यूजीसी काले कानून को तत्काल वापस लिए जाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना और सवर्ण समाज के लोगों ने मुख्य मार्गों पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किय
फर्रुखाबाद l यूजीसी का काला कानून तत्काल वापस न लिया गया तो बच्चों के भविष्य के साथ ही साथ अभिभावकों पर इसका गहरा असर पड़ेगा,यही नहीं आने वाले समय में बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा l इस यूजीसी के काले कानून को तत्काल वापस लिए जाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना सवर्ण समाज के लोगों ने एकजुट होकर मंगलवार को ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए स्टेडियम से बाहर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है जिसमें कहा है कि यूजीसी का यह काला कानून सवर्णों को कुचलने ,संविधान का अपमान करने और राष्ट्र विभाजन की साजिश रचने वाला है । सेना के जिला अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान ने कहा कि 48 घंटे के अंदर इस क़ानून वापस ना लिया जाए । यह कानून सवर्ण समाज की हड्डियां तोड़ने का हथियार है जो ब्राह्मण क्षत्रिय वैसय जैसे राष्ट्र निर्माताओ को गुलामी की बेडिया पहनाने का अपराध है l उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज ने सदियों से भारत को ज्ञान, शौर्य और समृद्धि दी है अब यह ज़हरीला कानून हमे सड़क पर ला रहा है l बाबा साहब अंबेडकर का सपना समानता का था ना कि सवर्ण हत्या का यह कानून सामाजिक आग लगने वाला कुचक्र है हम सहन नहीं करेंगे हमारी मांग स्पष्ट है काला कानून तुरंत रद्द हो उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से अपेक्षा की है कि राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर सवर्ण समाज का लाखों में होने वाला आंदोलन संपूर्ण भारत में शुरू होगा उसे रोकने के लिए तत्काल इस कानून को वापस दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा जिला अध्यक्ष अमन दुबे, रविंद्र सिंह अभिषेक दुबे अनु दुबे संतोष दिक्षित राघवेंद्र मिश्र अनंत चतुर्वेदी अश्विनी मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष ने कहा कि UGC के नाम पर बच्चों के भविष्य पर प्रहार किया जा रहा है, और जब भविष्य पर वार हो तो हर पिता, हर माता, हर छात्र योद्धा बनता है।
यह लड़ाई किसी दल या जाति की नहीं, यह शिक्षा, सम्मान और आने वाली पीढ़ी की रक्षा की लड़ाई है।
जो अपने बच्चों को डर में नहीं, सम्मान में जीते देखना चाहता है,
वह आज घर में नहीं बैठेगा।
शब्द हमारे शस्त्र हैं
*एकता हमारी ढाल है
संविधान हमारा रणघोष
UGC वापस लो !
शिक्षा बचाओ देश बचाओ !
1 hour and 21 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1