नरसिंह के.दुबे ”बाबूजी” की 17वीं  पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल द्वारा स्व.नरसिंह दुबे की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज  28 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10.00 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,सुदृढ बालक प्रतियोगिता, पाचन संस्थान पर आधारित वनौषधीयों की प्रदर्शनी, संभाषा प्रतियोगिता, भावपूर्ण श्रद्धांजली, विशुद्ध भोजपुरी-अवधी कवि संमेलन आदी  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शूरुवात दीप प्रज्वलन, धन्वंतरी पूजन और बाबूजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से की गई l नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1127 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा का लाभ लिया l जिसमे रक्त परीक्षण, इसीजी, एक्स-रे आदि नि:शुल्क परीक्षण चिकित्सकों के सलाह के अनुसार किया गया। किफायती दाम में चष्मा वितरण भी किया गया l महाविद्यालय के सभागृह में सुदृढ बालक प्रतियोगिता संपन्न हुईl नालासोपारा के  प्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ.जयश्री देशपांडे तथा नालासोपारा के प्रसिद्ध आयुर्वेद के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.सोनम कर्णावत ने बालकों का चयन किया।इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 1501/-द्वितीय पुरस्कार 1001/- तृतीय पुरस्कार 751/- प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर विजेताओ को पुरस्कृत किया गया l  6 माह से 2 साल तक में प्रथम पारितोषिक - शिव योगेश दांडेकर,  द्वितीय पारितोषिक - आदित्य दिगंबर गवळी, तृतीय पारितोषिक. - ताशविक वैष्णव इनको दिया गया l 2 साल से 3 साल तक में प्रथम पारितोषिक - देवांश दीपेश राणे,  द्वितीय पारितोषिक - गार्गी सचिन चव्हाण, तृतीय पारितोषिक -  भूमी सिंह इनको दिया गया l 3 साल से 5 साल तक में प्रथम पारितोषिक - आश्वि सिंह, द्वितीय पारितोषिक - शिवाय मिश्रा,  तृतीय पारितोषिक- नैन्सी तिवारी इन्हें  देकर पुरस्कृत किया गया l
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री माननीय अजित पवार की अकस्मात निधन की सूचना मिलने पर संभाषा प्रतियोगिता के प्रारंभ मे ही  दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजली दि गयी l संभाषा प्रतियोगिता के प्राथमिक दौर में चयनित 82 प्रतियोगियों में से 15  प्रतियोगियों ने अंतिम दौर में हिस्सा लिया l इसमे महाराष्ट्र राज्य के सभी वैद्यकीय, डेंटल ,आयुर्वेद होमिओपॅथी, नर्सिंग,फिजिओथेरपी एवं अन्य क्षेत्र के विद्यार्थीयों ने सहभाग लिया l श्री. निलेश कारखानीस आर्किटेक्ट मुंबई ,श्री. मंदार भानुशे सायन्स अँड टेक्नॉलॉजी विभागप्रमुख मुंबई युनिव्हर्सिटी,
डॉ. सतीश पांडेय पूर्व अधिष्ठाता सोमय्या विद्या विहार मुंबई युनिव्हर्सिटी इन्होने गुणवत्ता के अनुसार स्पर्धकों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय व उत्तेजनार्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया। प्रथम पुरस्कार गायत्री प्रभात देसले येरला आयुर्वेद काॅलेज, खारघर, मुंबई को, द्वितीय पुरस्कार दिव्या दिपक पाटील नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को, तृतीय पुरस्कार कृपाली शंकर वटवकर नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को तथा उत्तेजनार्थ चतुर्थ पुरस्कार शर्वरी पद्मनाभ कारखानीस ज्ञानदेव यशवंतराव पाटील कॉलेज नवी मुंबई को दिया गया।  विजेताओको क्रमशः 10,000/- ,7500/-,5000/-,3000/- नगद रकम, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान  किया गयाl संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे ,संस्था के अध्यक्ष  जयप्रकाश दुबे , डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश दुबे,  संस्था के विश्वस्त नरेश दुबे  एवं सभी निर्णायकों द्वारा मिलकर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ l
