झूंसी प्रयागराज के 15 वर्षीय बालक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
पान गुटखा खाकर थूकने वालो पर सख्त कार्रवाई की मांग।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।शहर में गंदगी को लेकर अक्सर शिकायतें और बहसें होती रहती है लेकिन जब जिम्मेदारी तय करने की बात आती है तो चुप्पी छा जाती है।इसी स्थिति पर सवाल उठाते हुए प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र के 15 वर्षीय बालक सुमित केसरवानी,सक्षम केसरवानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सार्वजनिक स्वच्छता और पान गुटखा खाकर यदा कदा थूकने वाले को लेकर अपनी चिंता और सुझाव रखे हैं।मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बालक ने सार्वजनिक स्थानो पर कूड़ा फेंकने तथा पान-गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालो पर सख्त रोक लगाने और जुर्माना लगाए जाने की मांग की है। उसका कहना है कि जब तक नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराया जाएगा तब तक लोगों की आदतों में बदलाव संभव नहीं है और शहर को साफ-सुथरा बनाना मुश्किल रहेगा।पत्र में सुमित केसरवानी ने यह भी लिखा है कि स्वच्छता के लिए हर नागरिक को अनुशासन और जिम्मेदारी निभानी होगी।उसने स्पष्ट किया है कि हर नागरिक की छोटी- छोटी जिम्मेदारियां ही शहर की बड़ी तस्वीर बदल सकती है।मुख्यमंत्री तक पहुंचा यह पत्र उम्र से कही बड़ी सोच और सामाजिक चेतना का संकेत है। यह दर्शाता है कि नई पीढ़ी स्वच्छ भारत को केवल नारा नही बल्कि व्यवहार और नागरिक कर्तव्य के रूप में देख रही है। बालक की इस पहल ने समाज के सामने यह सवाल भी खड़ा किया है कि जब एक 15 वर्षीय बच्चा सिविक सेन्स की बात कर रहा है,तो क्या हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।





























2 hours and 34 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k