केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक ने किया आधुनिक सुविधाओ का शुभारम्भ
संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा दो अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणालियो का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कदम अस्पताल के उस संकल्प को और मजबूत करता है,जिसके अन्तर्गत करुणामय देखभाल के साथ नवीनतम तकनीक को एकीकृत किया जा रहा है।इस अवसर पर दंत चिकित्सा विभाग में नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर और पैथोलॉजी विभाग में VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम का शुभारंभ किया गया।
दंत चिकित्सा विभाग-
इस अवसर पर डॉ.मंजुलता हांडू एसीएचडी (डेंटल) ने नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर के कमीशनिंग के विषय में जानकारी दी।यह डेंटल चेयर इनबिल्ट स्केलर लाइट-क्योर यूनिट माइक्रोमोटर इन्ट्रा-ओरल कैमरा, आरवीजी (RVG) तथा पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट से सुसज्जित है, जिससे त्वरित इमेजिंग एवं शीघ्र निदान संभव हो सकेगा।इसके अतिरिक्त प्रणाली में पीरियोडोन्टल लेज़र की सुविधा भी उपलब्ध है जो बायोप्सी एवं मसूड़ों के उपचार को न्यूनतम आघात एवं नगण्य रक्तस्राव के साथ संभव बनाती है, जिससे रोगियो के आराम और उपचार परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होगा।
पैथोलॉजी विभाग-
एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में डॉ.उषा एस.पी. यादव एसीएचडी माइक्रोबायोलॉजी ने VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिससे केंद्रीय अस्पताल एनसीआर में त्वरित सूक्ष्मजीव निदान के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है।अपने सम्बोधन में उन्होंने पहचान एवं एंटीबायोटिक ससेप्टिबिलिटी टेस्टिंग (ID/AST) के नैदानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आधुनिक माइक्रोबायोलॉजी की आधारशिला बताया।उन्होंने स्पष्ट किया कि VITEK® 2 कॉम्पैक्ट जैसे स्वचालित सिस्टम उन्नत कलरिमीट्रिक एवं टर्बिडीमेट्रिक तकनीको का उपयोग कर बैक्टीरिया एवं फंगल रोगजनको की सटीक पहचान तथा लक्षित एंटीबायोटिक संवेदनशीलता परिणाम कुछ ही घन्टों में उपलब्ध कराते है जो दवा-प्रतिरोधी संक्रमणो से निपटने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर डॉ.संजीव कुमार हांडू ने अपने सम्बोधन में अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी विभागो ने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है तथा कुल कार्यभार में 15% से 20% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।उन्होंने विभागाध्यक्षो एवं समस्त स्टाफ की निष्ठा व्यावसायिक दक्षता और अथक प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि“जब टीमवर्क एक संस्कृति बन जाता है,तब उत्कृष्टता एक आदत बन जाती है।अस्पताल की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिंबित करते हुए डॉ हांडू ने जी+3 एवं जी+6 भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी जिनमें नई विशेषीकृत इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी।यह पहल रोगी-केद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस उद्घाटन समारोह में रेलवे मुख्यालय एवं मंडल स्तर के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें एजीएम जोगिंदर सिंह लाकड़ा पीसीएमडी डॉ.राकेश निगम डीआरएम रजनीश अग्रवाल सीएमएस डॉ.सुरेन्द्र नाथ सहित अस्पताल परिवार के चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे।




























3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k