गंगा के कटान से हुए टिले से ई रिक्शा गंगा में गिरा, महिला सहित चार घायल, मची चीख पुकार, घायल उठ कर भाग गए, नहीं सुनी किसी ने पुकार

फर्रुखाबाद l गंगा के हो रहे कटान से गुरुवार को कटरी भीमपुर ई रिक्शा पर बैठकर जा रहे एक ही परिवार के चार लोग गंगा के टीले से फिसल कर ई  रिक्शा गंगा के गहरी खाई में गिरते ही महिला सहित चार लोग घायल हुए l घायलो की चीख पुकार किसी ने नहीं सुनी बल्कि घायल उठे और घर की ओर भाग खड़े हुए आसपास के लोगों ने जब दौड़कर जाकर देखा तो घायलों में एक ही दो लोग थे बाकी सभी लोग वहां से जा चुके थे और ई रिक्शा गंगा की गहरी खाई में डूब चुका था बताते हैं कि एक ही परिवार के चार लोग कटरी भीमपुर से आ रहे थे तभी अचानक ई रिक्शा का पहिया ऊंच टीले पर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर पलटा खाकर 10 फीट गहरे गंगा में जा गिरा और उसमें सवार लोग घायल हुए हैं l
गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता का चित्र गायब,सार्वजनिक रूप से स्कूलों को नोटिस जारी
लापरवाही उजागर होने पर होंगी बड़ी कार्यवाही

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में 77 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया l ब्लॉक कमालगंज जहानगंज थाना क्षेत्र के बोहरना, समउद्दी पुर प्राथमिक विद्यालय व उससे सटे हुए सरकारी विद्यालयो में गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र ना होने पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध जताया, स्थानीय लोगों ने कहा स्कूल का देर से खुलना झंडारोहण समय से न होकर देर से होना व महापुरुषों का चित्र ना होना शिक्षक की योग्यता दर्शाता है l इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्व नाथ प्रताप सिंह ने सभी स्कूलों को सार्वजनिक रूप से नोटिस जारी किया है, उसमें पूछा गया है कि आखिर स्कूल देरी से खुलने का कारण और महापुरुषों के अपमान का कारण क्या है। बीएसए ने बताया की कारण जानने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कामचोरी करने वाले फौज की जरूरत नहीं, सरकार दे रही लाखों का बजट , आखिर कहां गए उपकरण,अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर की जाए निलंबन की कार्रवाई
फर्रुखाबाद l शासन स्वास्थ्य महकमा में चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाखों रुपए का बजट दे रहा है लेकिन इसके बावजूद भी उपकरणों की चोरी फर्जी वाउचर और नियमित अस्पताल न जाने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 72 घंटे में ऐसे कर्मचारियों और स्वास्थ्य महिमा की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए हैं l उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कामचोरी करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ अपने एवं शासन स्तर पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं l जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक के दौरान चिकित्सालयों में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की, जिलाधिकारी ने सातो विकास खंडो की रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर प्रस्तुत करने को कहा है ,जिलाधिकारी ने कहा कि कहां पर कौन से उपकरण उपलब्ध नहीं है और कोल्ड चैन कहां पर  है और काम नहीं कर रही, जिलाधिकारी ने कहा कि शमशाबाद क्षेत्र के जर्जर चिकित्सालय  के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने कहा कि तीन लोगों की समिति बनाकर निष्क्रिय कर्मचारियों को चिन्हित करने व सेवा मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करे, ऐसा न करने पर संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाए l इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन निगरानी करने और अधीनस्थों से आवश्यक डाटा प्रतिदिन प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने कहा कि निकम्मों की फौज की कोई जरूरत नहीं है ,प्रति माह एक लाख आयुष्मान कार्ड बनाएं सक्षम प्राधिकारी  इस पर ध्यान दें, अधीनस्थ अपना 100 प्रतिशत तक कार्य संपन्न नहीं हुआ प्रतिरक्षण अधिकारी व  अधीनस्थ  का कार्य भी संतोषजनक नहीं है । जिलाधिकारी ने तत्काल सुधार करने को कहा,कायमगंज में कार्य का प्रतिशत 41 प्रतिशत है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए निष्क्रिय कार्य के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को आरोप पत्र देकर निलंबित करें तभी सुधार होगा, जिलाधिकारी ने एजेंडा रूपांतरित करने के निर्देश दिए टीकाकरण में विभाग की प्रगति अच्छी है l जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को बेसिक शिक्षा विभाग व पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करके कार्य करने के निर्देश दिए ताकि एक कार्य के त्रिआयामी बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके बीएसए से कुल स्कूल व उसके बच्चे एवं उनके क्षेत्र का विवरण प्राप्त कर ले यदि कोई स्कूल मना करे तो बताएं आयुष्मान कार्ड बनने की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन 9:00 बजे होगी बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे l
अवैध शस्त्रों सहित 3 गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