तत्पश्चात भोजपुरी - अवधी कवि संमेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जगदीश पंथी जिला सोनभद्र बिहार,सिपाही पांडे  ’मनमौजी' जिला भभुआ बिहार, निडर ’जौनपुरी’ जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश,रसबिहारी पांडे जिला भभुआ बिहार, ॲड राजीव मिश्र जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश ,सुभाष यादव, जिला सिवान बिहार,जवाहरलाल, ’निर्झर' जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश,राम सिंह जिला जौनपुर,उत्तर प्रदेश, अरुण दुबे जिला सुल्तानपूर ,उत्तर प्रदेश,
डॉ श्रीमती मृदुल तिवारी ’महक’ जौनपुर उत्तर प्रदेश इन्होने अपनी भोजपुरी अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें भोजपुरी - अवधी भाषा से जोड़ने का प्रयास किया l कवियों ने हास्य-व्यंग, करूण, शृंगार एवं वीर रस की  कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l सभी भोजपुरी/अवधी भाषी महिलाओं एवं पुरूषों ने कवि संमेलन का भरपूर लुत्फ उठाया । कवि संमेलन के अध्यक्ष सुभाष यादव थे, संचालन निडर ’जौनपुरी' ने किया l मुंबई, ठाणे,पालघर, नवी मुंबई,वापी,  सिल्वासा,दमन क्षेत्र के भोजपुरी एवं अवधी भाषी मान्यवरोंने कविसंमेलन का लाभ लिया l कार्यक्रम का समापन सुरूची भोज से हुआ l
समाजसेवी संजय मिश्रा के जन्मदिन पर दिखा सेवा और सम्मान का भव्य संगम
मुंबई। प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी विधानसभा क्षेत्र (249) में समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति संजय मिश्रा का जन्मदिन मंगलवार को मुंबई के पाँच सितारा होटल में अत्यंत भव्य, आत्मीय और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह अवसर केवल जन्मदिन का उत्सव नहीं रहा, बल्कि समाजसेवा, मानवीय संवेदना और सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने, जरूरतमंद बेटियों के विवाह में सहयोग करने और संकट में खड़े लोगों के लिए सदैव आगे रहने वाले संजय मिश्रा के जन्मदिन पर देश-प्रदेश की अनेक नामचीन हस्तियाँ विशेष रूप से मुंबई पहुँचीं। कार्यक्रम स्थल पर हर ओर स्नेह, अपनत्व और सम्मान का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने संजय मिश्रा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए उनके सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि वे बिना किसी प्रचार के लगातार समाज के लिए कार्य करते हैं। ऐसे लोग समाज की असली ताकत होते हैं। वहीं आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि संजय मिश्रा का जीवन सेवा, संस्कार और समर्पण का सुंदर उदाहरण है। उन्होंने उद्योग और समाजसेवा के बीच संतुलन बनाते हुए समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज तिवारी, अभिरामाचार्य जी महाराज, कृपाशंकर सिंह, आचार्य पवन त्रिपाठी, अखिलेश चौबे, आनंद दूबे, कमलाशंकर मिश्रा, अशोक कुमार सुमन, मुकेश पाण्डेय, संजय सिंह, प्रभाकर शुक्ला, मनोज दूबे, अनिल सावंत, अरुण मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, अतुल पाण्डेय, आनंद पाण्डेय, विपुल जिलानी, प्रकाश बोरा, सतीश कर्मावत, मोहम्मद आरिफ भाई, राजेश मिश्रा, अविनाश पाण्डेय, आशीष त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, आशीष दूबे, मिथिलेश मिश्रा, सुरेश मिश्रा, धनंजय मिश्रा, कैलाश मिश्रा, संतोष मिश्रा, दीपक सुहाना उर्फ छोटका खेसारी, दीपक त्रिपाठी, रजनीश सिंह रिशु, सुरेंद्र पाण्डेय लल्लन पांडे, रमेश मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, संजय शुक्ला बिरौती, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह जीतू, रोहित पाण्डेय, प्रिंस पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शुभेच्छु, रिश्तेदार और इष्ट-मित्र उपस्थित रहे। अंत में संजय मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है और वे आगे भी पूरी निष्ठा के साथ समाजसेवा के कार्यों में लगे रहेंगे।
