केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक ने किया आधुनिक सुविधाओ का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा दो अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणालियो का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कदम अस्पताल के उस संकल्प को और मजबूत करता है,जिसके अन्तर्गत करुणामय देखभाल के साथ नवीनतम तकनीक को एकीकृत किया जा रहा है।इस अवसर पर दंत चिकित्सा विभाग में नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर और पैथोलॉजी विभाग में VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम का शुभारंभ किया गया।

दंत चिकित्सा विभाग-

इस अवसर पर डॉ.मंजुलता हांडू एसीएचडी (डेंटल) ने नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर के कमीशनिंग के विषय में जानकारी दी।यह डेंटल चेयर इनबिल्ट स्केलर लाइट-क्योर यूनिट माइक्रोमोटर इन्ट्रा-ओरल कैमरा, आरवीजी (RVG) तथा पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट से सुसज्जित है, जिससे त्वरित इमेजिंग एवं शीघ्र निदान संभव हो सकेगा।इसके अतिरिक्त प्रणाली में पीरियोडोन्टल लेज़र की सुविधा भी उपलब्ध है जो बायोप्सी एवं मसूड़ों के उपचार को न्यूनतम आघात एवं नगण्य रक्तस्राव के साथ संभव बनाती है, जिससे रोगियो के आराम और उपचार परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होगा।

पैथोलॉजी विभाग-

एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में डॉ.उषा एस.पी. यादव एसीएचडी माइक्रोबायोलॉजी ने VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिससे केंद्रीय अस्पताल एनसीआर में त्वरित सूक्ष्मजीव निदान के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है।अपने सम्बोधन में उन्होंने पहचान एवं एंटीबायोटिक ससेप्टिबिलिटी टेस्टिंग (ID/AST) के नैदानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आधुनिक माइक्रोबायोलॉजी की आधारशिला बताया।उन्होंने स्पष्ट किया कि VITEK® 2 कॉम्पैक्ट जैसे स्वचालित सिस्टम उन्नत कलरिमीट्रिक एवं टर्बिडीमेट्रिक तकनीको का उपयोग कर बैक्टीरिया एवं फंगल रोगजनको की सटीक पहचान तथा लक्षित एंटीबायोटिक संवेदनशीलता परिणाम कुछ ही घन्टों में उपलब्ध कराते है जो दवा-प्रतिरोधी संक्रमणो से निपटने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर डॉ.संजीव कुमार हांडू ने अपने सम्बोधन में अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी विभागो ने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है तथा कुल कार्यभार में 15% से 20% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।उन्होंने विभागाध्यक्षो एवं समस्त स्टाफ की निष्ठा व्यावसायिक दक्षता और अथक प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि“जब टीमवर्क एक संस्कृति बन जाता है,तब उत्कृष्टता एक आदत बन जाती है।अस्पताल की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिंबित करते हुए डॉ हांडू ने जी+3 एवं जी+6 भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी जिनमें नई विशेषीकृत इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी।यह पहल रोगी-केद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस उद्घाटन समारोह में रेलवे मुख्यालय एवं मंडल स्तर के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें एजीएम जोगिंदर सिंह लाकड़ा पीसीएमडी डॉ.राकेश निगम डीआरएम रजनीश अग्रवाल सीएमएस डॉ.सुरेन्द्र नाथ सहित अस्पताल परिवार के चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे।

ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत नाबालिग बच्ची को सुरक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन को सौपा गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े हुए बच्चो को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चो के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चों से संबंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अन्तर्गत 334 लड़को 153 लड़कियो सहित कुल 487 बच्चो को सुरक्षित बचाया गया।इसी क्रम में दिनांक 27.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया।माघ मेला बंदोबस्त के दौरान प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर बीट इंचार्ज उपनिरीक्षक डब्लू.कुमार (08 बटालियन/डी कम्पनी) को लगभग 12:35 बजे स्कूल ड्रेस पहने एक नाबालिग बच्ची अकेली एवं रोती हुई अवस्था में मिली।सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम निवासी थाना कोखराज जिला कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश)बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर अपने माता-पिता को छोड़कर चली आई है।नाबालिग बच्ची को सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज लाया गया।तत्पश्चात रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के उपनिरीक्षक गौरव द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के केस वर्कर को सूचित किया गया।सूचना पर प्रयागराज चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पहुँचे।तत्पश्चात बच्ची को विधिवत अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज को सुपुर्द किया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि यदि किसी नाबालिग बच्चे को अकेले असहाय या संदिग्ध अवस्था में देखे तो तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे जिससे समय रहते उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।

देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर

पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।

वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने लोगो की सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम में सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियाद में पार्षदो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 27 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को भी सुना गया।

इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण जनसुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी जनसुनवाई में आई शिकायते पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियो की सुरक्षा की जानकारी ली साफ- सफाई तथा जाम नालियो जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगण के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी ।

इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओं पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्ग प्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण का आदेश कर्मचारियो को दिया।

9 वर्षीय आयुष को मिली नई जिन्दगी एसआरएन अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी सफल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एसआरएन अस्पताल  चिकित्सको ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर 9 वर्षीय बालक आयुष को नई जिन्दगी दी है।आयुष पिछले एक वर्ष से चेहरे के बाएं हिस्से में सूजन और दर्द से पीड़ित था।25 दिसम्बर 2025 को उसे कैंसर सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया जहां जांच में बाएं जबड़े (मैंडिबल)में एमेलोब्लास्टोमा नामक दुर्लभ ट्यूमर की पुष्टि हुई।यह बीमारी बच्चो में अत्यन्त दुर्लभ मानी जाती है।29 दिसम्बर को प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं उप-प्राचार्य(वाइस प्रिंसिपल) डॉ मोहित जैन और कैंसर सर्जन डॉ.राजुल अभिषेक के नेतृत्व में लगभग आठ घंटे तक चली सर्जरी में बाएं जबड़े को निकालकर पैर की हड्डी (फिबुला)से जबड़े का सफल पुनर्निर्माण किया गया।

डॉ. राजुल अभिषेक ने बताया यह सर्जरी बच्चो में विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होती है।हमारा उद्देश्य केवल ट्यूमर को पूरी तरह निकालना ही नही बल्कि बच्चे के चेहरे की बनावट चबाने और बोलने की क्षमता को भी सुरक्षित रखना माइक्रोवैस्कुलर तकनीक से की गई इस सर्जरी के बाद आयुष तेजी से स्वस्थ हुआ और 6 जनवरी 2026 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल प्रशासन ने सर्जिकल एनेस्थीसिया नर्सिग एवं पुनर्वास टीम के समन्वित प्रयासो की सराहना की।क्या होता है।एमेलोब्लास्टोमा जबड़े की हड्डी में होने वाला एक दुर्लभ ट्यूमर है,जो अधिकतर निचले जबड़े को प्रभावित करता है।यह धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन समय पर इलाज न हो तो चेहरे की बनावट बिगाड़ सकता है और चबाने-बोलने में दिक्कत पैदा कर सकता है

।मुख्य लक्षण:
•चेहरे या जबड़े में सूजन
•लम्बे समय तक बना रहने वाला दर्द
•चेहरे की असमानता इलाज:
•सर्जरी मुख्य उपचार
• जरूरत पड़ने पर जबड़े का पुनर्निर्माण

डॉ.राजुल अभिषेक ने सलाह देते हुए कहाकि चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में बनी रहने वाली गांठ या सूजन की अनदेखी न करे समय रहते जांच कराना बेहद जरूरी है।
इलाहाबाद भाकपा माले के कार्यकर्ता बुलडोजर राज के खिलाफ मिर्जापुर में होंगे इकठ्ठा,करेंगे विशाल प्रतिरोध सभा

भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव मिर्जापुर सचिव जिला भारती तथा आदिवासियों की गिरफ्तारी के खिलाफ होगी बड़ी जन सभा

प्रयागराज। भाकपा माले इलाहाबाद के सदस्य उत्तर प्रदेश में दलित गरीब और आदिवासियों के घरों पर चल रहे बुलडोजर के खिलाफ मिर्जापुर में एकजुट होकर विशाल प्रतिरोध सभा का आयोजन 28 जनवरी यानी कल करने जा रहे हैं। सैकड़ो की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता इलाहाबाद से सैकड़ो की संख्या में मिर्जापुर में होने वाली विशाल जनसभा में शामिल होंगे। पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा का बुलडोजर दलितों और आदिवासियों के घरों और उनकी फसलों पर चल रहा है तथा सैकड़ो वर्षों से जंगलों में रह रहे लोगों को उजाड़ा जा रहा है।

इसके खिलाफ लड़ाई में भाजपा की पुलिस द्वारा भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव तथा मिर्जापुर की सचिव जिला भारती समेत दर्जनों दलित आदिवासियों को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया। इसी दमन के खिलाफ यह प्रतिरोध सभा आयोजित की जा रही है। इस प्रतिरोध सभा का मकसद पूरे प्रदेश में चल रहे बुलडोजर पर रोक लगाना तथा लोगों के घर और जमीन की गारंटी करने की मांग को आगे बढ़ाना और आंदोलन तेज करना हैं। इस विशाल सभा को संबोधित करने के लिए भाकपा माले के महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य समेत नेता शामिल रहेंगे।

इंकलाब जिंदाबाद ,भारत माता के जयकारे के साथ गूंज उठा सम्पूर्ण पुराना शहर

प्रयागराज प्रयागराज 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज की समस्त इकाइयों के पदाधिकारीयों और शाहगंज सर्व व्यापार मंडल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की संबद्ध बाज़ारों के व्यापारिओं, भद्र महिला व्यापारीयों, समाज सेवक, सेविकाओं, गणमान्य जनसमूह अपने व्यापारी नेतृत्व की अगुआई मे भारी जन समूह के साथ शाहगंज की व्यस्त गलियों से गुजरता हुआ ढ़ोल नगाड़े गाज़े बाज़े के साथ वन्देमातरम भारत माता की जय व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाता हुए जोन्सनगंज, घंटाघर के ऐतिहासिक चौराहों पर पंहुचा।

जिला अध्यक्ष लालू मित्तल नें बताया जोन्सनगंज इलाके मे पूरी भव्यता के साथ हॉटेल गंगे के सामने व्यापार मंडल द्वारा तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता नें काशी प्रान्त के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व किया, प्रयागराज जिले के अध्यक्ष लालू मित्तल,महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल जिला महिला अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ,महानगर महिला अध्यक्ष अपूर्वा चंद्रा, जिला युवा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल , गंगापार फाफामऊ अध्यक्ष अजय जायसवाल , समाज़सेविका महिला व्यापारी काज़ल कैथवास , रघुनाथ द्विवेदी, उषा रानी केसरवानी, सरिता , मीनू गुप्ता, नटवरलाल भारतीय सहित सभी नें राष्ट्र के नाम एक एक बाती प्रज्ज्वललित किया। सभी नें सामूहिक राष्ट्रगान करते हुए ध्वजारोहण किया गया।

महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने बताया शाहगंज कर व्यापार मंडल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे तिरंगा व्यापार मंडल की पुरानी परंपरा अनुसार सदा ही फहराता आया है। अध्यक्ष द्वारा सभी को समर्पित करते हुए प्राचीन शिव मंदिर पूजन वैष्णो मार्केट मंदिर पूजन उपरांत कार्यक्रम आरंभ किया जाता है। व्यस्त चौक इलाके में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की समस्त जिला, महानगर इकाईयों द्वारा शाहगंज सर्व व्यापार मंडल की मेज़बानी मे साथ संयुक्त हो कर वृहद सामूहिक गणतंत्र दिवस मनाए जाने का अवसर अविस्मरणीय बन गया। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री संदीप बंसल प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल नें फोन करके प्रयागराज के सभी व्यापारीयों उद्योगपतियों को इसी प्रकार से देश के प्रति व्यापारी एकता के सन्देश और स्वदेशी की मुहीम और तेज़ करने का पुरजोशी से आह्वान किया।

