह हमारे भीतर रचनात्मक ऊर्जा भरने और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देता है। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने उनके बलिदान और अदम्य साहस की चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का दिन नेताजी के सपनों के भारत को साकार करने का संकल्प लेने का है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने भक्ति और देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लिया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में समस्त 'वेदांता परिवार' के सदस्यों और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। अनुशासन और उत्साह के बीच यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जटवाड़ा पॉलिटेक्निक में वार्षिक खेलकूद महाकुंभ का आगाज: पूर्व राज्यमंत्री डॉ. कुलदीप उज्जवल ने दौड़ लगाकर बढ़ाया छात्रों का जोश

जानसठ मुजफ्फरनगर
रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा



जानसठ । राजकीय पॉलिटेक्निक जटवाड़ा के खेल प्रांगण में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का अत्यंत भव्य और गरिमामय शुभारंभ हुआ। संस्थान के इतिहास में इस बार का आयोजन विशेष रहा, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व राज्यमंत्री डॉ. कुलदीप उज्जवल ने न केवल मशाल प्रज्वलित की, बल्कि स्वयं 200 मीटर दौड़ में प्रतिभाग कर युवाओं के भीतर ऊर्जा का नया संचार किया।

आयोजित समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ. कुलदीप उज्जवल और संस्थान के प्रधानाचार्य आकाश बाजपेयी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मधुर सरस्वती वंदना ने पूरे परिसर को भक्तिमय कर दिया। इसके उपरांत संस्थान की परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत किया गया।

  श्रीमती रीतू आनन्द (इलेक्ट्रॉनिक्स), डॉ. कर्मवीर (यांत्रिक) एवं विकास चौधरी (सिविल) ने मुख्य अतिथि को बैज लगाकर और स्पोर्ट्स हैट पहनाकर सम्मानित किया।  खेल अधिकारी जन्मेजय कुमार और खेल प्रभारी प्रदीप कुमार ने प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया।

"खेलों से निखरता है व्यक्तित्व" – डॉ. कुलदीप उज्जवल
छात्रों के विशाल समूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. कुलदीप उज्जवल ने प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा, "खेल मैदान केवल जीत-हार के लिए नहीं होते, बल्कि ये चरित्र निर्माण की पाठशाला हैं। एक खिलाड़ी कभी हारता नहीं, वह या तो जीतता है या सीखता है। अनुशासन और टीम भावना  जो आप यहाँ सीखेंगे, वह आपके पेशेवर करियर में भी काम आएगी।"
संस्थान के प्रधानाचार्य आकाश बाजपेयी ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस एक सफल इंजीनियर की पहचान है।उद्घाटन सत्र का सबसे आकर्षक हिस्सा फ्लैग मार्च रहा, जिसमें विभिन्न विभागों के खिलाड़ियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट किया और मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके पश्चात, पिछले वर्ष के चैंपियन खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि के साथ मिलकर 'क्रीड़ा मशाल' प्रज्वलित की, जो दो दिनों तक खेल भावना की लौ जलाए रखेगी। सभी प्रतिभागियों को खेल भावना और निष्पक्षता की शपथ भी दिलाई गई।

स्वयं दौड़ लगाकर किया स्पर्धाओं का श्रीगणेश
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन डॉ. कुलदीप उज्जवल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में रोमांच तब बढ़ गया जब मुख्य अतिथि ने 200 मीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ स्वयं भी दौड़ में हिस्सा लिया। उनके इस जज्बे को देखकर पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस अवसर पर संस्थान के समस्त व्याख्याता, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन पर विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।