डॉ मंजू लोढ़ा को एक सप्ताह में मिला दो प्रतिष्ठित अवार्ड
मुंबई। देश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा को इस सप्ताह 2 प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। राष्ट्र सेवा और समाज सेवा की क्षेत्र में जहां उन्हें “ राष्ट्रीय रत्न अवार्ड “ प्राप्त हुआ, वहीं सायबर अवेयरनेस तथा डिजिटल सेफ्टी के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के चलते “ व्हाट नाउ अवार्ड " प्राप्त हुआ । देखा जाए तो डॉ मंजू लोढ़ा हमेशा से ही समाज को मजबूत करने की दिशा में समर्पित भावना के साथ काम कर रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नारी सम्मान, देश भक्ति, पर्यावरण सुरक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में उन्होंने रचनात्मक काम किया है। सायबर सुरक्षा की दिशा में उनके द्वारा किए गए कार्यों की गई। एक सप्ताह के भीतर दो अवार्ड मिलना गौरव की बात है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अवार्ड मिलने से काम की जिम्मेदारी और गति बढ़ जाती है।
बेस्ट बस हादसे में मृत प्रशांत शिंदे के परिवार को राकेश शंकर शेट्टी ने की मदद
मुंबई। भांडुप (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को हुए दर्दनाक बीईएसटी बस हादसे में जान गंवाने वाले स्वर्गीय श्री प्रशांत दत्तू शिंदे के परिवार को मानवीय संवेदना के तहत सहायता प्रदान की गई।
एकता – द पॉवर ऑफ यूथ एंड यूनिटी (एनजीओ) के संस्थापक अध्यक्ष श्री राकेश शंकर शेट्टी ने स्वर्गीय प्रशांत शिंदे की पत्नी श्रीमती कंचन प्रशांत शिंदे को एक लाख रुपये का चेक सौंपकर परिवार को संबल दिया। यह संवेदनशील कार्यक्रम रविवार, 25 जनवरी 2026 को जी. एस. शेट्टी इंटरनेशनल स्कूल, नाहूर (पश्चिम) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश शंकर शेट्टी ने कहा कि वे इस गंभीर विषय को बीईएसटी प्राधिकरण के समक्ष मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने हादसे में मृत सभी व्यक्तियों के परिजनों को बढ़ी हुई आर्थिक क्षतिपूर्ति देने तथा प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।
गौरतलब है कि स्वर्गीय प्रशांत दत्तू शिंदे अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनका इकलौता पुत्र कुमार सोहम प्रशांत शिंदे वर्तमान में पराग विद्यालय, भांडुप (पश्चिम), मुंबई में कक्षा चौथी में अध्ययनरत है।
इस दुखद हादसे को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय एवं समुचित सहायता मिलने की कामना की।
सीमा सिंह ने बच्चों को कंबल वितरित कर बढ़ाई उनके चेहरों की मुस्कान
मुंबई। आज के बच्चे ही कल के जिम्मेदार नागरिक, नेता, और राष्ट्र निर्माता हैं। उनका शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित और संस्कारित होना ही भारत के "विकसित और आत्मनिर्भर" बनने की मजबूत नींव है। यही कारण है कि प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था मेघाश्रेय  की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करती रहती हैं। बच्चों से उनका गहरा लगाव है, यही कारण है कि बच्चे उन्हें मां के नाम से बुलाते हैं। बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर उनकी हर आवश्यक जरूरत को पूरा करने का प्रयास करती है।

इस समय जबकि मुंबई में ठंड मौसम है। गरीब परिवारों के पास अपने बच्चों को ठंडी से बचाने के लिए गर्म कपड़ों की कमी है। इस बात का एहसास करते हुए सीमा सिंह ने आज बांद्रा पश्चिम के अलमेडा पार्क में संस्था से जुड़े सैकड़ो बच्चों को कंबल वितरित किया। एक एक बच्चे को उन्होंने अपने पास बुलाया और प्यार से उसके सिर पर हाथ रखकर मातृत्व का बोध कराते हुए कंबल वितरित किया। ठंड मौसम में कंबल प्रकार बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों को कंबल वितरित करते समय सीमा सिंह भी भावुक नजर आ रही थी।