इस अवसर पर विपिन गुप्ता लालू मित्तल अनिमेष अग्रवाल द्वारा जिला और महानगर के पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। अजय जायसवाल अध्यक्ष गंगापार फाफामऊ कपिल जी आशीष केसरवानी और मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष जिला युवा अपनी अपनी तेज़ तर्रार टीम के साथ समस्त कार्यक्रम मे ऊर्जा वान बने रहे।

कार्यक्रम मे जिला टीम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अवस्थी, जिला महिला टीम महानगर टीम महेंद्र चौरसिया खलीउद्दीन उस्मानी, पवन-पूरन केवलानी, अभिनव अंतस अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, अलफु, पंडित जी, श्याम साहू, दिलीप वर्मा, साहू ब्रदर्स, अभिषेक जायसवाल विवेक खन्ना नाइस टेलर, ज़ीशान, वसीम शमीम अनीस अनुल हसन मो यासीन मो मूसा सतीश जायसवाल अजय - संजय अग्रवाल अशोक जैन आशीष गुप्ता विनय -सुदर्शन सिंह राठौर कमल गुलाटी रवि गुप्ता सुनील भारत नेता मनोज गुप्ता ॐ प्रकाश राजकुमार केसरवानी उमाशंकर केसरी सीताराम - अशोक अनिल बब्लू चौरसिया राजू अजय शर्मा आदि भारी संख्या मे व्यापारी उपस्थित रहे।

वन टीम–वन मिशन के तहत सैन्य व सिविल चिकित्सा संस्थानों का संयुक्त आपदा अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आपदा की स्थिति में त्वरित समन्वित और प्रभावी चिकित्सा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से Military Hospital Prayagraj,SRN Hospital एवं Motilal Nehru Medical College के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक व्यापक डिजास्टर मैनेजमेन्ट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास SRN अस्पताल स्थित CBRNE एवं डिजास्टर वार्ड में सम्पन्न हुआ।वन टीम–वन मिशन:निर्बाध सिविल-मिलिट्री समन्वय से जीवन रक्षा”थीम पर आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य एवं नागरिक चिकित्सा तंत्र के बीच आपसी तालमेल को और अधिक सुदृढ़ करना था।कार्यक्रम में मिलिट्री हॉस्पिटल प्रयागराज के कमान्डेन्ट एवं उनके साथ आए प्रतिनिधि मण्डल की गरिमामयी उपस्थिति रही।एसआरएन अस्पताल एवं एमएलएन मेडिकल कॉलेज की ओर से प्राचार्य डॉ.वी.के. पाण्डेय डॉ. नीलम सिंह डॉ.(मेजर) जितेन्द्र शुक्ला डॉ.आलोक सिंह डॉ.आर.के.तिवारी एवं डॉ. मुक्तेश सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सक रेजिडेंट डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल कर्मी अभ्यास में सम्मिलित रहे।मॉक ड्रिल के दौरान मास कैजुअल्टी ट्रायेज आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल संसाधनो की त्वरित तैनाती अंतर-एजेंसी संचार तथा समन्वित मरीज प्रबन्धन जैसी अहम प्रक्रियाओ का व्यावहारिक परीक्षण किया गया।विशेष रूप से रेजिडेंट डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की सक्रिय भागीदारी ने फील्ड- लेवल तैयारियो को मजबूती प्रदान की।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.वी.के.पाण्डेय ने कहा कि आपदा जैसी परिस्थितियो से निपटने के लिए ऐसे संयुक्त अभ्यास अत्यंत आवश्यक है।इससे सभी स्तरों पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियो की भूमिका स्पष्ट होती है और टीम भावना को बल मिलता है।वही डॉ.(मेजर)जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि सैन्य और नागरिक चिकित्सा संस्थानो के बीच इस प्रकार का समन्वय वास्तविक आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम करने में निर्णायक भूमिका निभाता है। नियमित मॉक ड्रिल से प्रतिक्रिया समय और उपचार क्षमता दोनो में उल्लेखनीय सुधार होता है।

