निर्माण श्रमिकों को 2.68 करोड़ से अधिक का हितलाभ, 771 श्रमिक हुए लाभान्वित
* महात्मा गांधी पेंशन सहित पांच योजनाओं का डीबीटी से वितरण, श्रमिकों के पंजीकरण पर सरकार का जोर
लखनऊ। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित महात्मा गांधी पेंशन योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम मंगलवार को मरकरी हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने 771 श्रमिकों को कुल 2 करोड़ 68 लाख 962 रुपये की धनराशि का लाभ डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी पेंशन योजना के अंतर्गत 139 लाभार्थियों को 13.17 लाख रुपये, कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 285 लाभार्थियों को 1.56 करोड़ रुपये, मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के अंतर्गत 312 लाभार्थियों को 91.55 लाख रुपये, मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना (एफडी) के अंतर्गत 25 लाभार्थियों को 6.25 लाख रुपये तथा संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को 88 हजार रुपये का हितलाभ प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक श्रमिक का जीवन सुरक्षित, सशक्त और सम्मानजनक बने। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह दृढ़संकल्पित है और पंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने श्रमिकों से बोर्ड में पंजीकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है।
मंत्री ने अटल आवासीय विद्यालयों का उल्लेख करते हुए श्रमिकों से अपने बच्चों का नामांकन कराने का आह्वान किया और कहा कि सरकार चाहती है कि श्रमिकों के बच्चे बेहतर शिक्षा पाकर अधिकारी बनें। साथ ही हाल ही में मनरेगा के स्थान पर लाए गए नए कानून की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि इसके तहत न्यूनतम 125 दिन के रोजगार की गारंटी, समय पर मजदूरी भुगतान तथा बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम ने बताया कि प्रदेश में 8.42 करोड़ श्रमिक हैं, जिनमें 1.89 करोड़ निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं। अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर विशेष सचिव नीलेश कुमार सिंह, श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश मार्कंडेय शाही, पूजा यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक उपस्थित रहे।
1 hour and 16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k