सीमा सिंह का मानना है कि अगर बच्चे स्वस्थ और शिक्षित है तो देश का भविष्य सुंदर है। पूरे देश में बच्चों के प्रति उनकी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की जाती रही है। सीमा सिंह के प्रयासों से हजारों बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है। आज उनकी संस्था के सहयोग से अनेक बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं।
बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव संपन्न

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट 'पालघर इकाई',दिल्ली इकाई, म.प्र.इकाई सहित राष्ट्रीय कमेटी ने गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव पर कविगोष्ठी का आयोजन किया।म.प्र.इकाई के मुख्य अतिथि शशि भार्गव,विशिष्ट अतिथि ए पी द्विवेदी एवं अध्यक्षता सत्यभामा सिंह ने किया। डॉ निशि मंजवानी के संयोजन एवं संचालन में नंदिनी तोमर,गणेश प्रसाद गौतम,डॉ शरद नारायण खरे,कविता पारस झा,अंकिता यादव,भारती खरे ने काव्य पाठ किया।दिल्ली इकाई की अध्यक्षता सत्यभामा सिंह जिया एवं संचालन आशा दिनकर आश ने किया।डॉ गीता विश्वकर्मा के सरस्वती वंदना से शुभारंभ तत्पश्चात अवधेश श्रीवास्तव,रेखा जी,मनोज मंजुल कासगंज,रामदेव राही मथुरा, प्रमोद राणा हापुड़,दीपा शर्मा फरीदाबाद,शोएब सादिक गाजियाबाद,सुरेश कुमार बंछोर, प्रमिला कौशिक, प्रेम टंडन,डॉ सुशीला शर्मा,जागृति सिंह अजय ने दिल्ली इकाई अध्यक्ष डॉ मधु स्वामी के आयोजन में काव्य पाठ किया।पालघर इकाई की गोष्ठी में इकाई अध्यक्ष किरण तिवारी की पुस्तक अंतर्द्वंद पर परिचर्चा एवं मासिक काव्यगोष्ठी उनके निवास स्थान पर रखी गई।

अध्यक्षता डॉ कृपा शंकर मिश्रा एवं मुख्य अतिथि के रूप में शिवकुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि निडर जौनपुरी, रासबिहारी पांडे एवं अमरनाथ दुबे उपस्थित थे।सरस्वती वंदना पश्चात किरण तिवारी की पुस्तक 'अंतर्द्वंद' पर परिचर्चा कृपा शंकर मिश्र, सत्यभामा सिंह एवं शिवकुमार सिंह द्वारा किया गया।राजेश दुबे अल्हड़ असरदार के संचालन में काव्य गोष्ठी का आरंभ हुआ सभी कवि -कवित्रियों ने अपनी अपनी रचना गीत,गजल,छंद,दोहे, कविता सुनी और सुनाई। उक्त कार्यक्रम का आयोजन रमेश तिवारी ने किया तथा किरण तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
वाराणसी के पूर्व संस्कृत प्रवक्ता आचार्य ओमप्रकाश दीक्षित का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान


मुंबई। मुंबई की यात्रा पर आए वाराणसी के पूर्व संस्कृत प्रवक्ता आचार्य ओमप्रकाश दीक्षित का आज महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में संस्था के चेयरमैन डॉक्टर किशोर सिंह ने शॉल और पुष्प गुच्छ से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, संगठन सचिव पूर्व प्रधानाचार्य सुरेंद्र  कुमार पांडे, दीपेश मिश्रा, पूरव गांधी, स्वामी रामलिंगम समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आचार्य दीक्षित ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर किशोर सिंह के नेतृत्व में संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से समाज को प्रेरणा मिल रही है।
भगवान की भक्ति से कठिन परिस्थितियों में भी निडर बनता है भक्त : बालकृष्णाचार्य महाराज