77वें गणतंत्र दिवस–2026 के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं पदक-प्रशस्ति चिह्न वितरण समारोह का गरिमामय आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चतुर्थ वाहिनी पीएसी में सेनानायक महोदय सर्वेश कुमार मिश्र(आईपीएस) द्वारा सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर गार्ड में विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मियों को राष्ट्र के प्रति निष्ठा अनुशासन एवं कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई गई।इसके पश्चात उत्कृष्ट सेवाओं हेतु मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त अधिकारी कर्मचारियो को सेनानायक द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के क्रम में तत्पश्चात वंदे मातरम्’ का भावपूर्ण वादन किया गया जिसके उपरांत राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन सम्पन्न कराया गया।

अंत में सेनानायक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियो को मिष्ठान एवं लड्डू वितरण कर कार्यक्रम का गरिमामय समापन किया गया।कार्यक्रम में सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक सहायक सेनानायक द्वितीय राजकुमार सिंह यादव सहायक सेनानायक तृतीय ज्योत्सना मिश्रा सहायक सेनानायक (एसएसएफ)प्रथम प्रेम प्रकाश यादव सहायक सेनानायक द्वितीय उमेश कुमार पाण्डेय कासो चित्रकूट एयरपोर्ट मनीष यादव सहित वाहिनी के अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारीगण प्रशिक्षु आरक्षी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश-प्रो.सत्यकाम
शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

मुक्त विश्वविद्यालय में मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम. रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश रहा है।आध्यात्मिक साहित्यिक पौराणिक ऐतिहासिक राजनीतिक तथा सांस्कृतिक विरासत इस प्रदेश की थाती है।देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है।उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद गुब्बारे हवा में उड़ाने के उपरान्त व्यक्त किए।शनिवार को सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो.सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से इस देश के केन्द्र में रहा है।देश के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है।उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ाने में जो योगदान दे रहे हैं उससे यह प्रदेश नि:सन्देह अग्रणी प्रदेशो में शुमार रहेगा।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग की सराहना की।कुलपति ने समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर उनकी कृतियांको सराहा।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।शुरुआत में कुलपति प्रो सत्यकाम ने सरस्वती राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन तथा अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अटल प्रेक्षागृह के प्रांगण में आँचल अग्रवाल द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही।इस अवसर पर प्रयागराज की विरासत शीर्षक से पोस्टर प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टरो की सराहना की गयी।जिसमें प्रयागराज के पौराणिक महत्व को दिखाया गया।उत्तर प्रदेश आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार टीमो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमो में उत्तर प्रदेश के वस्त्र उद्योग का भी प्रदर्शन किया गया।जिसकी विशेष चर्चा रही। समारोह का मुख्य आकर्षण अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहा।जिसमें उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से कृति श्रीवास्तव एवम उनकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित लोकगीत एवम लोकनृत्य का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात श्री दिनेश यादव एवं टीम द्वारा बिरहा लोकगायन से श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कुलपति  द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी एवं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों श्रीमती आंचल अग्रवाल.श्रेष्ठ पाण्डेय.डॉ तूबा फात्मा.शिवा मिश्रा नेहा त्रिपाठी एवं संजय सिंह को प्रमाण पत्र एवम मोमेन्टो प्रदान किया गया।इससे पूर्व प्रारम्भ में अटल प्रेक्षागृह के समीप राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे  कुलपति प्रो.सत्यकाम उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने मतदाता शपथ दिलायी।