भारत विकास परिषद ‘मेन’ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंतोत्सव व गणतंत्र दिवस
प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुभव सिंघल रहे मुख्य अतिथि
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद, मुजफ्फरनगर ‘मेन’ द्वारा दावत पार्टी हॉल, लिंक रोड पर बसंतोत्सव एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव सिंघल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
परिषद के संरक्षक हर्षवर्धन जैन एवं अशोक सिंघल ने पटका पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. अनुभव सिंघल ने परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए समाज के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने हृदय रोगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की तथा बताया कि किन वर्गों में इस रोग की संभावना अधिक रहती है। परिषद सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर वे एक चिकित्सक से अधिक शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उपस्थित जनसमूह ने इस संवादात्मक सत्र की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं। अपनी मधुर गायकी से समां बांधने वाले कलाकारों अनुज वर्मा, जय भाई, सौरभ मित्तल, रेशू गुप्ता एवं चित्रा शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। नन्ही गुड़िया की विशेष प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ आयोजन
कार्यक्रम परिषद के अध्यक्ष संजय मिश्रा, सचिव नवनीत कुमार गुप्ता एवं वित्त सचिव नीरज कुमार सिंघल के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंच संचालन डॉ. अंजलि गर्ग ने किया। कार्यक्रम संयोजक रेशू गुप्ता, राजीव त्रिखा, डॉ. बी.के. आत्रेय, मनीष गर्ग, ब्रजेश कुमार गुप्ता एवं डॉ. रितु ने व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संभाला।
इस अवसर पर अरुण मित्तल, ओ.डी. शर्मा, विनीत गुप्ता, प्रीत वर्धन शर्मा, राज कुमार गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ. दीपक कुमार गर्ग, पुरुषोत्तम सिंघल, यशपाल अरोड़ा, ब्रज मोहन शर्मा, आर.के. सैनी, अनुराग गुप्ता, विनोद अग्रवाल, विनय गर्ग, राहुल कुशवाहा, मनोज कुमार शर्मा, वंदना शर्मा, सुनीता शर्मा एवं नितिन गर्ग सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सुरुचिपूर्ण भोज एवं आपसी सांस्कृतिक संवाद के साथ समापन हुआ। सभी सदस्यों ने बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संक
1 hour and 43 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1