भायंदर। भगवान की भक्ति, ईश्वर के प्रति निस्वार्थ प्रेम और पूर्ण समर्पण है, जो मानसिक शांति, आंतरिक शुद्धि और सात्विक गुणों का विकास करती है। यह तनाव कम करती है, जीवन में अर्थ लाती है और जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति (मोक्ष) का मार्ग प्रशस्त करती है। भक्ति से ईश्वर की कृपा और मार्गदर्शन प्राप्त होता है, जो भक्त को हर परिस्थिति में निडर बनाता है। यही कारण है कि भक्त प्रहलाद ने कठिन परिस्थितियों में भी भगवान की भक्ति नहीं छोड़ी। आखिरकार भगवान को उनकी रक्षा के लिए नरसिंह अवतार में आना पड़ा और पापी हिरण्यकशिपु का वध करना पड़ा। जन कल्याण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भाईंदर पूर्व के न्यू गोल्डन नेस्ट स्थित महालक्ष्मी स्वीट्स के पास आयोजित संगीतमय सार्वजनिक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के व्यासपीठ से बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक बालकृष्णाचार्य जी महाराज ने उपरोक्त बातें कही। कथा का आयोजन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया गया है। 01 फरवरी को सुबह 10 बजे से यज्ञ और दोपहर 01 बजे से प्रसाद का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक न्यू गोल्डन नेस्ट सार्वजनिक उत्सव मंडल के पदाधिकारी हैं। महेश नरेश म्हात्रे और दीपक सावंत ने लोगों से कथा का लाभ उठाने की अपील की है।
भायंदर में श्याम भक्ति की अलौकिक छटा,भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
भायंदर। श्याम बाबा के परम भक्तों की संस्था “श्याम दीवाने, भायंदर” द्वारा खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पित एक भव्य एवं आस्था से परिपूर्ण भजन संध्या का आयोजन वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर (पश्चिम) में श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर सजे बाबा श्याम के भव्य दरबार ने भक्तों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुमधुर एवं संगीतमय भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। चुलकाना धाम, पानीपत से पधारे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट साहिल शर्मा के साथ मुंबई के अभिजीत घोसाल, डॉ. हेमा गद्दया, हितेन शर्मा एवं गोविन्द शर्मा ने अपने-अपने भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते और नृत्य करते नजर आए। इस पावन अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।भक्ति के साथ सेवा का संदेश भी दिया गया। भजन संध्या के दौरान सेवा कार्य के अंतर्गत स्वास्तिक डेवलपर्स के सहयोग से 2 सिलाई मशीन एवं 2 व्हील चेयर, वहीं महेश अग्रवाल के सहयोग से 2 व्हील चेयर जरूरतमंदों को प्रदान की गईं। इस सेवा कार्य की उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की और इसे बाबा श्याम की सच्ची सेवा बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक एवं यजमान अनुज सरावगी, सुमीत अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, सचिन अग्रवाल, सुबोध बीदावतका, तेजस चौधरी, नीरव कडाकिया, अजय मिश्रा, जयेश गोयल, सुमित सरावगी,योगेश सोमानी, डॉ. रजत अग्रवाल, श्रेयांस अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, शुभम बजाज, अमित अग्रवाल, अभिषेक बिरमिवाला, अभिषेक लुंडिया, हितेश पुरोहित सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
भजन संध्या में सैकड़ों श्याम भक्तों ने हाजरी लगाकर बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम का सुचारु एवं प्रभावशाली संचालन देवेंद्र पोरवाल ने किया। समूचा आयोजन श्याम नाम की गूंज और भक्ति की अविरल धारा के साथ अविस्मरणीय बन गया।
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी रिक्तता छोड़ गए अजीत पवार :  कृपाशंकर सिंह
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत दादा पवार का निधन अत्यंत दुखद और असहनीय है। महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले अजीत पवार का जाना एक बहुत बड़ी राजनीतिक रिक्तता छोड़ गया। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि श्री पवार की अद्भुत नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता, स्पष्टवादिता और विकास के प्रति अटूट संकल्प को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  उनकी आत्मा की शांति हेतु और उनके परिवार को यह सदमा बर्दाश्त करने की ताकत देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।