फर्रुखाबाद। पुलिस ने अवैध शस्त्रों के जखीरे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी की टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोहल्ला कलाखेल निवासी तारीक खान पुत्र जुम्मा खान, मुख्तयार खान पुत्र जुम्मा खान एवं असद पुत्र अच्छे मियां को गिरफ्तार किया है l पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली कायमगंज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापा मारकर तारीक खान, मुख्तयार खान एवं असद को अवैध शस्त्रों व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। इस मौके पर कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

ट्रैक्टर बाइक की आमने सामने भिड़ंत में दो युवक की मौत

फर्रुखाबाद l अमृतपुर कस्बे के मुख्य बस अड्डे पर बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए।  बस अड्डे पर ट्रैक्टर  बांसी अड्डे की तरफ जा रहा था जिस पर मोरम लदी हुई थी। उधर सामने से कस्बा निवासी सत्यम पुत्र दिलीप शोभित पुत्र तिलकराम उर्फ पहाड़ी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक ट्रैक्टर के पहियों में उलझ गई और दोनों बाइक सवार युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और रोड पूरी तरीके से जाम हो गया। ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया।

जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। घायल युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा दिया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। इस अचानक घटी घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
पांचाल घाट पर जलज परियोजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य  के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अर्थ गंगा के माध्यम से लोगों को आजीविका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।जलज सफारी के बारे में एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जलज सफारी नाव का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसरुद्दीन,पंचायत सहायक संजय कुमार,दीपक कुमार ,गंगा प्रहरी मीना देवी, सुमित, नितिन, दिव्यम, अभिलाष, हिमांशु जलज सफारी नाविक उमेर, सलमान तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
सवर्ण आर्मी ने भरी हुंकार, यूजीसी को नहीं करेंगे स्वीकार, सैकड़ो आर्मी कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
फर्रुखाबाद। सवर्ण आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं में बुधवार को कलेक्ट पहुंचकर यूजीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है जिसमें कहा है कि सामान्य वर्ग के करोडी छात्रों एवं नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन ही नहीं बल्कि असमानता का वातावरण उत्पन्न हो रहा है l सवर्ण आर्मी के संयोजक अमित प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक इस अधिसूचना को वापस नहीं दिया जाता है सवर्ण आर्मी लोकतांत्रिक संवैधानिक एवं विधिक तरीकों से इसका विरोध करती रहेगी और अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आंदोलन भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि सवर्ण वर्ग देश के विकास प्रशासन शिक्षा उद्योग एवं राजस्व सृजन में समान वर्ग का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है इसके बावजूद भी इस प्रकार की अधिक सूचनाओं के माध्यम से सामान्य भारती अधिकारों एवं संवैधानिक संरक्षण का हनन किया जा रहा है समाज में व्यापक संतोष एवं नाराजगी उत्पन्न हो गई है उन्होंने कहा कि यदि इसको तत्काल वापस नहीं दिया गया तो इसका विरोध किया जाएगा।
गौ रक्षा दल ने लंगूरी को रस्सी मुक्त कराया, भीख मांगने वालों को लगाई फटकार
फर्रुखाबाद l पशु क्रूरता को देखकर देख कर गौ रक्षा दल के लोगों ने लंगूरी बंदर के गले में रस्सी का फंदा डालकर भीख मांगने का कार्य देखकर युवकों को फटकार लगाते हुए लंगूरी को रस्सी से मुक्त करने को कहा और इस बात की जानकारी गौ रक्षा दल ने पुलिस को दी और उसके गले में बंधी रस्सी से उसे खोलकर छोड़ दिया l

अमृतपुर-कस्बा में लंगूरी बंदर के गले में रस्सी बांधकर उससे भीख मंगवाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुए गौ रक्षा दल के युवाओं ने मौके पर पहुंचकर बंदर को बंधन मुक्त कराया। गौरक्षा दल के अनु दुबे मुकुल वाजपेई और विकल पांडे ने इस संबंध में थाना अमृतपुर को सूचना दी। उन्होंने बताया कि गोविंद नगर फर्रुखाबाद निवासी बाबू निवासी गोगा घाट और रामजी नागर निवासी राजा रायपुर, जिला शाहजहांपुर कस्बे में लंगूरी बंदर का उपयोग कर भीख मांग रहे थे।गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तीनों युवकों को मौके पर पकड़कर कड़ी चेतावनी दी और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की चेतावनी दी। इसके बाद लंगूरी बंदर को उनके कब्जे से मुक्त कर कस्बे में ही सुरक्षित छोड़ दिया गया।

घटना के बाद कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता न करने की अपील की है।
चुनाव आयोग के नोटिसों की हुई सुनवाई, उप जिला अधिकारी ने की ,तहसील में होती रही चर्चा

फर्रुखाबाद l तहसील अमृतपुर में आज चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिसों की सुनवाई को लेकर दिनभर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा ,तहसील परिसर में महिला एवं पुरुष ग्रामीणों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग अपने-अपने नोटिस और संबंधित दस्तावेजों के साथ सुनवाई के लिए उपस्थित हुए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करनपुर दत्त के नोटिसों की सुनवाई तहसीलदार शशांक सिंह द्वारा की जा रही थी।

इस दौरान संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) भी मौके पर मौजूद रहे और अभिलेखों का सत्यापन कराया गया। ग्राम उधरनपुर लीलापुर, बूथ संख्या 46 से संबंधित मामलों में बीएलओ अनुज कुमार द्वारा जारी किए गए कुल 85 नोटिसों की सुनवाई की गई। नोटिस प्राप्त करने वाले ग्रामीण निर्धारित समय पर तहसील पहुंचे और आवश्यक कागजात प्रस्तुत किए।इसके अलावा ग्राम हरसिंहपुर, बूथ संख्या 47 से जुड़े नोटिसों की सुनवाई तहसील सभागार में की गयी। यहां भी बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट करते नजर आए।

तहसील परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कई ग्रामीण अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। सुनवाई प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए थे।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी मामलों की निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सुनवाई की जा रही है। प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहसील अमृतपुर में चुनाव आयोग से जुड़े नोटिसों की सुनवाई को लेकर दिनभर प्रशासनिक गतिविधियां तेज रहीं और ग्रामीणों में भी इस प्रक्रिया को लेकर खासा उत्साह और सतर्कता देखने को मिली।
तटबंध बनाओ समिति का ऐलान 11 फरवरी को शुरू होगी पदयात्रा

फर्रुखाबाद l तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक ग्राम खुटिया में संपन्न हुई, बैठक में आए लोगों ने तटबंध बनवाने के लिए हर संभव प्रयास करने और संघर्ष करने की घोषणा की, बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 11 फरवरी से तटबंध बनाने के लिए कढ़हर से लेकर अटेना घाट तक पदयात्रा प्रारम्भ होगी बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने तुरंतकहा कि अब बहुत हो चुका है काफी समय से सरकार और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया जा रहा है कि तटबंध बनवाया जाए पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

सरकार परेशान लोगों के दुख दर्द को नहीं समझ रही है पूरा क्षेत्र प्रभावित है और तटबंध के बिना इस समस्या कोई समाधान नहीं है 11 फ़रवरी को पूरा क्षेत्र तटबंध के समर्थन में पदयात्रा में शामिल होगा, बैठक में रमेश त्रिपाठी ने कहा कि यह समस्या हम सबकी समस्या है, गांव गांव हर व्यक्ति परेशान है, पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोग चलेंगे और तटबंध बनवा कर रहेंगे, बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान अखिलेश तिवारी ने कहा कि खुटिया से पदयात्रा प्रारम्भ की घोषणा हो रही है,तो गांव का दायित्व है  सबसे बड़ी संख्या में यहां के लोग यात्रा में शामिल हो।

बैठक को संबोधित करते हुए राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि तटबंध के लिए पूरा जीजान से लग जाना है और पदयात्रा ऐसी होनी चाहिए कि इतिहास बन जाए हर गांव से पच्चास पचास लोग यात्रा में शामिल होंगे यह लक्ष्य तय किया गया है बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान योगेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि तटबंध हम सबके लिए जीवन रेखा साबित होगी इसके लिए सभी को लगना पड़ेगा,शासन को तटबंध बनवाना ही पड़ेगा, बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि तटबंध पर सारी जनता साथ है यह उत्साह और उमंग हम सबको 11 तारीख को पूरा ज्वार बनके सड़कों पर लाना है युवा जोश और अनुभवी लोग हमारी ताकत होंगे यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी l

प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शिव शंकर मिश्रा बड़े भाई कमला शंकर तिवारी ज्ञान स्वरूप पाठक देवनारायण त्रिवेदी बाबू अवस्थी ओम नारायण त्रिवेदी संजीव अग्निहोत्री विपिन तिवारी बृजेश मिश्र बृजेश अग्निहोत्री राम बिहारी वाजपेई शरद अग्निहोत्री अरुण मिश्रा सोनू सिंह जयवीर गौतम राजाराम बाथम रामानंद सक्सेना राजीव वर्मा अनूप प्रधान भानु सिंह सहित बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l